मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डियर BJP! ये रैली तो चुनावी झांकी है पर सावधान-कोरोना अभी बाकी है

डियर BJP! ये रैली तो चुनावी झांकी है पर सावधान-कोरोना अभी बाकी है

रैली में गृहमंत्री अमित शाह एक रथनुमा वाहन पर सवार हैं-चेहरे से मास्क गायब है. सामने है महामारी में हजारों की भीड़

अभय कुमार सिंह
नजरिया
Published:
Amit Shah West Bengal Rally:  डियर BJP! ये रैली तो चुनावी झांकी है पर सावधान-कोरोना अभी बाकी है
i
Amit Shah West Bengal Rally: डियर BJP! ये रैली तो चुनावी झांकी है पर सावधान-कोरोना अभी बाकी है
null

advertisement

''दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, आपको मास्क से परेशानी लगे, मन करे उसे उतार दें तो पल भर के लिए उन डॉक्टर्स के बारे में सोचिए.उन नर्सों का सोचिए जो कोरोना वॉरियर्स हैं''- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं दुनियाभर के नेता ऐसी सलाह दे रहे हैं. जबतक वैक्सीन नहीं है तब तक मास्क और बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है. अमेरिका में तो 'थैंक्स गिविंग डे' पर भी परिवार के ही 10 से ज्यादा लोगों को शामिल नहीं होने की सलाह दी गई थी. लेकिन ये सब सलाह-निर्देश 'आम जिंदगी' के लिए हैं. 'खास जिंदगी' का उदाहरण जानते हैं, ये वीडियो देखिए-

जगह-बोलपुर, पश्चिम बंगाल, तारीख- 20 दिसंबर: वीडियो के साथ ही साथ वो हेडलाइन भी याद करिएगा- जिसमें अभी 24 घंटे पहले ही बताया गया था कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले 1 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. ये चुनावी रैली है सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की. रैली में गृहमंत्री अमित शाह एक रथनुमा वाहन पर सवार हैं, भारी भीड़ है- चेहरे से मास्क गायब है, बिना दो गज की दूरी बनाए बंगाल बीजेपी के दिलीप घोष खड़ें हैं- उनके चेहरे से भी मास्क गायब है. लेकिन ये लोग तो केंद्रीय मंत्री या सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी हैं. इनके पास कोरोना या किसी भी दूसरी बड़ी बीमारी के लिए अच्छे अस्पताल की व्यवस्था होगी, वैक्सीन भी आएगी तो ये हासिल करने वालों की कतार में सबसे आगे होंगे.

पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली (20 दिसंबर)(फोटो: ट्विटर/BJP)

रथ से नीचे नजर दौड़ाइए...

अब रैली में रथनुमा गाड़ी से नीचे नजर दौड़ाइए- हजारों-हजार की संख्या में कार्यकर्ता, फैंस 'भारत माता की जय' समेत दूसरे नारे लगाते हुए, कैमरे की जद में आने की कोशिश में हाथ हिलाते हुए, एक दूसरे के ऊपर चढ़ जाने वाली भीड़ में चल रहे हैं. 'दो गज की दूरी और मास्क' दोनों ही कहीं दूर बैठकर ये नजारा देख रहे होंगे और कबीर दास की लिखी हुई पंक्तियां दोहरा रहे होंगे- 'साधो रे ये....'

पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली (20 दिसंबर)(फोटो: ट्विटर/BJP)

इतना ही नहीं है, वीडियो में साइड की दुकानों और छतों को तो देखिए- 'अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए कोरोना वायरस को ठेंगा दिखाती हुई शक्लें दिख जाएंगी.'

दुनियाभर के नेता लाइव टीवी पर वैक्सीन लगवा रहे हैं, हम...

अब आप ये भी सोच सकते हैं कि 'चुनावों में तो ये सब चलता है', 'क्या बड़ी बात है', 'दूसरी पार्टियों के नेता भी तो करते हैं'. इन सारे सवालों को याद करते हुए किसी करीबी शख्स जो कोरोना से पीड़ित हुआ हो उसकी शक्ल याद करिए और फिर सोचिए जब दुनिया एक ऐसे रास्ते पर खड़ी है जहां जिंदगी और मौत के बीच में मास्क, बचाव और वैक्सीन हैं. साथ ही दुनिया के दिग्गज नेता वैक्सीन लगवाने का लाइव टेलीकास्ट करवा रहे हैं कि वैक्सीन में भरोसा बढ़े, बीमारी से लड़ा जा सके. ऐसे वक्त में हम अपनी 'लाइव टीवी न्यूज' में ये भीड़ दिखा रहे हैं?

वो भी गृहमंत्री की रैली की भीड़, वो मंत्रालय जो कोरोना वायरस से जुड़े दिशा निर्देश जारी करता है, वो मंत्रालय जो लॉकडाउन लगे या न लगे तय करता है और किसी राज्य में संक्रमण की स्थिति हावी होने पर दखल देकर जरूरी उपाय करता है. उस मंत्रालय के मुखिया की रैली में ऐसी भीड़ आना और उसे नजरंदाज कर देना अपने आप में सवाल है.

पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली (20 दिसंबर)(फोटो: ट्विटर/BJP)

चुनावी कैंपेन में कहां चला जाता है कोरोना का डर?

इस ऐतिहासिक रोड शो में मैं उपस्थित भाइयों और बहनों को मैं नमस्कार करता हूं और बीजेपी की तरफ से आप सभी का आभार भी व्यक्त करता हूं. बीजेपी का अध्यक्ष रहते हुए मैंने बहुत सारे रोड शो देखे परंतु आज जैसा रोड शो मैंने अपनी जिंदगी में आज तक नहीं देखा.
अमित शाह

गहमंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि ऐसी रैली तो उन्होंने देखी ही नहीं है. पश्चिम बंगाल चुनाव में कुछ ही महीन हैं. इससे पहले बिहार चुनाव हमने देखा है. ऐसी ही भारी भीड़ बिहार की चुनावी रैलियों में भी देखी जाती थी. उस वक्त भी तमाम हेल्थ एक्सपर्ट कहते थे कि रैलियों में इस तरह की लापरवाही से कोरोना वायरस तेजी से बढ़ सकता है. पार्टियों की जिम्मेदारी है कि कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस से जुड़े नियम-कानून बताएं. लेकिन बिहार चुनाव खत्म हुआ तो पश्चिम बंगाल का चुनावी कैंपेन शुरू हो गया है, रैलियों में उमड़ रही ऐसी भीड़ से नेता उत्साह में दिख रहे हैं.

एक और बात है कि ऐसी रैलियों की तस्वीरों के बाद आपको अचानक मंत्रियों, नेताओं, VIP’S की ऐसी तस्वीर भी मिल जाएगी कि वो किसी कार्यकर्म में भारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैठे हुए हैं. अचानक वैसे कार्यक्रम में इन्हें कोरोना का डर क्यों सताने लगता है. या फिर बात ये है कि हर इंसान की जान की कीमत अलग-अलग है? ये हम नहीं बता सकते, अपने पब्लिक और प्राइवेट कार्यक्रम में अलग-अलग व्यवहार करने वाले नेता-मंत्री-VIP ही बता सकते हैं.

आखिर में रस्मी तौर पर आपको कोरोना वायरस से जुड़े भारत के आंकड़े गिना देते हैं- कुल केस- करीब 1 करोड़ 31 हजार, कुल मौतें- करीब 1 लाख 45 हजार.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT