मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भीमा कोरेगांव: देशद्रोह का मुकदमा झेल रहे पादरी की चर्च को सलाह

भीमा कोरेगांव: देशद्रोह का मुकदमा झेल रहे पादरी की चर्च को सलाह

ईसाई संगठनों,मिशनरियों पर धर्मांतरण कराने के आरोप लगे और एक बालगृह में बच्चों को बेचने की घटना के बाद गिरफ्तारी हुई

हृदयेश जोशी
नजरिया
Updated:
फोटो: क्विंट 
i
null
फोटो: क्विंट 

advertisement

पुलिस ने भले ही रांची के ईसाई पादरी स्टेन स्वामी के ऊपर पत्थलगड़ी आंदोलन के बाद देशद्रोह का मुकदमा किया हो और उनके घर पर भीमा कोरेगांव हिंसा में षड्यंत्र करने के शक में छापे मारे हों, लेकिन पुलिस की कम से कम एक कार्रवाई को स्टेन स्वामी भी चर्च के लिये सुधरने का मौका मानते हैं.

स्टेन स्वामी खुद चर्च का हिस्सा हैं, लेकिन वह विदेशी फन्डिंग को लेकर चर्च की आलोचना करते हैं. स्वामी कहते हैं कि चर्च को बाहर से आर्थिक मदद नहीं लेनी चाहिये. पिछले दिनों पत्थलगड़ी आंदोलन के बाद चर्च के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और छापेमारी हुई. ईसाई संगठनों और मिशनरियों पर धर्मांतरण कराने के आरोप लगे और एक बालगृह में बच्चों को बेचने की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारियां की.

पादरी और मानवाधिकार कार्यकर्ता स्टेन स्वामी ने कहा कि पुलिस की कड़ी कार्रवाई को चर्च खुद में सुधार लाने के लिये एक बहुमूल्य अवसर के रूप में देखे. स्टेन स्वामी ने कहा कि सरकार अभी चर्च पर जो भी कार्रवाई कर रही है वह हिन्दुत्ववादी शक्तियों के दबाव में हैं. स्वामी के मुताबिक सरकार उन संगठनों पर घेरा कस रही है जो आदिवासियों को शिक्षित कर रहे हैं और इसीलिये चर्च अपने काम की वजह से सरकार के निशाने पर है. लेकिन स्वामी ने चर्च को सलाह दी है कि वह भी इस वक्त अपने भीतर झांके.

“जब चर्च अपने को देखती है तो इसको (पुलिस कार्रवाई को) एक बहुमूल्य अवसर के रूप में समझना चाहिये. हमें सोचना चाहिये कि क्या हम लोगों को बाहर से पैसा लेना है? कब तक (विदेशी पैसा) लेते रहेंगे? क्यों लेते रहेंगे? इस प्रकार की पुलिस कार्रवाई से चर्च को खुद से ये सवाल पूछने का अवसर मिला है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पादरी स्टेन स्वामी ने यह बात ऐसे वक्त में कही है जब झारखंड और दूसरे आदिवासी बहुल इलाकों में बीजेपी – आरएसएस और ईसाई संगठनों के बीच टकराव बढ़ रहा है. झारखंड में तो चर्च अपने ई-मेल अकाउंट और खातों पर निगरानी के लिये पुलिस और सरकार पर आरोप लगा रही है. जहां पुलिस ने स्टेन स्वामी जैसे लोगों पर पत्थलगड़ी आंदोलन को भड़काने और माओवादियों से रिश्तों के लिये कार्रवाई की है वहीं स्वामी सलाह देते हैं कि पुलिस की कार्रवाई के मद्देनजर चर्च को फिजूल खर्ची की जगह सादगी की मिसाल देनी होगी.

“मैं विदेशी मुद्रा के खिलाफ हूं. अभी तक हम लोग चर्च को फॉर दि पूअर यानी गरीबों के लिये कहते रहे हैं. लेकिन हम लोगों को गरीबों का होना चाहिये. जब इस प्रकार का विचार होता है तो हम दोबारा सोचेंगे कि बड़े बड़े संस्थान जिसमें हम अभी बैठे हैं और जिससे हमें आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा मिलती है इसका हमें गुलाम नहीं बनना चाहिये. हम लोगों का बल, शक्ति और ताकत जनता से आना चाहिये.”

स्वामी आदिवासियों के अधिकारों के लिये लड़ते रहे हैं. पिछले महीने उनके साथ 19 लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ है. उन पर सोशल मीडिया के जरिये आदिवासियों को भड़काने का आरोप है. 81 साल के स्वामी इससे पहले छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन ग्रीन हंट का विरोध कर चुके हैं. जब पुलिस ने पत्थलगड़ी आंदोलन को भड़काने के लिये उन पर एफआईआर की तो उन्होंने एक वेबसाइट में एक लेख लिखा और अपना पक्ष रखा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 29 Aug 2018,01:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT