मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBI के झगड़े से ध्‍यान हटाने के लिए एजेंसियों ने सजाया ये ‘खोमचा’?

CBI के झगड़े से ध्‍यान हटाने के लिए एजेंसियों ने सजाया ये ‘खोमचा’?

पूरा देश CBI के भीतर का तमाशा देखने में जुटा है

अमरेश सौरभ
नजरिया
Published:
देश की एजेंसियों ने गुरुवार को कहां-कहां, किस तरह हलचल मचाई
i
देश की एजेंसियों ने गुरुवार को कहां-कहां, किस तरह हलचल मचाई
(फोटो: iStock)

advertisement

ऐसा देश में पहली बार हुआ है. देश की जिस 'बेहद भरोसेमंद' जांच एजेंसी से बड़े मामलों की जांच करवाने के लिए लंबी कतार लगा करती थी, उसके भीतर ही भ्रष्‍टाचार को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है. मतलब पिंजरे का जो तोता अब तक 'राम राम' बोलता आया था, वह अब आपस की चुगली करके अपनी ही इमेज खराब करने में लगा है.

जब पूरा देश CBI के भीतर का तमाशा देखने में जुटा है, तो अब ये चर्चा आम है कि कहीं देश की बड़ी एजेंसियों ने इस मुद्दे से ध्‍यान भटकाने के लिए तो कई तरह के 'खोमचे' नहीं सजा लिए हैं? मतलब, हमारा झगड़ा बहुत देख लिया, अब जरा पावर भी देख लो...

देश की एजेंसियों ने गुरुवार को कहां-कहां, किस तरह हलचल मचाई, इस पर एक नजर डालिए:

एमनेस्टी इंटरनेशनल के बेंगलुरु ऑफिस पर ED का छापा

(फोटो: Amnesty international)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार शाम को एमनेस्टी इंटरनेशनल के बेंगलुरु ऑफिस पर छापेमारी की. रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी एफसीआरए यूनिट से संबंधित एक नया मुद्दा देख रहा है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में स्थित एमनेस्टी इंटरनेशनल-यूके और दूसरी कुछ संस्थाओं ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) का उल्लंघन करते हुए कमर्शियल चैनलों के जरिए एमनेस्टी की भारतीय संस्था में धन उगाहा है.

तमिलनाडु और आंध्र में 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापे

आयकर विभाग ने माइनिंग से जुड़ी कंपनियों के खिलाफ टैक्‍स चोरी की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. तमिलनाडु के चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुनेलवेल्‍ली, तूतीकोरिन और कराइकल और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम व श्रीकाकुलम में कम से कम 4 बिजनेस ग्रुप के ठिकानों पर तलाशी ली.

बताया जा रहा है कि जिन कंपनियों की तलाशी ली जा रही है वे खनन, समुद्र तट की रेत के खनिज से जुड़े गैरकानूनी कारोबार में शामिल हैं. साथ ही इसके जरिए हासिल किया गया अवैध मुनाफा चीनी मिलों, होटलों, इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे अन्य कारोबार में लगाया गया.

एयरसेल मैक्सिस केस में चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम(फोटोः PTI)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एयरसेल मैक्सिस मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. ED ने कहा है कि मनी लॉन्‍ड्रिंग केस में चिदंबरम के खिलाफ उसके पास पर्याप्त सबूत हैं.

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चिदंबरम समेत 9 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं. आरोप पत्र पर 26 नवंबर को सुनवाई होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PNB केस में नीरव मोदी की संपत्ति कुर्क

नीरव मोदी की अब तक कुल 4,744 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.(फोटो: altered by Quint)

ED ने गुरुवार को दावा किया कि पंजाब नेशनल बैंक में 2 अरब अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी मामले में उसने हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 255 करोड़ रुपये की संपत्ति हांगहांग में कुर्क की है.

ईडी ने बताया कि ये कीमती चीजें नीरव मोदी की दुबई स्थित कंपनियों से 26 जहाजों में लादकर हांगकांग स्थित उनकी कंपनियों को भेजा गया था, जिसका कंट्रोल उनके पास है. एजेंसी ने बताया कि हीरे और ज्‍वेलरी हांगकांग की एक लॉजिस्टिक कंपनी में रखे गए थे. हाल के आदेशों के बाद भगोड़े नीरव मोदी की अब तक कुल 4,744 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

कुल मिलाकर, फिलहाल एजेंसियां दम लेने के मूड में नहीं दिख रही हैं... और तमाशा चालू आहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT