advertisement
दिल्ली की हवा फिर जहरीली हो गई है. फिर एक बार सरकार को हेल्थ इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी है. पहले से ही प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली पर दिवाली-पराली का अत्याचार.
दिल्ली में पिछले हफ्ते दम घुंटने लगा. प्रदूषण पर सरकार ने ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू कर दिया, तो मंत्री गाजर खाने की सलाह दे रहे हैं. टीवी-अखबारों में ऐड आ रहे हैं कि घर में फलाना एयर प्यूरीफायर रखें, और अगर जेब एयर प्यूरीफायर की इजाजत नहीं देती, तो घर में ये पौधे लगाएं. असलियत ये है कि दिल्ली की हवा में प्यूरीफायर और पौधे भी फेल हैं.
मैं पिछले चार सालों से हर साल खुद को यही कहती हूं कि अगले साल दिल्ली छोड़ दूंगी. सालभर दिल्ली की भीड़ परेशान करती है, और दिवाली के बाद हवा. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति दिल्ली में चंद दिन रुके थे तो प्रदूषण के कारण उनकी जिंदगी के 6 घंटे कम हो गए थे, मैं पिछले 8 सालों से इस जहरीली हवा में रोजाना सांस ले रही हूं, और मुझ जैसे हजारों लोग होंगे, जो न चाहते हुए भी इस शहर में सांस लेने को मजबूर हैं.
अपनी जिंदगी के घंटे कम करवाना किसी को पसंद नहीं जनाब, वो तो मजबूरियां हैं जो इंसान को अपनी जमीन से इतनी दूर खींच लाती हैं.
8 साल पहले मेरी मजबूरी कॉलेज थी, जो मुझे उत्तराखंड के एक छोटे से शहर से इस महानगर दिल्ली ले आई. मेरे जैसे हजारों-लाखों लोग हैं जो कॉलेज और नौकरी जैसी मजबूरियों के चलते महानगर या मेट्रोपॉलेटिन शहरों का रुख करते हैं. इनमें से कुछ किस्मतवाले भी होते हैं, जो वापस अपने शहर लौटने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन अधिकतर वो बदनसीब ही होते हैं, जिनकी खूंटी महीने के आखिर में आने वाली सैलरी से बंधी होती है, जिनके शहर में उनके लिए अवसर नहीं हैं.
कभी जौक ने कहा था - कौन जाए दिल्ली की गलियां छोड़कर. मगर दिल्ली की हवा कुछ यूं चली है कि मेरा मन कहता है - मौका मिले तो कौन न जाए दिल्ली की गलियां छोड़कर.
सालों पहले निर्मल वर्मा की कलम से निकलीं ये पंक्तियां आज के समय में भी उतनी ही फिट बैठती हैं. हम 'आधुनिक भारत के शर्णार्थी' हैं, जो सरकार की नाकामियों से उपजी मजबूरियों के चलते अपने परिवेश से दूर चले गए हैं. इसमें कसूर सरकार का नहीं है तो किसका है? सरकार महानगर तो चमकाने में लगी है, लेकिन उन छोटे शहरों को छूने की भी कोशिश नहीं कर रही है. दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में इमारतें आसमान छूने को हैं, वहीं देश के दूसरे शहर अपने वजूद के लिए तरस रहे हैं. बिहार में रहने वाले लोग काम की तलाश में जम्मू-कश्मीर जाने को मजबूर हैं, तो तमिलनाडु वाला दिल्ली आने को.
ऐसा नहीं है कि आप अपने देश में कहीं भी रह नहीं सकते, लेकिन रहना अपनी पसंद के खिलाफ मजबूरी में हो तो वो गलत है. आप अपनी मर्जी से मुंबई रहें या कोलकाता, किसे तकलीफ है, लेकिन जब पढ़ाई और नौकरी आपको अपना शहर छोड़ने पर मजबूर कर दे, तो मन लगा पाना मुश्किल है.
सरकारों को दिल्ली और प्रदूषण की याद केवल तभी आती है जब सर्दी में धुंध छा जाती है. जब पंजाब-हरियाणा के किसान पराली जलाना शुरू करते हैं या दिवाली के बाद जब पटाखों का धुआं हवा में जहर घोलना शुरू करता है. लेकिन बाकी महीनों का क्या, जब दिल्ली की हवा 'बेहद खराब' स्थिति में बनी रहती है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Nov 2019,11:02 PM IST