मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी: आखिर मुलायम परिवार में कौन चाहता है अखिलेश के लिए ‘वनवास’ ?

यूपी: आखिर मुलायम परिवार में कौन चाहता है अखिलेश के लिए ‘वनवास’ ?

पापा Vs बेटा बेटा Vs चाचा- कहीं इस पूरे कलह के पीछे मुलायम की दूसरी शादी तो नहीं?

नीलांजन मुखोपाध्याय
नजरिया
Updated:
अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ सीएम अखिलेश यादव (फोटो: PTI)
i
अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ सीएम अखिलेश यादव (फोटो: PTI)
null

advertisement

(उत्तर प्रदेश के सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी में मचे घमासान में नया मोड़ आ गया है. पार्टी के एमएलसी और अखिलेश समर्थक उदयवीर सिंह ने मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता पर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. उदयवीर सिंह ने मुलायम सिंह यादव से अखिलेश को इस साजिश से बाहर निकालने की अपील की है.

हमने पिछले हफ्ते ही इस मामले पर सीनियर जर्नलिस्ट नीलांजन मुखोपाध्याय का एक लेख छापा था, जिसे फिर से पब्लिश कर रहे हैं)

कई भारतीय राजनेताओं ने एक से ज्‍यादा शादियां की हैं और उनके गैर-विवाहिक संबंध भी रहे हैं. उनके वैवाहिक जीवन ने उनके राजनीतिक करियर पर अच्‍छा या बुरा असर तो डाला है, लेकिन शायद ही कभी इसकी चर्चा नाटकीय रूप से जनता के बीच हुई हो. पूर्व तमिलनाडु मुख्‍यमंत्री और डीएमके के मुखिया एम के करुणानिधि ने तीन बार शादी की और उनकी तीनों पत्नियों से संतानें भी हैं.

उनकी पहली शादी से हुई संतान, एम के मुत्‍थु राजनीति से दूर ही रहे, उनकी दूसरी पत्‍नी से दो लड़के एम के अलगिरी, एम के स्‍टालिन और तीसरी पत्‍नी से पुत्री कणिमोझी राजनीति में सक्रिय रही हैं और स्‍टालिन के पक्ष में फैसला हो जाने तक उनके बीच प्रभुत्‍व की लड़ाई को साफ तौर पर देखा गया है.

यादव परिवार में बयानबाजी के दौर के बाद तो यही लग रहा है कि अखिलेश पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं. (फोटो: Twitter)

यादवों की महाभारत

  • मुलायम की दूसरी पत्‍नी, साधना गुप्‍ता ने यादव परिवार के समीकरणों को बदल दिया है और वो अभी तक‍ पत्‍नी के रूप में पहचाने जाने के मुआवजे की तलाश में हैं.
  • साधना अमर सिंह, सपा एमएलए गायत्री प्रसाद प्रजापती और शिवपाल यादव के साथ सामने खड़ी हैं, और बाद के लोग उनकी चिन्‍ता को अपने फायदे के रूप में देख रहे हैं.
  • यादवों के मुखिया मुलायम को लगता है कि अखिलेश की अच्‍छी छवि 2017 में जीत के लिए नाकाफी है.
  • यादव परिवार की पुरानी सोच और नये जोश के बीच संघर्ष जारी है क्‍योंकि मुलायम दोबारा पहचान आधारित राजनीति के पुराने समीकरणों पर ही निर्भर हैं.

परिवार की छिपी ख्वाहिशें

मुलायम सिंह की शादी और संतानों से जुड़े मुद्दे इतने जटिल नहीं हैं लेकिन अब इनका असर सीधा समाजवादी पार्टी में हो रहे बदलावों पर हैं और शायद आने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी के भविष्‍य को भी खतरे में डाल सकते हैं.

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दो बार शादी की, पहली बार परिवार की मर्जी से जब वो युवा थे और दूसरी बार खुद की मर्जी से जब वो एक राजनेता के तौर पर उभर रहे थे. उन्होंने बनिया जाति से ताल्‍लुक रखने वाली अपनी वर्तमान पत्‍नी जो कि महत्‍वाकांक्षी राजनेता भी थी, से रिश्‍ता जोड़ लिया. मुलायम सिंह के दो लड़के हैं, पहली पत्‍नी जिनकी 2003 में मृत्‍यु हो गयी, से अखिलेश यादव और दूसरी पत्‍नी से प्रतीक यादव. लेकिन मुलायम सिंह ने अपनी पहली पत्‍नी, मालती देवी की मृत्‍यु तक साधना गुप्‍ता (यादव) के साथ संबंधों का कभी खुलेआम जिक्र नहीं किया.
पत्नी अपर्णा के साथ प्रतीक यादव. (फोटो: Facebook)

और इसका मतलब यह है कि प्रतीक यादव ने अपनी जिन्‍दगी के 15 साल लोगों के बीच बिन पिता के नाम के साथ गुजारी. अपनी शादी के बाद से साधना के मन में खुद के और अपने लड़के के लिए राजनीतिक महत्‍वाकांक्षाएं और बिजनेस इंट्रेस्ट पैदा हुए हैं. वह शायद मुलायम सिंह यादव से लोगों के बीच अपकी पत्‍नी और प्रतीक को पिता न स्‍वीकारे जाने पर मुआवजे की मांग कर सकती हैं.

उन्‍होंने अपनी स्थिति को अमर सिंह, गायत्री प्रसाद प्रजापती और सबसे महत्‍वपूर्ण शिवपाल यादव की मदद के द्वारा बनाए रखा है, जिसे ये अखिलेश यादव पर पकड़ बनाए रखने के लिए प्रयोग करते हैं. मुख्‍यमंत्री के खेमे में अपने मार्गदर्शक के रूप में मुलायम सिंह के दूसरे भार्इ रामगोपाल यादव हैं.

हालांकि प्रतीक ने अभी तक राजनीति में कोई रोचकता नहीं दिखाई है, लेकिन उनकी पत्‍नी अपर्णा, जो कि पूर्व पत्रकार, और अब यूपी सूचना आयुक्‍त की बेटी हैं, ने चुनाव में खड़े होने के प्रति अपनी रुचि स्‍पष्‍ट की है. सपा के पांचों लोकसभा सदस्‍य एक ही परिवार से आते हैं और उनमें से कई गिने चुने लोग ऐसे हैं जिनकी महत्‍वाकांक्षाओं को सपा सुप्रीमो और मुखिया मुलायम सिंह यादव को पूरा करना पड़ेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

युवा जोश और पुरानी सोच

हालांकि मौजूदा यूपी के यदुवंश में चल रही महाभारत जैसी राजनीतिक कलह स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता, पिछले कुछ महीनों से यूपी में हो रहे वैकल्पिक बदलावों इस बात की और बेहतर पुष्‍टी करते हैं. एक थ्‍योरी में, यूपी उन राज्‍यों में से है जहां राजनैतिक संस्‍कृति में परिवर्तन सबसे धीमा है.

अन्‍य दूसरे निष्‍पक्ष राज्‍यों की तरह, विचार के रूप में आधुनिकता और कार्ययोजना की यूपी में कमी है, जैसा बिहार में है. जिससे कि, राज्‍य में लोगों के एक समूह को अब स्‍वीकार्यरूप से “युवा जोश” समूह का नाम दिया जा सकता है और दूसरे समूह को पुरानी सोच के साथ समेटा जा सकता है.

इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि अगर केएन गोविंदाचार्या ने अटल बिहारी वाजपेयी के लिए मुखौटा के विचार को अमर बना दिया होता, तो इसमें कोई बहस की बात न होती कि अखिलेश यादव मुख्‍यमंत्री के रूप में समाजवादी पार्टी का चेहरा हैं, और वास्‍तविक राजनीति मुख्‍तार अंसारी और कॉमी एकता दल को साथ में लेकर चलने में है.

यूपी में सपा में जिस प्रकार से घटनाक्रम घटा है, उससे साफ है कि मुलायम सिंह यादव मानते हैं कि अखिलेश जैसी कार्यशैली सत्‍ता को चलाने में तो ठीक है, लेकिन पार्टी को वापस दूसरी बार सत्‍ता में लाने के लिए पर्याप्‍त नहीं है. आप सरकार के गुणगान के लिए लैपटॉप बांट कर शिक्षा को आधुनिक बना सकते हैं, लेकिन अपने समझ में उन्‍हें यह लगता है कि इससे वोट नहीं मिलेंगे.

इसलिये पार्टी पहचान वाली राजनीति के उदार प्रयोग और अंडरवर्ल्‍ड के बल पौरुष के जरिए अपनी पुराने तरीके से सहयोग सुरक्षित करने में जुट गयी है.

क्‍या अखिलेश की साफ छवि काम आयेगी?

हाल के महीनों में, काफी लोगों की राय है कि सपा की जमीन पर चाहे कैसी भी छवि रही हो, लेकिन जहां तक अखिलेश की छवि का सवाल है, वह शांत छवि और किसी भी तरह की ओछी बातचीत में शामिल न होने से एक अच्‍छी साख बनाने में कामयाब रहे हैं. सपा के भीतर, अखिलेश हमेशा से खिलाफ खड़े नजर आये हैं, जबकि इसी छवि से वे पार्टी पर लगते आ रहे करप्‍शन और पक्षपात जैसे आरोपों से बेदाग रख सके है, लेकिन उनके पिता को अब ऐसा लगता है कि इससे प्रचार के दौरान कोई लाभ होने वाला नहीं है.

दोबारा पहचान आधारित राजनीति में वापसी

मुलायम सिंह के फैसले से, अब अखिलेश पर दबाब बना है कि या तो वे झुक जाएं अन्‍यथा कोई दूसरा रास्‍ता अख्तियार करें (जो कि शायद ही संभव है), से लगता है कि पार्टी के अनुभवी लोग मानते हैं कि इस बार चुनाव फिर वही पुराने समीकरणों पर लड़ा जाएगा जिसमें पहचान आधारित राजनीति, सामाजिक ध्रुवीकरण और अति-देशभक्ति जैसे मुख्‍य मुद्दें एजेंडे में शामिल होंगे.

ऐसी स्थिति में, अखिलेश यादव की साफ सुथरी छवि के साथ चुनाव में उतरना एक बेहतर विकल्‍प नहीं होगा. आपको ऐेसे लोगों की जरूरत होगी, जो शर्माएं नहीं, सोच समझकर बोलें और जकड़े तोड़ने के लिए उनके सिर पर खून सवार हो.

यदि सपा पुराने तरीकों से कुछ सीटें निकालकर और एक आश्‍चर्यजनक जीत दर्ज करे तो अखिलेश के पास इसमें सुधार का समय होगा. उस समय तक, मुलायम सिंह यादव शिवपाल यादव और साधना गुप्‍ता अखिलेश यादव और राम गोपाल वर्मा को पीछे छोड़कर साथ में चुनाव लडेंगे. दोनों डाक्‍टरों के पास सीमित विकल्‍प हैं और सभी संभावनाओं में, दोनों राजनैतिक रूप से थोड़े समय के लिए एक न हों, और फिर तूफान के खत्‍म होने और एक नये दिन की शुरुआत का इंतजार करें.

43 साल की आयु में अखिलेश के पास एक फायदा ये है उनके पास अभी समय है और उनके छोटे भार्इ की तुलना में राजनीति में तर्जुबा. यदि सपा इस बार का चुनाव हार भी जाती है, तो मुख्‍यमंत्री बनने के लिए अखिलेश के पास और भी मौके होंगे. हो सकता है, कि उस समय वो सपा के मुखिया हों.

ये भी पढ़िए- ‘टीपू’ अब नहीं बन पाएगा यूपी का सुल्तान! ये पापा का कैसा आदेश?

(नोट: ये लेखक के निजी विचार हैं, क्विंट हिंदी इससे इत्तेफाक नहीं रखता)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 15 Oct 2016,02:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT