मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देशहित में PM, CJI और प्रेसिडेंट की ‘चाय पर चर्चा’ क्यों न हो?

देशहित में PM, CJI और प्रेसिडेंट की ‘चाय पर चर्चा’ क्यों न हो?

HC में नियुक्तियों के लिए कॉलेजियम केंद्र सरकार से पूछ रही और केंद्र कॉलेजियम पर कम सिफारिशें करने की बात कह रही है

क्विंट हिंदी
नजरिया
Published:
क्या पीएम मोदी, मुख्य न्यायाधीश और राष्ट्रपति देश के हित के लिए चाय पर चर्चा नहीं कर सकते हैं?
i
क्या पीएम मोदी, मुख्य न्यायाधीश और राष्ट्रपति देश के हित के लिए चाय पर चर्चा नहीं कर सकते हैं?
(फोटो: क्विंट)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जजों की नियुक्तियां नहीं हो रही हैं. स्थिति गंभीर है, मगर मसले का हल निकालने की बजाए न्यायपालिका और कार्यपालिका एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रही है.

आश्चर्य है कि राष्ट्रपति चुप हैं, मुख्य न्यायाधीश चुप हैं और देश के प्रधानमंत्री चुप हैं. सभी दिल्ली में हैं. लुटियंस एरिया में हैं. चाहें तो एक कॉल पर एक-दूसरे से मिल सकते हैं, चाय पर चर्चा कर सकते हैं. क्या देशहित में ऐसा नहीं हो सकता?

सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट में तुरंत हो 419 जज की बहाली

हाईकोर्ट में नियुक्तियों के लिए कॉलेजियम केंद्र सरकार से पूछ रही है और केंद्र सरकार कॉलेजियम पर कम सिफारिशें करने का इल्जाम लगा रही है. केवल सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में कुल मिलाकर 419 जजों की नियुक्ति होनी है, जिनमें सुप्रीम कोर्ट के 6 रिक्त पद शामिल हैं.

सुप्रीम कोर्ट में 54 हजार से ज्यादा केस लंबित

सिर्फ सुप्रीम कोर्ट की बात करें, तो यहां 18 दिसंबर तक 54,719 केस लंबित थे, जिनमें पांच साल से ज्यादा तक लंबित रहने वाले केसों की संख्या 15,929 थी. 10 साल से ज्यादा तक लंबित केसों की संख्या 1550 थी. यह जानकारी खुद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय कानून मंत्रालय को उपलब्ध कराई है, जो पब्लिक डोमेन में है.

सुप्रीम कोर्ट में 6 जजों के पद खाली

कॉलेजियम की कई सिफारिशों पर केंद्र सरकार ने कोई निर्णय ही नहीं लिया है. यह गंभीर स्थिति है. अगर हम सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के रिक्त पदों की बात करें, तो यहां स्वीकृत पद हैं 31 और सक्रिय न्यायाधीश हैं 25. न्यायाधीशों के 6 पद खाली हैं.

हाईकोर्ट में 38 फीसदी जजों के पद खाली

देश में 24 हाईकोर्ट हैं, जहां जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 1079 हैं. मगर तैनात हैं महज 666 जज. 413 जजों की नियुक्ति की जानी है. यानी 38 फीसदी से ज्यादा न्यायाधीशों के पद खाली हैं. ऐसी क्या मजबूरी है कि देश में लंबित पड़े मामले बढ़ते जा रहे हैं, मगर जजों की नियुक्तियां नहीं हो रही हैं?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

8 राज्यों में चीफ जस्टिस भी एक्टिंग

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश, बॉम्बे, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, मेघालय के हाईकोर्ट की स्थिति ये है कि यहां चीफ जस्टिस भी एक्टिंग हैं. यानी इन 8 राज्यों में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की जानी है, मगर उस पर फैसला नहीं हो पा रहा है.

हाईकोर्ट के हर जज पर 5227 केस का बोझ

इधर हाईकोर्ट में लंबित मामलों की तादाद बढ़ती चली जा रही है. 24 में से 23 हाईकोर्ट में तकरीबन 37.47 लाख केस लंबित हैं. ये आंकड़े दिसंबर 2017 के हैं. छोटे राज्यों के हाईकोर्ट की स्थिति और भी खराब है. जजों की कमी के कारण मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है. हाईकोर्ट के हर एक जज पर 5227 केस का बोझ है.

सुप्रीम कोर्ट पूर्वोत्तर में रिक्त पदों पर उठा चुका है सवाल

मणिपुर हाईकोर्ट से गुवाहाटी हाईकोर्ट में केस के ट्रांसफर की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 17 अप्रैल को पूर्वी राज्यों के हाईकोर्ट में पदों के रिक्त होने पर चिंता जताई थी. मणिपुर हाईकोर्ट में न्यायाधीश के 5 स्वीकृत पद हैं, लेकिन सिर्फ दो पदों पर न्यायाधीश हैं, 3 पद खाली हैं.

मेघालय में 4 न्यायाधीश होने चाहिए, लेकिन महज एक काम कर रहे हैं. त्रिपुरा में न्यायाधीशों के 4 रिक्त पद में 2 भरे हैं और 2 पद पर न्यायाधीशों की नियुक्ति का इंतजार है. देश में केवल सिक्किम ऐसा राज्य है, जहां स्वीकृत 3 पदों में तीनों पदों पर न्यायाधीश तैनात हैं.

डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की वेबसाइट पर 1 मई, 2018 तक रिक्त पदों का ब्योरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT