मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 केजरीवाल Vs अमित शाह: BJP ने दिल्ली में AAP को वॉकओवर दे दिया?  

केजरीवाल Vs अमित शाह: BJP ने दिल्ली में AAP को वॉकओवर दे दिया?  

शाह निश्चित रूप से बैकफुट पर हैं क्योंकि केजरीवाल ने उनके सभी सवालों का जवाब बहुत धारदार ढंग से दिया है

आरती जेरथ
नजरिया
Published:
अमित शाह दिल्लीवासियों के बीच कोई लोकप्रिय नेता नहीं हैं.
i
अमित शाह दिल्लीवासियों के बीच कोई लोकप्रिय नेता नहीं हैं.
(फोटो: क्विंट)

advertisement

बीजेपी ने दिल्ली की चुनावी लड़ाई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपने मुख्य प्रचारक के रूप में उतारकर एक अप्रत्याशित मोड़ ला दिया है. दिल्ली के मतदाता नरेंद्र मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल के बीच टकराव के एक और दौर की प्रतीक्षा कर रहे थे. खासकर तब जब मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में केजरीवाल को इतने बड़े अंतर से पीछे छोड़ा था.

इसके बजाय शाह और केजरीवाल का आमना-सामना हुआ है. एक भावी मुख्यमंत्री की तरह प्रचार करते गृह मंत्री शाह सीसीटीवी कैमरे, सार्वजनिक वाईफाई हॉटस्पॉट, मुफ्त मोबाइल चार्जिंग, दिल्ली की सड़कों पर बसों की संख्या जैसे कई मुद्दों पर आप नेता के साथ बहस कर रहे हैं.

केजरीवाल ने एक वीडियो में मुद्दा-दर-मुद्दा खंडन करते हुए पूछा “क्या यह देश के गृह मंत्री के लिए ठीक है?”

अमित शाह दिल्लीवासियों के बीच कोई लोकप्रिय नेता नहीं हैं.

दिल्ली चुनाव नियंत्रण के लिए केंद्र और स्थानीय के बीच लड़ाई है.

स्वयं पीछे हटकर और शाह को चुनावी अभियान में आगे करके मोदी यह मानते दिख रहे हैं कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी हार रही है.

जिस तरह शाह शहर में चारों ओर घूम रहे हैं. हर दिन कम से कम दो रैलियों को संबोधित करते हैं. कभी-कभी पदयात्रा करते हैं और यहां तक कि अनौपचारिक बातचीत के लिए एक पार्टी कार्यकर्ता के निवास पर दोपहर के भोजन के लिए ठहरते हैं. उससे बीजेपी की रणनीति में बदलाव साफ दिखता है. नामांकन खत्म होने के एक दिन बाद शाह सड़क पर उतरे और अब तक रुके नहीं हैं.

क्या शाह की 'वोट बटोरने' की साख है?

मोदी की जगह शाह को दिल्ली में बड़े स्तर पर उतारने के फैसले ने कुछ नाराजगी और सवाल भी खड़े कर दिए हैं. क्या उनके पास वास्तव में राजधानी में बीजेपी के लिए वोट बटोरने वाली साख है?
शाह दिल्ली के निवासियों के बीच लोकप्रिय नेता नहीं है. दिल्लीवासी उन्हें केवल टेलीविजन और सोशल मीडिया के माध्यम से पहले बीजेपी अध्यक्ष और अब गृह मंत्री के रूप में जानते हैं.
इसके विपरीत मोदी 2014 से राजनीतिक परिदृश्य पर हावी हैं और आज भी एक बड़ा आकर्षण और भीड़-खींचने वाले हैं.

वास्तव में शाह को दिल्ली पुलिस के चेहरे के रूप में देखा जाता है. गृह मंत्री के रूप में वह दिल्ली में कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हैं और उन्हें एक सुपर पुलिस कमिश्नर माना जाता है. 

क्या बीजेपी 2015 की गलती दोहरा रही है?

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाल के हफ्तों में दिल्ली पुलिस की बदनामी हुई है. इसका कारण जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में की गई दबंगई और लाइब्रेरी में पढ़ने वाले मासूम छात्रों की पिटाई और फिर जेएनयू में नकाबपोश असामाजिक तत्त्वों के एक गिरोह के घुसकर तोड़फोड़ करने और छात्रों और प्रोफेसरों के साथ मारपीट पर कोई कार्रवाई नहीं करना है.

इन परिस्थितियों में भक्तों तक को भी दिल्ली पुलिस का बचाव करना मुश्किल हो गया है.
दिल्ली में मतदाता सोच रहे हैं कि क्या बीजेपी पांच साल बाद 2015 की गलती को दोहरा रही है.

राजधानी में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जब तक सर्वेक्षण और जमीनी रिपोर्टों के माध्यम से आम आदमी पार्टी के जीतने की संभावना का पता नहीं चला था तब तक बीजेपी का नेतृत्व मोदी के संभालने की उम्मीद थी. 

वोटरों का मन स्पष्ट रूप से “ऊपर मोदी, नीचे केजरीवाल” का था. दूसरे शब्दों में केंद्र में मोदी और राज्य में केजरीवाल. इसके बाद बीजेपी ने जल्दबाजी में रणनीति बदल दी और किरण बेदी को अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में आगे कर दिया. यह एक अंतिम क्षण का निर्णय था और विनाशकारी था. जहां भी वे गईं, हर जगह उन्होंने अपने अहंकारी तरीकों और राजनीतिक समझ के अभाव से न केवल बीजेपी कार्यकर्ताओं को नाराज किया बल्कि मतदाताओं को भी दूर कर दिया.

बीजेपी के लोगों का मानना है कि दिल्ली जो एक समय बीजेपी का गढ़ हुआ करती थी, वहां पार्टी के पतन के करीब पहुंचने के प्रमुख कारणों में किरण बेदी भी एक थीं. बीजेपी ने दिल्ली की 70 सीटों में से सिर्फ तीन सीटें जीतीं, जबकि AAP 67 सीटों के साथ भारी बहुमत से विजयी हुई.

बेशक बेदी के विपरीत शाह निश्चित रूप से बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के आधिकारिक उम्मीदवार नहीं हैं, लेकिन जिस तरह केंद्रीय गृह मंत्री होने के कारण वह दिल्ली के सुपर कॉप हैं, उसी कारण से वे दिल्ली के सुपर मुख्यमंत्री भी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नियंत्रण के लिए लोकल और केंद्र के बीच लड़ाई

दिल्ली एक पूर्ण राज्य नहीं है और कानून व्यवस्था, भूमि, पुलिस और सेवाओं जैसे प्रमुख विषय केंद्र सरकार, यानी गृह मंत्रालय के दायरे में आते हैं. केजरीवाल ने राज्य और केंद्र के बीच शक्तियों के स्पष्ट विभाजन के लिए कड़ा संघर्ष किया है, बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री के गृह मंत्रालय की कठपुतली से ज्यादा कुछ होने की उम्मीद नहीं है. दूसरे शब्दों में शाह दिल्ली चलाएंगे.

तो कुछ मायनों में तो ये सही है कि शाह को केजरीवाल से सीधी टक्कर लेनी चाहिए. यह स्थानीय और केंद्र के बीच नियंत्रण की लड़ाई है, फिर भी खुद को पीछे हटाकर और शाह को चुनाव अभियान में आगे करके मोदी यह स्वीकार करते हुए प्रतीत होते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी हार मान चुकी है.

2015 में उन्होंने राजधानी में चार रैलियों को संबोधित किया था. अब तक उन्होंने केवल एक सार्वजनिक सभा की है. दिल्ली के चुनाव की तारीख की घोषणा से बहुत पहले उनकी रैली झारखंड विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद हुई थी, जिसे बीजेपी बुरी तरह से हार गई थी.

वह दूसरी सभाओं को भी संबोधित कर सकते हैं लेकिन इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि क्या वह दिल्ली के लिए अपनी छवि को जोखिम में डालने के लिए तैयार हैं भी या नहीं.

अब सवाल उठता है क्या बीजेपी ने जाने-अनजाने केजरीवाल और आप को दिल्ली में वॉकओवर दे दिया है? क्या शाह 2015 में किरण बेदी की तरह बलि का बकरा बने हैं और पार्टी की हार का जिम्मा खुद पर लेकर मोदी को बचाने का काम करने जा रहे हैं?

शाह निश्चित रूप से बैकफुट पर हैं क्योंकि केजरीवाल ने उनके सभी सवालों का जवाब बहुत धारदार ढंग से दिया है. यही वजह है कि शाह के अभियान ने एक सांप्रदायिक रुख अपना लिया है. शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन उनका मुख्य मुद्दा बन गया है. बीजेपी के प्रचारक '' देशद्रोहियों को गोली मारने'' और ध्रुवीकरण पैदा करने वाले दूसरे नारे लगा रहे हैं.

केजरीवाल ने इस सांप्रदायिक जाल में फंसने से सावधानी से इंकार कर दिया है और अपने विकास के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ऐसे में मतदान का दिन निकट आने पर शाह और बीजेपी सांप्रदायिकता के मुद्दे पर और मुखर हो सकती है.

बीजेपी की रणनीति से आप के भीतर भ्रम भी पैदा हो रहा है. चुनाव की शुरुआत में AAP का आकलन था कि केजरीवाल सरकार के अच्छे शासन के रिकॉर्ड और बीजेपी के खराब उम्मीदवारों चयन के कारण वह लगभग 60 सीटें जीतेगी.

शाह राष्ट्रीय, स्थानीय और ध्रुवीकरण के मुद्दों के एक मिश्रण के साथ एक भ्रमित प्रचार अभियान के साथ मैदान में उतरे हैं.

AAP कार्यकर्ता मजाक करने लगे हैं कि उनकी सीटें अब 65 से 70 के बीच चली गई हैं! कोई आश्चर्य नहीं इस शाह-केजरीवाल के संघर्ष में कांग्रेस का कोई नाम लेने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चाट सेंटर: दिल्ली वालों का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT