ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली चाट सेंटर: दिल्ली वालों का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? 

सर्वे में देखा गया कि 28 फीसदी लोगों ने उन आर्थिक मुद्दों को तवज्जो दी, जिनका सामना देश फिलहाल कर रहा है

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में चुनाव चल रहे हैं. दिल्ली की जनता 8 फरवरी को वोट डालने वाली है. लेकिन जब दिल्ली के लोग ईवीएम पर बटन दबा रहे होंगे तब वो कौन सा मुद्दा है जो उनके वोट डालने के फैसले को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा.

दिल्ली के मतदाताओं का मानना है कि इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा विकास और आर्थिक स्थिति का होना वाला है. यह बात आईएएनएस-सीवोटर सर्वे में सामने आई है. सर्वे में शामिल 58.1 फीसदी लोगों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनावों में सबसे जरूरी मुद्दा विकास को लेकर होगा.

सर्वे में देखा गया कि 28 फीसदी लोगों ने उन आर्थिक मुद्दों को तवज्जो दी, जिनका सामना देश फिलहाल कर रहा है. वहीं 8.1 फीसदी लोगों ने सुरक्षा मुद्दों और 5.8 फीसदी लोगों ने अन्य मुद्दों के लिए अपनी सहमति जताई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×