मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब क्विंट से बोला पाकिस्तानी-हम भारतीयों के हाथ चूम लेना चाहते हैं

जब क्विंट से बोला पाकिस्तानी-हम भारतीयों के हाथ चूम लेना चाहते हैं

पाकिस्तान की सरकार ने एक साल में रेगिस्तान को सोने की तरह बना दिया

संतोष कुमार
नजरिया
Updated:
पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब गुरुद्वारे का मनोहारी नजारा
i
पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब गुरुद्वारे का मनोहारी नजारा
(फोटो : PTI)

advertisement

70 साल के बुजुर्ग- करतारपुर जाने का उत्साह ऐसा कि रो पड़ते हैं. कहते हैं -

मैं पहले जत्थे में हूं. बारी बाद में भी आती तो इतना ही उत्साह होता. जब से सुना है करतारपुर कॉरिडोर खुल रहा है, नींद नहीं आई.
गुरदासपुर में हरिमोहन सिंह भाटिया, क्विंट से बात करते हुए

40-45 साल के शख्स - पाकिस्तान के करतारपुर में भारतीयों को देख अपने शहर की खुशी के बारे में बताते-बताते रो पड़ते हैं. कहते हैं-

हम भारतीयों के हाथ चूम लेना चाहते हैं. उन्हें गले लगा लेना चाहते हैं.  
करतारपुर में सैय्यद फुरहान क्विंट से बात करते हुए

इन आंसुओं की आरजू होगी पूरी?

एक भारतीय.

एक पाकिस्तानी.

दोनों की आंखों में खुशी के इन आंसुओं की वजह क्या थी?

दोनों देशों के रहनुमा इन आंसुओं के रहबर बन जाएं, इन आंसुओं की आरजू पूरी कर दें तो खुशियां झूम उठें. इधर भी, उधर भी.

खत्म हुआ दूरबीन का दर्द

जरा कल्पना कीजिए. अपने बाबा जी के आखिरी डेरे के दीदार करने के लिए आजाद भारत के सिखों को 70 साल से ज्यादा लग गए. वो गुरदासपुर जाते थे. दूरबीन से दरबार साहिब के दर्शन करते थे. 70 साल से टकटकी लगाए निगाहों को कैसा सुकून मिला होगा, जब उन्होंने गुरुनानक देव के आखिरी डेरे को सामने से देखा होगा? समझने के लिए करतारपुर गए इन दो श्रद्धालुओं को  सुनिए, जिनसे बात की क्विंट के रिपोर्टर नीरज गुप्ता ने.

करतारपुर गलियारे की शुरुआत सिखों के लिए बहुत बड़ी बात है. आजादी के बाद पहली बार गुरु के दर्शन हुए हैं. पाकिस्तान की सरकार ने एक साल में इस रेगिस्तान को सोने की तरह बना दिया.
पेरिस से आए श्रद्धालु शिंगार सिंह मान, क्विंट से बात करते हुए
पाकिस्तान ने करतारपुर में निर्माण कार्य एक साल में पूरा किया(फोटो : क्विंट)

पहले जत्थे के साथ जो लोग करतारपुर गए थे. वो करतारपुर की जमीन को चूम रहे थे. वो गुरुद्वारे के बाहर भी खाली पांव चल रहे थे. पूरा माहौल ऐसा था, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है.

मैंने पूरी जिंदगी इस पल का इंतजार किया था. इमरान खान और नवजोत सिद्धू की वजह से मेरा सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ है. मैं ऐसा सुरक्षित माहौल देने के लिए पाकिस्तान सरकार की शुक्रगुजार हूं.
न्यूयॉर्क से आईं हरदीप कौर भट्टी, क्विंट से बात करते हुए
करतारपुर में शान से खड़ा दरबार साहिब गुरुद्वारा(फोटो : क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तानी भी ऐसे होते हैं

इस कॉरिडोर के धार्मिक छोर को आप महसूस कर रहे होंगे. अब जरा इसके दूसरे छोर का एहसास लीजिए. क्विंट की रिपोर्टर पूनम अग्रवाल ने करतारपुर में पाकिस्तानी पोस्ट के इंचार्ज सर सैय्यद फुरहान से बात की.

फुरहान ने बताया कि करतारपुर के लोग भारतीयों के आने से इतने खुश हैं कि वो उनके हाथों को चूम लेना चाहते हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों आबादियों को कॉन्टेक्ट की इजाजत नहीं दी. लेकिन मोहब्बत ऐसी कि लोग अपने घरों की छतों पर जमा हो जाते हैं, गलियारे से दूर ही सही, खड़े होकर हाथ हिलाते हैं. खुद फुरहान अपने बारे में बताते हैं- ''मैं मुसलमान हूं लेकिन मैं भारत से आने वाले लोगों को अस्सलाम वालेकुम नहीं बोलता, मैं कहता हूं-सत श्री अकाल और वाहे गुरु जी की फतेह बोलता हूं.''

मेरे दादा जी जब तक जिंदा रहे गुरदासपुर का नाम ले लेकर रोते रहे. एक दिन भी ऐसा नहीं गया, जब उन्होंने गुरदासपुर का नाम नहीं लिया हो. 
करतारपुर में पाकिस्तानी पोस्ट के इंचार्ज सर सैय्यद फुरहान, क्विंट से बात करते हुए

अपने दादाजी की कहानी बताते-बताते फुरहान रो पड़ते हैं. तो ये था कॉरिडोर का दूसरा छोर जिससे सरहद के इधर और उधर के वाबस्ता रिश्तों की डोर पकड़ में आती है.

एक सिरा और है...

करतारपुर के वाकये से भारत-पाकिस्तान के बीच दूरियों-दुश्वारियों का एक और सिरा, एक और दीगर पहलू भी पकड़ में आता है. हमने यहां हिंदोस्तानी न्यूज चैनलों पर यही सुना है कि पाकिस्तान बड़ा जालिम मुल्क है. खून के प्यासे हैं पाकिस्तानी. वहां की सरकार अल्पसंख्यकों की कातिल है. वहां अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों की कोई कद्र नहीं है. लेकिन दरबार साहिब गुरुद्वारे की तस्वीरों में तो कुछ और ही नजर आता है. ये गुरुद्वारा बड़ा अजीम है.

अभी तो ये पहला चरण है. गुरुनानक देवजी ने सभी धर्मों को जोड़ने की एक मुहिम शुरू की थी. वो काम अभी अधूरा है.
करतारपुर साहिब का मॉडल(फोटो: क्विंट)

गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती पर इसी मुहिम को एक और मुकाम मिला है. उम्मीद है कई पड़ाव और पार होंगे. कई खाइयां पटेंगी. कई पहाड़ दिल खोलेंगे, दिलों को जोड़ने के और गलियारे खुलेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Nov 2019,08:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT