मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आंदोलन से पार्टी और पार्टी से प्राइवेट प्रॉपर्टी बन गई BSP?

आंदोलन से पार्टी और पार्टी से प्राइवेट प्रॉपर्टी बन गई BSP?

बीएसपी वो आंदोलन है जो आजाद भारत में दलितों की सबसे बड़ी आवाज बना

मुकुंद झा
नजरिया
Published:
बीएसपी वो आंदोलन है जो आजाद भारत में दलितों की सबसे बड़ी आवाज बना
i
बीएसपी वो आंदोलन है जो आजाद भारत में दलितों की सबसे बड़ी आवाज बना
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

बीएसपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को फिर से पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया है. लेकिन बड़ी खबर यह रही कि मायावती ने भतीजे को नेशनल कोऑर्डिनेटर भी बना दिया. जब पार्टी 2019 के चुनावों में औंधे मुंह गिरी हो और मुकाबला सीधे बीजेपी जैसी परिवारवाद पर बेहद आक्रामक पार्टी से हो, तब बीएसपी का यह फैसला बेहद चौंकाने वाला है.

साल 2016 में मायावती ने कहा था कि ‘‘मैं किसी भी कीमत पर परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली नहीं हूं’’.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा था - ‘आकाश का नाम जबरदस्ती उछाला जा रहा है.’ लेकिन अब उनके सुर बदल चुके हैं. अब मायावती कहती हैं कि वो खुद आकाश को पार्टी में शामिल कर सीखने का मौका देंगी.

तो ऐसी क्या बात हो गई कि विदेश से पढ़कर आए राजनीति में अनुभवहीन अपने भतीजे को नेशनल को ऑर्डिनेटर जैसा बड़ा पद दे दिया है?

  • क्या बीएसपी अपने मूवमेंट मिशन से भटककर विशुद्ध राजनीतिक पार्टी बन गई है?
  • क्या मायावती परिवारवाद की नई मिसाल बन गई हैं?
  • क्या लंदन में पढ़े आकाश आनंद कांशीराम के उस बहुजन मूवमेंट को समझ पाएंगे जो उन्होंने जमीन पर रहकर, बस्तियों में घूम-घूमकर तैयार किया है?

BSP: महज पार्टी नहीं, कांशीराम का एक मूवमेंट

साल 1984 में जब कांशीराम ने बीएसपी की स्थापना की थी तो उन्होंने इसे राजनीतिक पार्टी नहीं, एक आंदोलन का नाम दिया था. एक ऐसा आंदोलन जो आजाद भारत में दलितों की सबसे बड़ी आवाज बनेगा और वक्त के साथ बना भी.

चुनाव प्रचार के दौरान साइकिल पर अपने समर्थकों के साथ कांशीराम(फोटो: bspindia.org)

कांशीराम ने बीएसपी को अपने हाथों से संवारकर तैयार किया. वो बीएसपी का प्रचार साइकिलों पर और बसों में घूम-घूमकर और दलितों की बस्तियों में रातें गुजारकर करते थे. इन बस्तियों में रहना, एक-एक जन से मिलना, उसे अपने मूवमेंट के बारे में सचेत करना. सबको इकट्ठा करना. ऐसे खड़ा किया था बीएसपी को कांशीराम ने.

बाबा साहेब अम्बेडकर ने दलितों को अधिकार दिलाया तो कांशीराम ने समाज में उनको बोलने और राज करने का सपना दिखाया. कांशीराम ने ही कहा था अम्बेडकर ने किताबें इकट्ठा की और मैंने लोग. 

...जब मायावती को मिली बीएसपी की कमान

खुद कांशीराम पार्टी में परिवारवाद के खिलाफ थे. कांशीराम ने मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. गौर करने वाली बात ये है कि जब कांशीराम ने मायावती को पार्टी की कमान सौंपी थी, उस वक्त भी मूवमेंट के कई नेता उनके फैसले पर सवाल उठा रहे थे. कांशीराम अपने फैसले पर अडिग रहे. उनका कहना था कि मायावती में उनको वो नेता दिखता है जो कैडर को इकट्ठा रख सके, बात मनवाकर काम करवा सके और वो मूवमेंट को आगे ले जाने में सक्षम हैं.

अहम सवाल ये है कि कांशीराम और खुद मायावती के सियासी संघर्ष से कितने वाकिफ हैं बीएसपी के नए राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BSP: मूवमेंट से पार्टी तक

बीएसपी में जब तक कांशीराम एक्टिव रहे, तब तक पार्टी की ग्रोथ होती रही. पार्टी पंजाब, यूपी, बिहार, एमपी, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और भारत के कई हिस्सों तक फैल गई. लेकिन जब मायावती के हाथ में कमान आई तो पार्टी यूपी पर फोकस हो गई. फोकस आंदोलन से हटकर चुनाव जीतने और सरकार बनाने पर हो गया.

यूपी के बाहर बीएसपी का वोट घटता रहा. नए लोग नहीं जुड़े. हाल ये हुआ कि बिहार, पंजाब, झारखंड जैसे राज्यों में दलितों के बीच अच्छी पैठ बनाने वाली पार्टी सिर्फ यूपी में रह गई. दूसरी पार्टियों ने बीएसपी से वो वोट छीन लिया, जिसे कांशीराम ने कभी कांग्रेस से खींचा था.

हाथी छोड़ते साथी...

अब सीधे आते हैं साल 2016 में, बीएसपी अब तक 2 बड़े चुनाव हार चुकी थी. पहला 2012 का विधानसभा चुनाव, दूसरा 2014 का लोकसभा चुनाव. 2012 में राज्य की सत्ता से बाहर हुई, फिर 2014 में लोकसभा में एक भी सीट नहीं जीत पाई.

पार्टी को 2017 विधानसभा चुनावों से पहले बड़े झटके लगे. विधानसभा चुनावों के ठीक पहले बीएसपी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी छोड़ दी. जाते-जाते मौर्य ने मायावती और पार्टी पर बड़े-बड़े लांछन लगाए. ऐसा लगा जैसे कई दिनों का दबा हुआ लावा बाहर आ गया.

मायावती, बाबा साहेब अम्बेडकर, माननीय कांशीराम के विचारों की हत्या कर रही हैं. बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों का सौदा कर रही हैं. जिस हिसाब से बीएसपी में टिकटों की नीलामी हो रही है, उससे बीएसपी आज एक नीलामी का बाजार बन गई है. 2017 का चुनाव बीएसपी के लिए सम्मान, स्वाभिमान और अस्तित्व के लिए लड़ा जाना था. डू ओर डाई के तर्ज पर लड़ा जाना था, आज वहां ऊंचे दाम पर टिकट बांटे जा रहे हैं. 
स्वामी प्रसाद मौर्य

मायावती ने भी पलटवार करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद अपने बच्चों के लिए टिकट मांग रहे थे. मौर्य ने परिवार के लिए तीन टिकटें मांगी. मायावती ने आगे कहा कि वे परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहतीं.

लेकिन आज क्या हो रहा है? क्या अपने भतीजे को सीधी पैराशूट एंट्री करवा कर परिवारवाद का उदाहरण नहीं दे रहीं मायावती?

नसीमुद्दीन को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

बीएसपी के एक और बड़े नेता पार्टी से अलग हुए. अलग क्या हुए पार्टी विरोधी काम करने के चलते निकाल दिए गए. नसीमुद्दीन सिद्दीकी. मायावती के सबसे खास रहे नसीमुद्दीन.

निकाले जाने के बाद सिद्दीकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं के नाम गिनाते हुए कहा कि मायावती की वजह से हजारों लोग जो मूवमेंट से जुड़े, वे बीएसपी छोड़ गए या निकाल दिए गए.

बीएसपी छोड़ने वाले नेताओं में बाबूलाल कुशवाहा, सोनेलाल पटेल, राजबहादुर, जंगबहादुर पटेल, रामलखन वर्मा जैसे नाम भी शामिल हैं. बकौल सिद्दीकी इन जैसे हजारों लोग पार्टी से अलग हुए सिर्फ मायावती के चलते. यानी अब तक बीएसपी एक मूवमेंट से बदलकर ‘वन वुमैन शो’ बन चुकी थी. 1984 में कांशीराम ने संख्या के हिसाब से सत्ता में हिस्सेदारी की बात की थी. BSP के पतन के बाद क्या दलित समाज उस राह पर आगे बढ़ पाएगा?

ये तो वक्त बताएगा कि बीएसपी का यह नया नेतृत्व ‘‘बहुजन मूवमेंट’’ को किस दिशा में ले जाता है. क्या वो कांशीराम की राह पर चलेगा या उसी मूवमेंट को नए हिसाब से चलाने की कोशिश करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT