मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SC-ST के भारत बंद के 6 राजनीतिक मैसेज, दलितों का मूड क्‍या कहता है

SC-ST के भारत बंद के 6 राजनीतिक मैसेज, दलितों का मूड क्‍या कहता है

नोट कर लीजिए- 2 अप्रैल का दिन भारतीय राजनीति में बेहद अहम बनने जा रहा है.

संजय पुगलिया
नजरिया
Updated:
ये घटना एक ट्रिगर है. दलितों की नाराजगी के कारण बहुत सारे हैं और गहरे हैं.
i
ये घटना एक ट्रिगर है. दलितों की नाराजगी के कारण बहुत सारे हैं और गहरे हैं.
(क्‍विंट हिंदी)

advertisement

नोट कर लीजिए- 2 अप्रैल का दिन भारतीय राजनीति में बेहद अहम बनने जा रहा है. दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था. लगा था कि शायद ये एक रुटीन राजनीतिक गतिविधि हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

देश के कई शहरों में बड़े प्रदर्शन हुए, पुलिस से मुठभेड़ हुई, हिंसा भी हुई, जो नहीं होनी चाहिए. हिंसक झड़प भी हुई और कुछ मौतें भी. दर्जनों शहरों में सैकड़ों हजारों दलित विरोध प्रदर्शन करने उतरे. इस आयोजन का क्रेडिट मेनस्ट्रीम पार्टियों को (या उनकी 'साजिश' को) देना गलत होगा. इस भारत बंद के कुछ साफ मैसेज हैं:

पटियाला में भी भारत बंद के दौरान फूटा SC-ST समुदाय का गुस्‍सा(फोटो: PTI)

1. काम नहीं आ रहा बीजेपी का प्‍लान

बीजेपी का दलित को लुभाने का व्यापक प्लान काम नहीं आ रहा. सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने SC/ST कानून को कमजोर करने का फैसला लिया. दलित नाराज हुए. उनको लगा कि अब कोई ज्‍यादती हो, तो पुलिस में केस दर्ज कराना मुश्किल हो जाएगा.

सरकार को बात समझ में आई और उसने तुरंत ऐलान किया वो कोर्ट से कहेगी कि वो अपना फैसला बदले. 2 अप्रैल को वो कोर्ट गई, लेकिन तब तक आंदोलन तो सड़कों पर था. दलितों को सरकार की नीयत पर भरोसा नहीं. उन्हें लगता है कि सरकार को इतनी फिक्र थी, तो केस की सुनवाई के दौरान उसने जमकर जिरह क्यों नहीं की?

2. SC-ST एक्‍ट तो बस 'ट्र‍िगर' है

ये घटना एक ट्रिगर है. दलितों की नाराजगी के कारण बहुत सारे हैं और गहरे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर हम जिन घटनाओं को रुटीन या छोटी मानते हैं, वो देशभर के दलितों को बेचैन और नाराज कर रही हैं.

हम उस भावना को महसूस नहीं कर सकते. तुम दलित हो, इसलिए घोड़ा नहीं पाल सकते, शादी में घोड़ी नहीं चढ़ सकते. तुम मूंछ नहीं रख सकते, जींस नहीं पहन सकते और तेज आवाज करने वाली बड़ी मोटरसाइकल नहीं चला सकते. ऊना की घटना और रोहित वेमुला की मौत की बड़ी खबरों के बीच रोजाना दलित अपमान से संघर्ष करता है.
रोहित वेमुला की मौत की खबरों के बीच दलित रोजाना संघर्ष करता है(फोटो: हर्ष साहनी / The Quint)

3. ये बंद शहरी है

2 अप्रैल का बंद शहरी है. ये दलित सरकार की बख्‍शीश या सरकारी नौकरी के उस चक्र से बाहर जा चुका है, जहां उसके मां-बाप फंसे हुए थे. ये याचना या खैरात की राजनीति के बाद का दौर है, जहां उसे असली बराबरी और इज्‍जत चाहिए. उसकी ये तलाश अब तेज हुई है. इसका राजनीतिक और चुनावी एक्सप्रेशन होगा और मजबूती से होगा.

बीजेपी के पास अब क्या इतना समय बचा है कि वो ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाए और एक भरोसा करने लायक प्लान लेकर सामने आए? 14 अप्रैल पर नजर रखिएगा, जब अंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विषय पर अपना नजरिया सामने रखेंगे.

4. अंबेडकर के नाम में 'राम', नहीं आएगा काम

चुनावी साल में भीमराव अंबेडकर के नाम में उनके पिता 'रामजी' का नाम जोड़ने की यूपी में एक कोशिश हुई है. एक खास तरह के हिंदुत्व के खिलाफ बगावत करने वाले अंबेडकर को हिंदुत्व से जोड़ने की इस कोशिश पर ज्‍यादातर दलित और उत्तेजित होंगे, चिढ़ेंगे. ये कदम बताता है कि इसमें चालाकी कम, मूर्खता ज्‍यादा है.

यूपी में भीमराव अंबेडकर के नाम में उनके पिता ‘रामजी’ का नाम जोड़ने की कोशिश हुई है.(फोटो: विकीपीडिया कॉमंस) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. चुनावी साल में मोटिवेटेड कैडर तैयार

भारत बंद की कामयाबी ये बताती है कि चुनावी साल में एक मोटिवेटेड कैडर तैयार है. देश की बड़ी विपक्षी पार्टियों की यही- कैडर और वैकल्पिक अजेंडा- एक बड़ी कमी है. शायद काफी लोग हैं, जो कैडर बन रहे हैं और वैकल्पिक नैरटिव खोज रहे हैं. इस अचानक खड़े हुए कैडर का किस को नुकसान और किसको फायदा होगा, ये समझा जा सकता है.

6. सत्तारूढ़ पार्टी के सामने 4 बड़ी चुनौतियां

दलितों का ये नया उभार अगर आप किसानों, बेरोजगार युवाओं और मुसलमानों के साथ रखकर देखें, तो ये साफ हो जाएगा कि सत्तारूढ़ दल के सामने ये चार बड़ी चुनौतियां असली हैं. इन चार चुनौतियों को कम करके आंकना बड़ी गलती होगी.

भारत बंद के दौरान जो हिंसा हुई, उसके चलते प्रोपेगंडा मीडिया देश में प्रतिरोध की राजनीति की हकीकत को झुठलाएगा. उसे गुंडागर्दी और बदमाशी बताएगा. सरकार के रणनीतिकार अगर इस बात को सही मानेंगे, तो खुद को ही गुमराह करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Apr 2018,07:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT