ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप की शादी में आई डग्गा-नगाड़ा टीम को ‘लालू-दर्शन’ की चाहत

शादी में दूल्हे से ज्यादा लालू यादव का आकर्षण

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
हमने जिंदगी में नहीं सोचा था कि लालू जी के दरवाजे पर इस तरह आना होगा. बस उनका दर्शन हो जाए तो आना सफल हो जाए.
दुर्गा माहली, नगाड़ा कलाकार

क्विंट को ये बात कहते वक्त झारखंड के लोहरदगा जिले से आई डग्गा-नगाड़ा टीम के कप्तान दुर्गा माहली के हाथ अपने नगाड़े पर और तेज चलने लगे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

12 मई, 2018 को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी का जश्न शबाब पर है, लेकिन खास बात ये है कि आने वालों में ज्यादातर लोगों में शादी के उत्साह से ज्यादा लालू से मिलने की चाहत दिखती है.

चारा घोटाले में जेल काट रहे लालू यादव झारखंड हाई कोर्ट से मिली 6 हफ्ते की जमानत और रांची जेल से मिली परोल की वजह से बेटे की शादी में शिरकत कर पा रहे हैं. लेकिन अगर हाई-प्रोफाइल मेहमानों को छोड़ दें तो बिहार-झारखंड के दूरदराज इलाकों से आई पब्लिक ‘लालू-दर्शन’ को बेकरार है.

इन 14 आदिवासी कलाकारों को आरजेडी के एक नेता (जिनका नाम इन्हें नहीं पता) ने एडवांस में 15 हजार रुपये दिए हैं. लेकिन लोहरदगा से पटना तक अपने टेंपू में आने, खाने-पीने और नए कपड़े सिलवाने में इनके 40 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं. इसके बावजूद इच्छा ईनाम से ज्यादा लालू से मिलने की है.

ये आदिवासी नगाड़े से ही अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं. शादी-ब्याह, समारोह में शिरकत के लिए ये लोग भूटान, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा तक का सफर करते हैं. 'सूखे-सीजन' यानी जब शादी-ब्याह ना हो तो ये लोग सामाजिक संदेश और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले नुक्कड़-नाटकों से पेट पालते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप की शादी के लिए इन लोगों ने खासतौर पर अपने सफेद धोती-कुर्ता सिलवाए हैं ताकि वीआईपी शादी की शान में गुस्ताखी ना हो.

हैरानी की बात ये है कि अपने जीवन-स्तर में सुधार के लिए इन लोगों की लालू या दूसरे नेताओं से ना तो कोई मांग है, ना उम्मीद. बस हाथ जोड़कर एक ही दरख्वासत है- लालू जी मिल लें.

ये भी पढ़ें-

तेज प्रताप-ऐश्वर्या की शादी आज, पीएम मोदी-नीतीश को भी न्योता

तेज प्रताप की दुल्हन ऐश्वर्या राय का नोएडा कनेक्शन जानते हैं आप?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×