advertisement
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में एक संस्था की तरह हैं. सलीम खान के साथ, उन्होंने फिल्मों के लिए पटकथा लिखी, जो 1970 के दशक में पूरे दक्षिण एशिया में किसी कल्ट जैसा बन गया.
सलीम खान के साथ उनकी पार्टनरशिप टूटने के बाद, उन्होंने फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखना जारी रखा. लेकिन उन्होंने खुद को सिर्फ स्क्रिप्ट लिखने तक सीमीत नहीं रखा. उन्होंने कविता और गीत भी लिखे. उनकी रुचि फिल्मों से परे है. वे सार्वजनिक मुद्दों में रुचि लेते हैं. राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं. उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं है, बल्कि पाकिस्तान सहित सरहदों से परे फैली हुई है.
हाल ही में जावेद अख्तर पाकिस्तान के दौरे पर गए थे. उन्होंने लाहौर में फैज उत्सव में भाग लिया. यहां से वे कराची साहित्यिक उत्सव में भाग लेने के लिए कराची गए.
फैज फेस्टिफल में एक सवाल के जवाब में जावेद अख्तर ने कहा, 'मैं पूरे विश्वास और गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमने भारत में 1947 से लेकर आज तक काफी अच्छा काम किया है, लेकिन यह और भी अच्छा हो सकता था. आज, हम दुनिया के सबसे मजबूत इंडस्ट्रियल देशों में से एक हैं, लेकिन यह और बेहतर हो सकता था अगर क्षेत्र बंटा हुआ नहीं होता".
उन्होंने बताया कि दुनिया के कई क्षेत्रों ने एक साथ प्रगति की. उन्होंने पश्चिमी यूरोप और उत्तरी अमेरिका सहित अन्य क्षेत्रों का उदाहरण दिया.
पाकिस्तान इस वक्त बेहद मुश्किल आर्थिक हालातों से गुजर रहा है. वो IMF से कर्ज को जारी रखने और साथ ही अपने पंरपरागत मददगार अरब देशों और चीन से भी मदद की उम्मीद में है.
चूंकि कोई भी देश नहीं चाहता है कि परमाणु हथियारों वाले देश में आर्थिक मंदी से सामाजिक अशांति पैदा हो जाए. लेकिन पहले की तुलना में इस बार IMF ने पाकिस्तान पर कड़ी शर्तें थोप दी. IMF ने जोर देकर पाकिस्तान को अपना आर्थिक मैनेजमेंट दुरुस्त करने को कहा. इसके लिए अमीरों से टैक्स वसूली की शुरुआत और गरीबों को सब्सिडी का इंतजाम करना था.
पाकिस्तान का सदाबहार मित्र चीन भी 700 मिलियन अमेरीकी डॉलर का लोन देने पर सहमत हो गया, लेकिन उसने ऐसा तभी किया जब पाकिस्तान IMF की कठोर शर्तों को मान लिया.
इस सब के बीच, किसी भी बुद्धिमान पाकिस्तानी को जावेद अख्तर की बातों के मायने ठीक से समझना चाहिए था. इसे साथ साथ तरक्की की राह पर आगे बढ़ने वाले क्षेत्र के तौर पर लेना चाहिए था. इसका मतलब यह था कि उसके देश की इकोनॉमी को स्थायी तौर पर ऊपर की ओर रखा जा सकता है, अगर क्षेत्र की सबसे बड़ी इकोनमी भारत के साथ वो खुद को इंटीग्रेट कर ले.
हालांकि, मियां मंशा की बातों को नजरअंदाज कर दिया गया था. साथ ही इस बात पर भी संदेह है कि जावेद अख्तर ने दोनों देशों के मिलजुलकर प्रगति करने का जो सामूहिक नजरिया दिया उस पर कोई अमल भी करना चाहेगा या फिर किसी सत्ताधारी ताकत का ध्यान भी इधर आकर्षित होगा. क्योंकि वहां राजनीतिक वर्ग और उसके शक्तिशाली प्रतिष्ठान अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए खैरात के आदी हो गए हैं. फिर भी, लाहौर के दर्शकों को भारत की आर्थिक प्रगति के बारे में जावेद अख्तर ने जो एक सकारात्मक संदेश दिया, वो अच्छा था.
जहां तक भारत का संबंध है, उसने हमेशा पाकिस्तान के साथ कारोबारी रिश्तों के विकास की वकालत की है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इलाके में 'सबका विकास' विजन का भी हिस्सा है. उनकी सरकार ने केवल एक ही शर्त रखी है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ ‘ आतंकवाद’ का इस्तेमाल बंद कर दे. इस संदर्भ में, कराची साहित्य उत्सव में जावेद अख्तर की टिप्पणी वाजिब थी. इसने भारत में मीडिया का ध्यान खींचा.
एक बातचीत के दौरान, अख्तर ने कहा कि महान पाकिस्तानी गायक दिवंगत नुसरत फतेह अली खान और दिवंगत मेहंदी हसन ने लाइव परफॉर्मेंस करने के लिए भारत का दौरा किया था लेकिन लता मंगेशकर को कभी भी पाकिस्तान में आमंत्रित नहीं किया गया था. अख्तर का साफगोई के साथ बोलना अच्छा था.
अख्तर ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बारे में कराची के दर्शकों से जो कुछ कहा वो सीधे तौर पर उनके दिल से निकले थे. उन्होंने कहा कि वो मुंबई के रहने वाले हैं और हमलावर नॉर्वे या मिस्र से नहीं आए थे.
26/11 के मुजरिम "आपके देश" में खुलेआम घूम रहे थे, इसलिए अगर भारतीयों को इसकी शिकायत थी तो पाकिस्तानियों को नाराज नहीं होना चाहिए. उनके शब्द बहुत शालीन थे लेकिन संदेश कड़ा था. उनके दर्शकों ने उन्हें ध्यान से सुना, हालांकि बाद में जावेद अख्तर की टिप्पणी के खिलाफ पाकिस्तान में कुछ आवाजें उठीं.
अख्तर ने लाहौर और कराची में जो कुछ भी कहा, उसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए.
(लेखक, विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव [वेस्ट] हैं. उनका ट्विटर हैंडल @VivekKatju है. यह एक ओपिनियन पीस है. इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं. क्विंट का इनसे सहमत होना आवश्यक नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined