बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Project) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. इसके अलावा जेडीयू नेता ने इस जासूसी मामले की जांच की बात भी कही है. नीतीश कुमार का ये बयान इसलिए भी बड़ा है, क्योंकि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में है. बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन की सरकार है. वहीं बीजेपी इस मुद्दे पर बात करने से बच रही है और मंत्री ये बयान दे रहे हैं कि पेगासस जासूसी मामला कोई मुद्दा ही नहीं है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या पेगासस जासूसी मामले की जांच होनी चाहिए? तो इस सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि,
"इसे लेकर जांच होनी चाहिए. हम पिछले कई दिनों से फोन टैपिंग के बारे में सुन रहे हैं. इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष के लोग पिछले कई दिनों से इसकी मांग कर रहे हैं. तो ये होना चाहिए."
नीतीश कुमार के इस बयान पर आरजेडी सांसद मनोझ झा ने प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ली. उन्होंने कहा कि, मैं नीतीश कुमार से अपील करता हूं कि वो अपने इस बयान पर टिके रहें. मुझे उम्मीद है कि वो दबाव में आकर अब ये नहीं कहेंगे कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)