मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IIT JEE एडवांस टेस्ट का गड़बड़झाला, जानिए क्यों परेशान रहे छात्र?

IIT JEE एडवांस टेस्ट का गड़बड़झाला, जानिए क्यों परेशान रहे छात्र?

आखिर इस पूरे मामले में IIT की क्या गलती थी? इसका 160,000 छात्रों पर क्या असर पड़ा ? जानने के लिए पढ़िए ये पूरा लेख

सरोज सिंह
नजरिया
Published:


JEE एडवांस टेस्ट का गड़बड़झाला
i
JEE एडवांस टेस्ट का गड़बड़झाला
(फोटो: iStock)

advertisement

आईआईटी कांउसिलिंग पर लगी रोक सुप्रीम कोर्ट ने हटा दी है. इसके साथ ही आईआईटी में दाखिले का रास्ता भी साफ हो गया है. लेकिन कोर्ट ने आईआईटी JEE को भविष्य में ऐसी गलती से बचने को कहा है और इस पर संबंधित पक्षों से जवाब भी मांगा है. लेकिन पूरे मामले में आईआईटी ने क्या गलती की थी? क्यों 1,60,000 छात्र कई दिनों तक परेशान रहे? जानने के लिए ये पढ़ना है जरूरी.

JEE एंडवास टेस्ट इस साल 21 मई को हुए थे. इस परीक्षा को पास करने वालों को देश के सबसे प्रतिष्ठत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी (IIT), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस टेक्नलॉजी (IIST) में दाखिला मिलता है.

फिलहाल देश में 23 IIT, 7 IISER और एक IIST है. इस साल JEE एडवांस की परीक्षा में तकरीबन 1,60,000 छात्र शामिल हुए थे. इस परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र हर साल आईआईटी ही बनाती है और इस साल प्रश्न पत्र बनाने की जिम्मेदारी आईआईटी मद्रास को दी गई थी.

JEE एडवांस परीक्षा के दो प्रश्न पत्र होते हैं और सभी पेपर के 10 सेट होते हैं, जिन्हें 0 से 9 तक के अंकों की मदद से कोड किया जाता है. दोनों पेपर को हल करने के लिए छात्र को 6 घंटे मिलते हैं.

परीक्षा खत्म होने के कुछ दिनों के बाद आईआईटी, जेईई एडवांस परीक्षा के पेपर की उत्तर पुस्तिका भी छापती है ताकि छात्र अपने उत्तर का मिलान कर सकें और उत्तर में किसी तरह की कोई गड़बड़ी हो, तो आईआईटी को इसकी जानकारी वक्त रहते दे सकें.

इस साल जेईई एडवांस परीक्षा की उत्तर पुस्तिका 4 जून को छापी गई और 11 जून तक उस पर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया. लेकिन 11 जून को ही आईआईटी जेईई एडवांस के नतीजे भी घोषित कर दिए गए, ये मानते हुए कि उनकी उत्तर पुस्तिका पूरी तरह सही है.

कहां हुई गड़बड़ी?

असल में पहली गड़बड़ी कोड 1 वाले पहले प्रश्न पत्र के दो सवालों को लेकर हुई. हालांकि, आईआईटी ने 4 जून को जारी हुई अपनी उत्तर पुस्तिका इन सवालों के सही जवाब छापे थे. लेकिन इस कोड के प्रश्न पत्र में दो सवाल ऐसे थे जिनके दो सही जवाब हो सकते थे. ये दोनों सवाल मिला कर 7 नंबर के थे.

ऐसे में अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए आईआईटी ने सभी छात्रों को 7 नंबर दे दिए, जबकि गलती सिर्फ 10 में सिर्फ एक नंबर कोड वाले प्रश्न पत्र में थी. ये जानकारी मिलते ही JEE एडवांस की परीक्षा में बैठने वालों ने इस पर आपत्ति जताई.

परीक्षार्थियों के मुताबिक किस छात्र को किस कोड नंबर का प्रश्न पत्र मिला है ये जानकारी आईआईटी को है, ऐसे में जिस कोड नंबर वाले प्रश्न पत्र में गलती थी तो सिर्फ उसी को हल करने वाले छात्रों को 7 नंबर दिए जाने चाहिए थे. बाकी कोड पेपर पाने वाले छात्रों को, जिनके प्रश्न पत्र में कोई गलती नहीं थी, और जिन्होंने उस प्रश्न को हल नहीं किया, उनको नम्बर क्यों दिए गए?

दूसरी गलती इस साल के दूसरे प्रश्न पत्र में थी. इस प्रश्न पत्र में एक नहीं बल्कि तीन सवालों में गड़बड़ी थी. अगर ये सवाल सही होते, तो इनका सही जवाब देने पर छात्र को 11 नंबर मिलते.

चूंकि आईआईटी ने प्रश्न ही गलत छापे थे, इसलिए आईआईटी ने सभी 1,60,000 छात्रों को 11 नंबर देने का फैसला किया. यानी आईआईटी की गड़बड़ी की वजह से पहले और दूसरे प्रश्नपत्र को मिलाकर कुल 18 नंबर सभी छात्रों को दिए गए, भले ही छात्र ने उन सवालों के जवाब दिया हो या नहीं. इसमें दोनों तरह के छात्र शामिल हैं – एक तो वो जिन्होंने सवालों को हल करने में वक्त गंवाया और वो भी जिन्होंने इन सवालों को हल करने की कोशिश तक नहीं की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसी को मुद्दा बनाते हुए JEE एडवांस के रिजल्ट को कोर्ट में चुनौती दी. क्योंकि देश के बेहतरीन संस्थानों में दाखिला पाने के लिए छात्र पूरे साल मेहनत करते हैं और ये परीक्षा इतनी कठिन होती है कि एक या दो नंबर के अंतर से मेरिट लिस्ट में सैकड़ों छात्रों का फर्क आ जाता है और यहां तो मामला 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 18 नंबर का है.

अब कोर्ट के कड़े रुख के बाद उम्मीद है कि आईआईटी और मानव संसाधन मंत्रालय मिल कर पेपर सेट करने वालों को भी जवाबदेह बनाएंगे और इस तरह की गलतियों पर अगले साल से ज्याद सचेत रहेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT