मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेज प्रताप की शादी रंगीली, हंगामेदार थी और कवरेज बेहद थकाने वाली

तेज प्रताप की शादी रंगीली, हंगामेदार थी और कवरेज बेहद थकाने वाली

इट हैपन्स ओनली इन बिहार- बर्तन लूट कर ले गए बाराती. 

नीरज गुप्ता
नजरिया
Updated:
तेज प्रताप की शादी में अजीबोगरीब पोस्टरों से बारातियों के उत्पात तक कई रंग दिखे. 
i
तेज प्रताप की शादी में अजीबोगरीब पोस्टरों से बारातियों के उत्पात तक कई रंग दिखे. 
(फोटो: नीरज गुप्ता/द क्विंट)

advertisement

लालू यादव से जुड़ा कोई कार्यक्रम हो और उसमें कोई ‘हट के’ धूम-धड़ाका न हो, ये तो हो ही नहीं सकता. और इस बार तो शादी थी लालू के लाल यानी बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की. हंगामा होना तो तय ही था. लेकिन हंगामा लूटपाट की शक्ल में होगा, इसका अंदाजा मेजबानों को कतई नहीं होगा.

इट हैपन्स ओनली इन बिहार

12 मई की शाम पटना के वेटरनरी ग्राउंड में हजारों-हजार की तादाद में पहुंचे बारातियों ने भोज के पंडाल पर जमकर उत्पात मचाया.

मैदान में दो तरह के इंतजाम थे. एक आम बारातियों के लिए और दूसरा वीआईपी मेहमानों के लिए. किसी ने खबर उड़ा दी कि वीआईपी पंडाल में खाना और पकवान ज्यादा स्वादिष्ट हैं. बस इसके बाद तो लोगों ने लूटपाट मचा दी और क्रॉकरी तक तोड़ डाली. उन्हें काबू में करने का कोई जतन काम न आया.

दूल्हा-दुल्हन का ‘शिव-पार्वती’ रूप

रात के हंगामे से पहले दिन भर दरबार सजा था बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी निवास 10, सर्कुलर रोड पर.

यूं तो दूल्हे राजा यानी तेज प्रताप कृष्ण भक्त हैं और बांसुरी बजाते हुए अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. लेकिन शादी के मौके पर प्रशंसकों ने उन्हें भगवान शिव का रूप दे दिया और उनकी दुल्हन ऐश्वर्या राय को पार्वती का.
प्रशंसकों ने कृष्ण-भक्त तेज प्रताप का पोस्टर शिव रूप में लगाया.(फोटो: नीरज गुप्ता)

शायद इसलिए कि भगवान दंपतियों में राम-सीता और कृष्ण-रुक्‍म‍िणी से ज्यादा शिव-पार्वती को ज्यादा श्रद्धा से देखा जाता है.

बैंड-बाजा और पगलाए बाराती

शाम के 4 बजते-बजते 10 सर्कुलर रोड के बाहर हाथी, घोड़े और ऊंटों के जत्थे जुटने लगे. बैंड पार्टियां भी एक दो नहीं, आधा दर्जन से ज्यादा थीं. ढोल-नगाड़ों से पूरा इलाका गूंज रहा था.

हाथी मदन प्रसाद (जी हां, यही नाम था हाथी का) के महावत जुमादीन ने मुझे बताया:

बहुत दिन बाद की बढ़िया शादी में आने का मौका मिला है. लालू जी बढ़िया इनाम देंगे.
जुमादीन, महावत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये वाकई शिवजी की बारात थी. घर के दरवाजे के बाहर दूल्हे की झलक पाने के लिए मोबाइल फोन ताने लोगों की भीड़ थी. हर मेहमान पर मीडिया के कैमरे मधुमक्खियों की तरह झपट रहे थे. बिहार में शराबबंदी का असर बारात पर दिख रहा था, लेकिन फिर भी भांति-भांति के लोग नाच-गा रहे थे.

सुर्ख लाल कपड़ों में एक साहब तो इस कदर पगलाए थे कि उन्होंने मुझे खुद से बात करने तक का मौका नहीं दिया.

पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर मनेर शरीफ दरगाह से आए राजेंद्र प्रसाद यादव बिना किसी के कहे ही भीड़ को संभालने में लगे हुए थे. लेकिन उन्हें शादी से ज्यादा लालू यादव से मिलने की इच्छा थी. उन्होंने मुझे बताया:

मैं आरजेडी का पुराना कार्यकर्ता हूं. तेज प्रताप के जन्म से पहले ही लालू यादव से जुड़ गया था. शादी तो ठीक है, लेकिन मुझे लालू जी से मिलकर उनकी तबीयत का हाल पूछना है.
राजेंद्र प्रसाद यादव, आरजेडी कार्यकर्ता

वेटरनरी ग्राउंड तक का सफर

करीब साढ़े सात बजे बारात घर से निकली, तो मुझे उसके साथ-साथ वेटरनरी ग्राउंड पहुंचना था.

ज्यादातर टीवी चैनलों और अखबारों के अलग-अलग रिपोर्टर अलग-अलग स्पॉट कवर कर रहे थे, लेकिन मैं अकेला था. भारी भीड़ और गर्मी के बीच अगले चार किलोमीटर का सफर बेहद थकाऊ था. हालांकि बीच में मुझे सीआरपीएफ की एक सरकारी जीप में लिफ्ट मिली, लेकिन बस एक किलोमीटर के लिए.

करीब आधे घंटे की परेड के बाद मैं जब वैटरिनरी ग्राउंड पहुंचा, तो खाने का पंडाल लुट चुका था और भीड़ जयमाला के स्टेज पर फोकस कर चुकी थी. किसी सियासी रैली से बड़े लोगों के उस रैले के बीच स्टेज तक पहुंचना मुमकिन नहीं था.

इस बीच मुझे किसी ने बताया कि मैदान के पीछे एक वीआईपी गेट है. वहां तक पहुंचने के लिए एक किलोमीटर फिर चलना पड़ा. खैर साहब.. प्रेस कार्ड दिखाकर मैं वहां से अंदर घुस गया. स्टेज पर चढ़ने की चूहा-दौड़ मची थी.

आखिरकार स्टेज की सीढ़ियां उत्साही बारातियों का बोझ सहन नहीं कर पाईं और टूट गईं. इस दौरान सीढ़ी से उतर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर को मामूली तौर पर चोट भी आई.

खैर साहब.. इस हो-हल्ले के बीच पालकी पर सवार दुल्हन ऐश्वर्या राय ने मैदान में ग्रैंड एंट्री ली और सैंकड़ों लोगों की भीड़ से होती हुई स्टेज तक पहुंचीं. इस दौरान बारातियों में उनकी सूरत अपने मोबाइल फोन में कैद करने की होड़ मची थी.

गले मिले नीतीश-लालू

कुछ देर बाद बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्टेज पर पहुंचे. जुलाई 2017 में आरजेडी और जेडीयू में हुई टूट के बाद लालू और नीतीश पहली बार न सिर्फ किसी मंच पर साथ, दिखे बल्कि चेहरों पर मुस्कुराहट के साथ गले भी मिले. दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के बाद नीतीश-लालू के बगल वाले सोफे पर बैठे.

ये भी पढ़ें : तेज प्रताप की हुईं ऐश्वर्या, आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

लालू और नीतीश के बीच राज्यपाल मलिक बैठे थे. दूसरी तरफ लालू की बेटियां एक-एक कर नीतीश से मिलने आती रहीं. हालांकि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव नीतीश से मिलते नजर नहीं आए.

जयमाला के बाद शादी की तमाम रस्में लड़की के घर यानी 5, सर्कुलर रोड पर होनी थीं, जहां मीडिया के घुसने की इजाजत नहीं थी. लेकिन वेटरनरी ग्राउंड से लौटना भी किसी बुरे सपने से कम नहीं था. वापसी की तमाम सड़कों पर जाम लगा था. सैकड़ों कारों की कानफोड़ू पौं-पौं और हजारों पैदल बारातियों की भीड़ के चलते सड़क पर चलना मुश्किल था. खैर.. करीब 5 किलोमीटर के पैदल मार्च के बाद मैं अपने होटल पहुंचा, तो खाना खाने तक की ताकत नहीं बची थी.

लेकिन इन सब के बावजूद, तमाम हंगामे और भव्यता के चलते ये पॉलिटिकल शादी मुझे कई दिनों तक याद रहेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 May 2018,05:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT