advertisement
मुझे हैरत होती है उस लैब की दक्षता पर जहां हमारे शासक दल के प्रवक्ता तैयार किए जाते हैं. वहां तैयार होने वाले कटाक्षों में एक कमाल की निरंतरता है .भारत चाहे जिससे भी जूझ रहा हो -चाहे जानलेवा महामारी की त्रासदी हो या चांद पर उतरने का जश्न- उनका कटाक्ष 100% प्रभावशाली ही रहता है. काश वह लैब जहरीले कटाक्षों की जगह कोविड-19 के वैक्सीनों का उत्पादन करती .याद रखिए अभी तक कोई भी वैक्सीन 100 प्रतिशत प्रभावशाली नहीं है. इसलिए अपनी गुणवत्ता को वैक्सीन उत्पादन में भी बनाए रखकर उन्हें नाम कमाने का मौका मिलता.
अभी पिछली शाम ही ,उस लैब से पासआउट एक नायाब शख्स एक प्राइम टाइम न्यूज पर लंबा वक्तव्य दे रहा था. उसका हाव-भाव विलक्षण रूप से भयानक था, आंखों में अंगार थे ,नथुने फूल रहे थे और आवाज गुस्से के मारे आसमान छू रही थी.
प्रवक्ता: “ भारत में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. यह ट्वीट देखो ( अपना आईफोन लहराते हुए) .यह हॉस्पिटल लोगों को बुला रहा है क्योंकि उसके मात्र आधे वैक्सीन ही प्रयोग हुए हैं. वैक्सीन की कोई कमी नहीं है “.
न्यूज एंकर:( तर्क करते हुए)" आपको किसी एक उदाहरण को ऐसे जनरलाइज नहीं करना चाहिए. सच तो यह है कि हम हर रोज मात्र 20 लाख वैक्सीन का उत्पादन कर रहे हैं जबकि हमारी रोज की खपत 30 लाख वैक्सीन की है. इस तरह वैक्सीन की कमी तो होगी ही."
प्रवक्ता: “हर दिन 30 लाख लोग! आपको तो सरकार के इस उपलब्धि पर गर्व होना चाहिए. विश्व में दूसरे नंबर पर हर दिन सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन यहां हो रहा है. असल में एक करोड़ के आंकड़े को सबसे तेजी से छूने वाला देश भारत है. अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन और यूरोप से भी तेज.”
न्यूज एंकर:" सर यह तो गलत आत्मप्रशंसा है. आज ही हमारा वैक्सीनेशन का दर 50% से ज्यादा गिर गया. यह 26 लाख प्रतिदिन से 12 लाख प्रतिदिन पर आ गया. आपके यह आंकड़े गुमराह करने वाले हैं .अमेरिका और ग्रेट ब्रिटेन के मुकाबले हमने मुश्किल से अपनी 10% जनसंख्या को वैक्सीन दी है, जबकि उन्होंने अपनी 50% जनसंख्या को....
प्रवक्ता: (अपने चिर परिचित अंदाज में बीच में बात काटते हुए)‘ आपको पता है हमारे देश की आबादी 100 करोड़ से ऊपर है? आपको पता है इतनी बड़ी जनसंख्या को कवर करना सरकार के लिए कितनी बड़ी चुनौती है? आप सब हर चीज को लेकर नेगेटिव हो. अपने देश में गर्व की जगह आप हर समय आलोचना करते हो.... यह दुर्भाग्य है कि इस मुश्किल घड़ी के बीच भी आप देशभक्त होने से इंकार कर रहे हो.”
आह!!फिर से वही कहानी ,मैंने खुद से कहा. जब सारे तर्क खत्म हो जाए, देशभक्ति वाला कार्ड निकाल लो!
"आलोचकों, शर्म आनी चाहिए तुम्हें कि तुम भारत की उपलब्धि को कम करके आंक रहे हो".
मैं इंतजार में था कि प्रवक्ता देश में वैक्सीन की कमी के लिए जवाहरलाल नेहरू को लताड़े पर उससे पहले न्यूज एंकर को कमर्शियल ब्रेक लेना था.
फिर समाचार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लिखे लेटर पर आ गया. उनका यह पत्र विशेष रूप से 'विनम्र', संभली हुई भाषा और 'रचनात्मक सहयोग' की भावना में लिखा हुआ था. उसमें सरकार के वैक्सीनेशन में विफलता को लेकर कोई तंज नहीं था. यह एक प्रधानमंत्री से दूसरे प्रधानमंत्री को गरिमा पूर्ण संदेश था. इसमें कुछ तर्कपूर्ण सलाह थी :
शायद एक खुले विचारों वाली सरकार (शायद वाजपेयी जी वाली NDA 1) ऐसे "गुड डॉक्टर" को चाय पर आमंत्रित करती और राजनीतिक सहमति पर राजी होती. यानी " इस राष्ट्रीय आपातकाल से मिलकर संघर्ष करें"
मगर यह कपोल कल्पना है. वर्तमान व्यवस्था में कोई कोई टी-पार्टी नहीं हो सकती. मैंने मान लिया.
मनमोहन की चिट्ठी का सम्मान से भरा और दृढ़ जवाब ये होता-
" प्रिय डॉ. सिंह-लिखने के लिए धन्यवाद .हमें आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार ने कुछ जरूरी कदम उठाए हैं. आपने जो सुझाया है वो और उनसे भी ज्यादा. फिर भी मैं आपकी सलाह के लिए आपका धन्यवाद करता हूं.
सादर आपका".
लेकिन अगर आप एक भी इंच राजनीति नहीं छोड़ना चाहते हैं तो आप उस लेटर को नजरअंदाज कर सकते थे .मानो लेटर मिला ही ना हो ,चुप्पी और फिर बात खत्म.
अब आपको याद है कि मैंने शुरू में क्या कहा था ? उनका कटाक्ष 100% प्रभावशाली है. वैक्सीन की तरह वह आपके खून में उतरता है और इम्यून रिस्पांस को ट्रिगर करता है.
24 घंटे के अंदर कटाक्ष भरे लहजे में देश के स्वास्थ्य मंत्री ने लेटर का जवाब दिया:
हर तरफ बस राजनीति ही राजनीति ,पर देने को वैक्सीन नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Apr 2021,10:29 PM IST