ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेगासस मामले पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान- संसद में चर्चा और जांच की कही बात

Pegasus मामले को लेकर संसद में लगातार हो रहा है हंगामा, विपक्ष कर रहा है चर्चा की मांग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Project) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. इसके अलावा जेडीयू नेता ने इस जासूसी मामले की जांच की बात भी कही है. नीतीश कुमार का ये बयान इसलिए भी बड़ा है, क्योंकि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में है. बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन की सरकार है. वहीं बीजेपी इस मुद्दे पर बात करने से बच रही है और मंत्री ये बयान दे रहे हैं कि पेगासस जासूसी मामला कोई मुद्दा ही नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के सीएम नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या पेगासस जासूसी मामले की जांच होनी चाहिए? तो इस सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि,

"इसे लेकर जांच होनी चाहिए. हम पिछले कई दिनों से फोन टैपिंग के बारे में सुन रहे हैं. इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष के लोग पिछले कई दिनों से इसकी मांग कर रहे हैं. तो ये होना चाहिए."
0

नीतीश कुमार के इस बयान पर आरजेडी सांसद मनोझ झा ने प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ली. उन्होंने कहा कि, मैं नीतीश कुमार से अपील करता हूं कि वो अपने इस बयान पर टिके रहें. मुझे उम्मीद है कि वो दबाव में आकर अब ये नहीं कहेंगे कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें