ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: लॉकडाउन में छूट नहीं, एक जून तक आएंगे नए निर्देश

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के संबंध में शनिवार को नई गाइडलाइन जारी कीं. इनके जरिए लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोला जा रहा है. लेकिन हरियाणा में फिलहाल यह निर्देश लागू नहीं होंगे. हरियाणा सरकार केंद्र से बात कर नए निर्देश बाद सोमवार तक जारी करेगा.

फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक हरियाणा सरकार केंद्र के साथ बातकर इन प्रावधानों को लागू करने की व्यवस्था करेगी. लेकिन जब तक नए निर्देश नहीं आ जाते, तब तक पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्र ने लॉकडाउन के संबंध में नए निर्देश जारी किए हैं. हरियाणा सरकार केंद्र से विमर्श कर जरूरी निर्देशों की घोषणा करेगी. जिला प्रशासन भी दूसरे सगंठनों और अधिकारियों के साथ ऐसी ही बात कर रहा है. हम सोमवार तक नए निर्देश जारी करेंगे. तब तक हरियाणा सरकार के निर्देश ही जारी रहेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट और हरियाणा के गृहमंत्रालय ने अंतर्राज्यीय और एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की थीं. कल तक नए निर्देश भी आ जाएंगे.
डिप्टी कमिश्नर, फरीदाबाद

बता दें हरियाणा के गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में बड़े पैमाने पर औद्योगिक और सेवा क्षेत्र की गतिविधियां होती हैं, जिनका संबंध दिल्ली से है. इसलिए इस इलाके में बड़ा आवागमन होता है.

हरियाणा में कोरोना वायरस के प्रभाव को काबू करने में कुछ हद तक काबू पा लिया गया है. इसके साथ ही गुरूग्राम और दूसरे इलाकों में आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाने की कोशिश हो रही है.

ढ़ें ये भी: ट्रंप भारत में कोरोना लेकर आए थे: संजय राउत,शिवसेना नेता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×