मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंसानों की तरह खेलिए होली, ‘बुरा न मानो’ कहने की जरूरत क्‍या है?

इंसानों की तरह खेलिए होली, ‘बुरा न मानो’ कहने की जरूरत क्‍या है?

होली ऐसा त्योहार है, जिसके आते ही घर से निकलना आफत हो जाता है

आकांक्षा सिंह
नजरिया
Published:
होली ऐसा त्योहार है, जिसके आते ही घर से निकलना आफत हो जाता है
i
होली ऐसा त्योहार है, जिसके आते ही घर से निकलना आफत हो जाता है
(फोट: iStock)

advertisement

होली आ गई है और इसके आते ही जैसे लोगों से 'बुरा मानने का अधिकार' छीन लिया जाता है. होली के एक हफ्ते पहले से ही लोग 'बुरा न मानो, होली है' बोलकर हुड़दंग मचाना जो शुरू कर देते हैं.

होली ऐसा त्योहार है, जिसके आते ही लड़कियों और महिलाओं का घर से निकलना आफत हो जाता है. किसी गली में बच्चे पानी के गुब्बारे लेकर खड़े रहते हैं, तो कहीं मनचले अपनी मनमानी कर रहे होते हैं. तो इंसानों की तरह होली कैसी खेली जानी चाहिए?

इंसानों की तरह होली खेलना कोई पहाड़ तोड़ने जैसा मुश्किल नहीं है, बल्कि ये काफी आसान है. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और आपके इसी अच्छे व्यवहार के कारण होली पर बाकी लोगों को परेशानी भी नहीं उठानी पड़ेगी.

होली मस्ती का त्योहार है, तो इसमें हुड़दंग न लाएं. होली से एक हफ्ते पहले बाल्टी में रंग और पानी के गुब्बारे भरकर बैठने से आप पानी का भी नुकसान करेंगे और आते-जाते लोगों का भी. कोई बेचारा सुबह-सुबह धुले कपड़े पहनकर ऑफिस जा रहा हो और ये पड़ा उस पर छप्‍प से गुब्बारा! ये तो गलत बात है.

होली आते ही कुछ पुरुषों की मानसिकता जैसे गटर में गिर जाती है. हर साल होली के मौके पर न जाने कितनी लड़कियों पर सीमन से भरे गुब्बारे फेंके जाने की घटनाएं देखने-सुनने को मिलती हैं. क्या ये होली खेलने का तरीका है? मतलब इतनी घटिया हरकत का मतलब क्या है?

ये घटनाएं आपकी मर्दानगी को प्रमोट नहीं करतीं, बल्कि बताती हैं कि एक समाज के तौर पर हम रोजाना कितने नीचे गिरते जा रहे हैं. इस होली अपनी इस घटिया मानसिकता का प्रदर्शन भरे समाज के सामने करने से बचें. हर लड़की को वो सुरक्षित माहौल दें कि वो होली पर घर से बाहर कदम रखने से डरे नहीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये 'बुरा न मानो, होली है' जुमला किसने शुरू किया था, ये तो नहीं मालूम, लेकिन इसे जल्द बंद करने की जरूरत है. होली शुरू नहीं होती कि हर कोई आकर रंग लगा देता है और कहकर चला जाता है कि 'बुरा न मानो, होली है.'

बुरा मानने वाली हरकत पर इंसान बुरा न माने, तो और क्या करे. गुजारिश है आप सभी से, प्लीज होली पर किसी को जबरदस्ती रंग न लगाएं. बहुत बेसिक चीज है समझने की.

होली रंगों का त्योहार है, मस्ती का त्योहार है. उसे वही रहने दीजिए. सीमन के गुब्बारे फेंककर या किसी को जबरदस्ती रंग लगाकर किसी के लिए इस त्योहार की यादें मत खराब करिए. इंसान बनना वाकई आसान है, इस होली ट्राई कर के देखिए!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT