advertisement
अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में जॉर्ज फ्लॉयड की बर्बर हत्या की खबर पढ़ी तो पूर्वी दिल्ली के फैजान की याद आ गई. इसी साल फरवरी में दिल्ली हिंसा में फैजान ने दम तोड़ा था. जॉर्ज फ्लॉयड और फैजान में फर्क सिर्फ इतना है कि दोनों दो अलग अलग देशों में अलग-अलग समुदायों के थे.
जॉर्ज फ्लायड अमेरिकी ब्लैक था, और फैजान हिंदुस्तानी मुस्लिम. दोनों अपने अपने देशों में अपनी नस्लीय और धार्मिक पहचान के चलते पूर्वाग्रहों के शिकार हुए. पुलिस की रक्षक की भूमिका, भक्षक में बदल गई. दोनों मामलों में पुलिस का कृत्य नृशंस रहा, उससे भी बढ़कर किसी नस्ल या धर्म के विरुद्ध मन में जमी घृणात्मक हिंसा का.
वंदे मातरम गाते जमीन पर लेटे फैजान का वीडियो वायरल हुआ.उसके कुछ दिन बाद फैजान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसके मुकाबले पुलिस ऑफिसर के घुटने से दबी गर्दन के साथ फ्लॉयड सिर्फ इतना ही कह पाया- मैं सांस नहीं ले पा रहा. और कुछ घंटों बाद सचमुच फ्लॉयड की सांसें उखड़ गईं.
सीमाओं से परे दो वारदात, एक से महसूस होते हैं- फर्क सिर्फ विरोध करने वालों के बीच है. अमेरिका में व्हाइट प्रिविलेज पर लोग शर्मसार हो रहे हैं- भारत में ऊंची जाति और धर्म को शौर्य और गर्व का विषय माना जाता है. फ्लॉयड की हत्या पर दुखी होने वाले बहुत से भारतीय लोगों को फैजान की हत्या ऐतिहासिक गुस्से की न्यायोचित अभिव्यक्ति लगती है.
फ्लॉयड की हत्या के बाद अमेरिका में लोग नस्लीय हिंसा के खिलाफ सड़कों पर हैं. कहीं पुलिस स्टेशन जलाए गए हैं, कहीं होटल रेस्त्रां. इनमें बड़ी संख्या में व्हाइट लोग भी हैं. दो दिन पहले कैंटुकी में ब्लैक प्रदर्शनकारियों को पुलिस से बचाने के लिए व्हाइट लोगों ने एक ह्यूमन चेन बना ली.
इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चली तो एक शख्स ने लिखा- यह भाईचारा है. आपको अपने प्रिविलेज का इस्तेमाल ऐसे करना चाहिए. बेशक, अमेरिका में व्हाइट होना एक प्रिविलेज ही है. जैसे अपने यहां ऊंची जाति का हिंदू होना. अमेरिका में व्हाइट
प्रिविलेज पश्चाताप, क्षमायाचना और अनुशोच कर रहा है. वह जानता है कि अश्वेतों के प्रति अमेरिका में जो जघन्य कृत्य होते रहे हैं, उनके कारण पूरी दुनिया के सामने उनका सिर हमेशा के लिए कुछ नीचा हो गया है.
यह वैसा ही ही जैसे मछलियों को कभी पानी, और पक्षियों को कभी हवा की खबर नहीं होती. जैसे आप किसी स्टोर में जाएं और देखें कि मेन डिस्प्ले में रखी चीजें कैसे आपके हेयर टाइप और स्किन टोन से मेल खाती हैं. जैसे आप टीवी चलाएं और देखें कि टेलीविजन शोज में आपके नस्ल के लोगों को ही अधिकतर प्रतिनिधित्व मिलता है. जैसे भारत में आप किसी भी इलाके में मकान खरीद सकें, किराए पर ले सकें. आप अपने टिफिन में गोश्त लेकर जाएं और आप पर हमला न हो. फ्लॉयड की हत्या के बाद अमेरिका में व्हाइट प्रिविलेज का बार-बार जिक्र हो रहा है. लोग दोहरा रहे हैं कि रंग भेद को समाप्त करने का जिम्मा दरअसल व्हाइट लोगों पर है.
भारत में यह जिम्मा बहुसंख्यकों और अगड़ी जातियों का है. इंसानियत, हमदर्दी दिखाने का और इंसाफ के सवाल करने का. पर कहीं वह मूक तमाशबीन बना खड़ा है, कहीं दबंगई से ऐलान कर रहा है. कोरोना संकट के दौर में तो तबलीगी जमात के बहाने मुसलमानों के खिलाफ पुरानी नफरत दर्शा रहा है.
यह नफरत का ही नतीजा है कि हाशिए पर पड़े समुदाय मुसलमान, दलित और आदिवासियों की संख्या भारतीय जेलों में सबसे अधिक है. 2018 की नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट बताती हैं कि उनकी संख्या लगभग दो तिहाई है. जबकि 2011 के जनगणना के आंकड़ों में मुसलमानों, दलितों और आदिवासियों का हिस्सा क्रमशः 14.2%, 16.6% और 8.6% है. ऐसा ही अमेरिकी जेलों का भी हाल है. अमेरिका में ब्लैक्स की आबादी 12% है और जेलों में उनकी संख्या 33% है.
अपने प्रिविलेज का इस्तेमाल कर धार्मिक, नस्लीय या जातिगत नफरत कैसे खत्म की जा सकती है- इसे न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न और लंदन के मेयर सादिक खान से सीखा जा सकता है. जेसिंडा ने 2019 में न्यूजीलैंड की मस्जिदों पर हुए हमले के बाद मुसलमान औरतों को गले लगाकर तसल्ली दी थी. उन्होंने एक राजनेता होने के नाते अल्पसंख्यकों से माफी भी मांगी थी. इसी तरह 2017 में लंदन के मेयर सादिक खान ने अमृतसर में जलियांवाला बाग जाकर करीब सौ साल पहले के हत्याकांड के लिए क्षमा याचना की थी.
इसी तरह भारत में नागरिकता एक्ट के समय, जब लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब केंद्र में सत्ता में बैठी भाजपा के बड़े नेता जहरीले भाषण दे रहे थे- प्रदर्शनकारियों को गालियां देते हुए गोली से मारने की धमकी दे रहे थे. बता रहे थे कि शाहीन बाग में जुटने वाले लोग मां बेटियों का रेप करेंगे. भविष्यवाणी कर रहे थे कि ईवीएम मशीन के बटन से कितनों को करंट लगने वाला है. दिल्ली हिंसा के समय आम आदमी पार्टी का आला नेतृत्व भी शांत बैठा रहा. ये सब मिलजुलकर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से अल्पसंख्यक विरोधी जमावड़ों को उकसाने का ही काम करते रहे.
जब राजनीतिक नेतृत्व अपने प्रिविलेज का इस्तेमाल न करे तो यह कायरता, चालाकी और नैतिक दुर्बलता, तीनों हो सकती है. फ्लॉयड या उससे पहले के अश्वेतों और फैजान या उससे पहले के मुसलमानों, सभी के सिलसिले में यही बात लागू होती है. किसी भी समाज और देश में बहुसंख्यकों, ऊंची नस्लों और अगड़ी जातियों को आत्मालोचना की जरूरत है. उन्हें अप्रिय को देखने और इस देखने को, दिखाने की भी जरूरत है. अमेरिका में यह समझा जा रहा है- भारत में भी जल्द महसूस किया जाना चाहिए.
पढ़ें ये भी: हरियाणा: लॉकडाउन में छूट नहीं, एक जून तक आएंगे नए निर्देश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 31 May 2020,03:30 PM IST