मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इमरजेंसी के वक्त मैं कहां था? वहीं, जहां आज भी खड़ा हूं

इमरजेंसी के वक्त मैं कहां था? वहीं, जहां आज भी खड़ा हूं

जब जेल के सामने शारदा देवी ने खाना खिलाया मैंने मान लिया कि मैं आंदोलनकारी बन गया हूं

संजय पुगलिया
नजरिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>संजय पुगलिया साझा कर रहे Emergency&nbsp;के अनुभव&nbsp;</p></div>
i

संजय पुगलिया साझा कर रहे Emergency के अनुभव 

(फोटो-अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

आज कल एक नया सवाल फेंका जाता है कि तुम तब कहां थे. अंग्रेजी में कहते हैं - व्हाटअबाउटरी (whataboutery) .भारत में आपातकाल (Emergency) की बरसी के मौके पर मैं भी सोचता हूं कि बता दूं कि तब मैं कहां था, तब मैंने क्या किया और मुझे क्या क्या कष्ट सहने पड़े.

निरंकुश राजसत्ता से एक नामालूम लड़ाई

तब मैं स्कूल में था. तब के बिहार का कस्बा साहिबगंज जो अब झारखंड में है. परिवार कारोबारी था. मैं सबसे छोटा था और बड़े भाई मशक्कत करते और पढ़ाई भी. मंझले भइया सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता वाले काम भी करते. जेपी आंदोलन के दिन थे. किशोरावस्था में ये आंदोलन पूरे देश को लोकतंत्र और राजनीति की नई पाठशाला बन गया था कई बड़ी बातें हम अन्यथा न सीख पाते, वो सीखने को मिलीं.

तो इमरजेंसी के ठीक पहले शहर के नागरिकों की समिति की एक बैठक में हमारे मंझले भैया ने SDO (सबडिविजनल ऑफिसर या मजिस्ट्रेट) साहब के सामने किरासन तेल की कमी और इसकी कालाबाजारी की शिकायत कर दी. SDO साहब को ये शिकायत नागवार गुजरी. इसका पता हमें तब चला जब इमरजेंसी बकायदा आ गई.

जब इमरजेंसी लगी तब मैं पहली बार मुंबई घूमने गया हुआ था. इस शहर का खुलापन मुझे गिरफ्त में ले रहा था कि एक अर्जेंट ट्रंक कॉल ने नशा तोड़ा, घर वापस आओ. भैया की गिरफ्तारी का वारंट निकला है. वारंट छोटामोटा नहीं था, डिफेंस इंडिया रूल ( DIR) के तहत निकला था जिसमें जमानत के आसार कम थे. यानी मीसा कानून का छोटा भाई. इत्तफाक से अपना बड़ा भाई किसी काम से उस दिन भागलपुर गया हुआ था तो गिरफ्तारी से बचने के लिए भाई साहिबगंज से फरार ही रहा.

इमरजेंसी में बुरी खबर

लेकिन ये “इमरजेंसी” मेरे लिए रोमांचक थी. परिजनों ने तय किया कि मिट्ठू फ्लाइट पकड़ के कोलकाता जाएगा. छह हजार रुपये का इंडियन एयरलाइंस का टिकट लिया, पहली बार फ्लाइट ली. मुंबई में शोले फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का अरमान पूरा नहीं हुआ था तो कोलकाता में थर्ड डे शोले देखी फिर पहुंचा साहिबगंज.

शहर में परिजन, पड़ोसी और मित्र सब की सलाहों और मदद की भरमार थी - पर सब चुपके चुपके. किसी ने टाउन इंस्पेक्टर से परिचय कराया. नए नए आए थे. मेरी ड्यूटी लगी कि उनसे नियमित मिलने जाना है, व्हिस्की के शौकीन हैं. बोतल छिपा के ले जाना है और डाक बंगले के साइड वाले दरवाजे से लगी खिड़की पर रख देना है. डायरेक्ट टू किचन. व्हिस्की की निरंतर सप्लाई चलती रही और इंस्पेक्टर साहब वारंट की तामील टलवाते रहे. हफ्तों ऐसा चला.

बिहार और पैरवी, ये दोनों शब्द पर्यायवाची हैं तो शुभचिंतकों ने पटना और दिल्ली तक कोशिशें की कि SDO साहब को ठंडा कैसे करें. वक्त गुजरता गया और शायद SDO साहब और बड़े मसलों में बिजी हो गए. जहां तक याद पड़ता है कि कुछ महीनों बाद वकील साहब ने बताया कि अब वारंट ठंडे बस्ते में है, तब भैया लौट पाए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इमरजेंसी लगने के ठीक पहले जयप्रकाश आंदोलन काफी तेज हो चुका था. शहर के कई पुराने कांग्रेसी भी इस आंदोलन को समर्थन देने लगे थे. तब एक एक्टिविटी होती थी अपनी गिरफ्तारी देना. तरह-तरह के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के आयोजन होते रहते थे. मैं भी या तो इन्हें देखने निकल पड़ता या किसी जुलूस में शामिल हो जाता. मेरा भी भी बड़ा मन था कि अपनी गिरफ्तारी दे दूं. वो दिन आया भी. पर कम्बख्त उम्र आड़े आ गई.

आपातकाल की घोषणा से ठीक पहले एक रैली में जेपी नारायण, अटल बिहारी वाजपेयी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया (तस्वीर साभार: बीजेपी)

जब पुलिस की नीली वैन में शहर के सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता गिरफ्तारी के बाद सवार हो रहे थे. मैंने भी चढ़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस वाले ने मुझे रोक दिया कहा कि तुम नाबालिग हो तुम गिरफ्तार नहीं हो सकते. मुझे बड़ी कोफ्त हुई कि मैं वैन में नहीं जा पाया. तो फिर मैं पैदल ही जेल की तरफ चल दिया.

जेल छोटी थी और गिरफ्तार लोग काफी थे. जब सब लोग जेल पहुंचे तो जेल के बाहर ही खुली जेल जैसा कैंप बना दिया गया, जहां इन गिरफ्तार लोगों को एक दिन रहना था. रहना क्या था पिकनिक थी. मैं वहां पहुंच गया. उस समूह में शामिल होने से किसी ने नहीं रोका. मैंने अपने मन को समझा लिया कि मैं भी गिरफ्तार हो चुका हूं.

इस समूह के लिए वहीं पर खाना बनाने का इंतजाम हमारे शहर की सुपरिचित बुजुर्ग महिला नेता शारदा देवी देख रही थीं. पुरानी कट्टर कांग्रेसी नेता थीं लेकिन वो जेपी आंदोलन में एक नागरिक के रूप में अपनी भूमिका बदल चुकी थीं. हमेशा खादी की साड़ी पहनतीं और ललाट पर मोटी लाल बिंदी लगातीं. उस दिन उन्होंने मुझे अपने पास बुलाकर खाना खिलाया तो फिर मेरे मन में पक्का हो ही गया कि मैं आंदोलनकारी बन गया हूं. शारदा देवी मेरे लिए आंदोलन का फेस बनकर आज भी जीवंत हैं.

इमरजेंसी खत्म हुई लेकिन हम जैसे सामान्य लोगों मे सामाजिक और राजनीतिक चेतना जगा गई. ये जेपी आंदोलन की वजह से था. लेकिन उस दौर के मिलेजुले नतीजे तब से ही आने शुरू हो गए थे. हमारा एक छात्र नेता विधायक बना. बाद में जेल भी गया. जनसंघ के पक्के नेता बाद में कांग्रेस में चले गए. साहिबगंज हो या देश कालचक्र का पैटर्न एक ही रहता है.

इंदिरा गांधी लोकतंत्र की खलनायिका बनीं, विपक्ष में बैठीं

उस दौर से जुड़ी एक और बात याद आ गई- कॉलेज के हम कुछ दोस्त कश्मीर घूमने निकले तो दिल्ली दर्शन भी किया. तब दिल्ली ऐसी सुरक्षा छावनी नहीं थी. हम बिना अपॉइंटमेंट के विदेशमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भी मिल आए.उस दिन उन्होंने शर्ट पैंट पहनी थी. उनके हाथों मथुरा के पेड़े भी खाए

(तस्वीर साभार:फ्री प्रेस)

उसी शाम इंदिरा गांधी के घर के बाहर शोर मचा कर उनसे भी मिल लिए. गार्ड ने रोका लेकिन एक साथी ने आवाज लगाई कि हम बिहार मिलने आए हैं, और इंदिरा गांधी ने अंदर बुला लिया. तब वो विपक्ष में थीं और शायद अपनी वापसी के अवसर देखने लगीं थीं. कहां से आए हो कहां जा रहे हो, ये पूछने के बाद उन्होंने अपनी ये लाइन डिलीवर कर दी, “आज इस सरकार से किसान भी परेशान है, युवा भी और मजदूर भी...” बंगले में कुछ दूर सजंय गांधी किसी से बात कर रहे थे. सोच कर या बिना सोचे लेकिन ये याद है कि हम उनसे नहीं मिले.

तो मैं तब कहां था और अब कहां खड़ा हूं?

वहीं.

हम नामालूम नाचीज लोग तब भी लोकतंत्र की तरफ खड़े थे. आज भी लोकतंत्र की तरफ ही खड़े हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 Jun 2021,02:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT