मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RSS और मोहन भागवत एक सेक्युलर भारतीय सेना से बहुत कुछ सीख सकते हैं

RSS और मोहन भागवत एक सेक्युलर भारतीय सेना से बहुत कुछ सीख सकते हैं

आरएसएस हिंदू राष्ट्रवादी संगठन है, जिसे गैर-हिंदू आदर्शों और परंपराओं का सम्मान करना चाहिए.

अशोक के मेहता
नजरिया
Updated:
आरएसएस हिंदू राष्ट्रवादी संगठन है, जिसे गैर-हिंदू आदर्शों और परंपराओं का भी सम्मान करना चाहिए
i
आरएसएस हिंदू राष्ट्रवादी संगठन है, जिसे गैर-हिंदू आदर्शों और परंपराओं का भी सम्मान करना चाहिए
(फोटो: Liju Joseph/The Quint)

advertisement

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान का मतलब क्या है कि जहां भारतीय सेना को युद्ध के लिए तैयार होने में सात महीने लगते हैं (वह यहां दिसंबर 2001 में संसद पर हमले के बाद 'ऑपरेशन पराक्रम' का जिक्र कर रहे थे), लेकिन वह अपने स्वयंसेवकों को तीन से चार दिन में तैनात कर सकते हैं.

क्या इसका मतलब यह है कि सेना को स्वयंसेवकों और आरएसएस से यह ड्रिल सीखनी चाहिए? क्या इस बयान में ऐसा भी कोई संकेत था कि वक्त आने पर वॉलेंटियर के तौर पर (संविधान में संशोधन के बाद) उन्हें सीमा पर तैनात किया जा सकता है? भागवत के बयान में एक रणनीतिक संदेश छिपा है, जिसे समझने की जरूरत है.

गैर-राजनीतिक, सेक्युलर आर्मी

स्वयंसेवक की छवि निस्वार्थ भावना से काम और अनुशासन का पालन करने वाले की रही है, जो देशभर में बीजेपी के चुनाव प्रचार में बड़ी भूमिका अदा करते आए हैं. स्वयंसेवकों में भले ही कई गुण हों, लेकिन उन्हें और आरएसएस को देश की सेना से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.

सेना के लिए रेजिमेंट की परंपरा, रिवाज, आदर्श और सदाचार अनिवार्य है. आप इसे दस्तूर, इज्जत और इकबाल भी कह सकते हैं. इनफैंट्री युद्ध लड़ने वाली अकेली यूनिट है, जो इन आदर्शों का बखूबी प्रतिनिधित्व करती है.

भारतीय सेना गैर-राजनीतिक, धर्मनिरपेक्ष और पेशेवर है. किसी भी युद्ध में जीत के लिए ये जरूरी गुण माने जाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय सेना पर राजनीतिक नियंत्रण है. दुनिया के बहुत कम देशों के पास ऐसी सेना है.

भारतीय सेना की सबसे बड़ी खूबी इसका धर्मनिरपेक्ष चरित्र है, जो इसकी आत्मा में रचा-बसा हुआ है. आरएसएस को समझना चाहिए कि धर्मनिरपेक्ष होने का मतलब जितना हिंदू जाट या गोरखा होना है, उतना ही भारतीय होना भी है.

ट्रेनिंग कैसी होनी चाहिए, आरएसएस भारतीय सेना से यह भी सीख सकता है (फोटोः द क्विंट)

RSS के लिए सबक: आप हिंदू होने के साथ धर्मनिरपेक्ष भी हो सकते हैं

आरएसएस हिंदू राष्ट्रवादी संगठन है, जिसे गैर-हिंदू आदर्शों और परंपराओं का सम्मान करना चाहिए. भारतीय सेना में ऐसी रेजिमेंट भी हैं, जिनमें एक ही बटालियन में हिंदू और मुस्लिम कंपनियां होती हैं और जो मिलकर दुश्मन का मुकाबला करती हैं.

अगर आरएसएस भारतीय सेना की तरह हिंदू होने के साथ धर्मनिरपेक्ष परंपरा का पालन करता, तो वह खुद को धर्मनिरपेक्ष हिंदू संगठन कह सकता था. आप धर्मनिरपेक्ष हिंदू होने के साथ देशभक्त और राष्ट्रवादी भी हो सकते हैं, जैसा कि भारतीय सैनिकों ने 200 साल से अधिक समय से दिखाया है.

देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए स्पेशल फोर्सेज का जो योगदान रहा है, वह हमारे देश में धर्मनिरपेक्ष मिलिट्री ऑपरेशंस की मिसाल है. वहीं, बीजेपी सांसद विनय कटियार जैसे लोगों के बयान से देश की एकता और सेना के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को नुकसान पहुंच रहा है.

कटियार ने कहा था:

मुसलमान को इस देश में रहना ही नहीं चाहिए, उन्होंने जनसंख्या के आधार पर देश का बंटवारा कर दिया, तो इस देश में रहने की क्या जरूरत थी? उनको अलग भू-भाग दे दिया गया, बांग्लादेश या पाकिस्तान जाएं, यहां क्या काम है उनका?

ध्यान दें कि आरएसएस ने कटियार के बयान को गलत नहीं बताया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रक्षा बजट क्यों नहीं बढ़वाते भागवत?

ट्रेनिंग कैसी होनी चाहिए, आरएसएस भारतीय सेना से यह भी सीख सकता है. सियाचिन और नियंत्रण रेखा पर जवानों को किस तरह के हालात का सामना करना पड़ता है और कैसे वो मुश्किल हालात में सजग रहकर देश की रक्षा करते हैं, अगर स्वयंसेवकों को कुछ समय तक यह दिखाया जाए, तो उन्हें यह बात समझ में आएगी. वैसे भी भागवत ने कहा ही है कि संविधान में संशोधन हो, तो स्वयंसेवकों को सीमा पर तैनात किया जा सकता है.

भागवत की यह बात ठीक है कि उनके स्वयंसेवकों की तरह भारतीय सेना युद्ध के लिए तैयार नहीं है. इसकी वजह यह है कि रक्षा बजट जितना होना चाहिए, यह दशकों से उससे कम रहा है.

उन्होंने दावा किया कि आरएसएस ने युद्ध के दौरान सेना की मदद की थी. उनके मुताबिक, तब स्वयंसेवक कम्युनिकेशन लाइन की निगरानी कर रहे थे. भागवत भी सेना की मदद कर सकते हैं. वह अपने दोस्त, आरएसएस प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सेना के आधुनिकीकरण के लिए रक्षा बजट बढ़ाने को कह सकते हैं. अगर आधुनिक हथियार और उपकरण होते तो नियंत्रण रेखा पर कई सैनिकों की जिंदगी बच गई होती. भागवत साहब, आप मेरी बात सुन रहे हैं ना?

आरएसएस प्रचारक और स्वयंसेवक सेना के मूल सिद्धांतों और परंपराओं से बहुत कुछ सीख सकते हैं(फोटोः IANS)

देश के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उसे सीमापार से जम्मू-कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में बार-बार हमलों का सामना करना पड़ रहा है. हमने वॉलेंटियर्स का खुफिया ऑपरेशंस के लिए एक देशव्यापी नेटवर्क नहीं बनाया है. हमारे देश के नेता बार-बार पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब देने की बात करते हैं. इसमें उससे मदद मिल सकती है. इस मामले में हम कम से कम 30 साल की देरी कर चुके हैं. कम से कम अब तो हमें यह काम कर लेना चाहिए. आरएसएस के स्वयंसेवक भी इस नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं.

आरएसएस प्रचारक और स्वयंसेवक सेना के मूल सिद्धांतों और परंपराओं से बहुत कुछ सीख सकते हैं, लेकिन पहले उन्हें यह साबित करना होगा कि वे हिंदू होने के साथ धर्मनिरपेक्ष भी हो सकते हैं. यह राष्ट्रहित में उनका योगदान होगा और भागवत साहब, इसके लिए संविधान में संशोधन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

(रिटायर्ड मेजर जनरल अशोक के मेहता डिफेंस प्लानिंग स्टाफ के संस्थापक सदस्य हैं. इस आर्टिकल में छपे विचार उनके अपने हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

ये भी पढ़ें- मोहन भागवत जी, क्या आप जानते हैं सेना की ट्रेनिंग होती कैसे है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Feb 2018,06:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT