मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शहरों से गांवों की ओर भागते ज्यादातर लोग कौन हैं - दलित-पिछड़े

शहरों से गांवों की ओर भागते ज्यादातर लोग कौन हैं - दलित-पिछड़े

शीर्षक से पहली नजर में लगेगा कि जाति-पाति की बात छेड़ दी गई है लेकिन देश की सच्चाई यही है.

डॉ. उदित राज
नजरिया
Updated:
अपने घर जाने की उम्मीद में बस-ट्रेन खोजते प्रवासी मजदूर
i
अपने घर जाने की उम्मीद में बस-ट्रेन खोजते प्रवासी मजदूर
(फोटो: PTI)

advertisement

इस समय लाखों लोग दिल्ली , अहमदाबाद, सूरत , मुंबई और छोटे-बड़े शहरों में सिर पर गठरी या झोला लेकर चलते नजर आएंगे. शौक से तो अपने घरों को छोड़कर बाहर मजदूरी करने नहीं आए थे. जरुर कोई मजबूरी है. सबसे कम जमीन दलितों के पास है उसके बाद आदिवासी फिर पिछड़े आते हैं. छोटी- मोटी किसानी भी होती तो अपने गांव में गुजरा कर लेते .

कोरोना महामारी के समय दुनिया की किसी सरकार ने आर्थिक नीति में बदलाव नहीं किया बल्कि सभी वर्गों को जितना हो सके नकदी देकर मदद करने का प्रयास किया. जब 20 लाख करोड़ पैकेज की घोषणा हुई, शुरू में लगा कि मजदूरों को बड़ी राहत मिलने वाली है. जब अर्थशास्त्रियों  ने पैकेज का रेशा- रेशा उधेड़ा तो पता लगा एक प्रतिशत से भी कम राहत पैकेज है और शेष कर्ज आदि के रूप में घोषणा की गयी है.

शीर्षक से पहली नजर में लगेगा कि जाति-पाति की बात छेड़ दी गई है लेकिन देश की सच्चाई यही है. ये खुली चुनौती है कि पैदल, रेंगते, घसीटते, साइकिल, ट्रक में जो लदे हुए मजदूर जा रहे हैं, जाकर उनकी जाति पूछें तो इस आरोप से मूक हुआ जा सकता है कि कोरोना में जाति खोजी जा रही है. यह बात किसी दफ्तर में बैठकर आकलन के आधार पर नहीं लिखी जा रही है बल्कि यही सच है.

यह भी संभव है कि मजदूरों को सरकार ने पूरे मन से तंत्र को लगा कर के घर पहुंचाने का काम नहीं किया क्योंकि ये दलित-पिछड़े हैं. भारत सरकार का तंत्र इतना मजबूत है कि चाहे तो इनको घरों तक पहुंचा सकती है . पूर्व सेना अधिकारी का भी बयान आया है कि हमलोग इंतजार कर रहे हैं कि मदद करने का मौका मिले. इस वीभत्स समस्या से निबटने के लिए सेना को लगा दिया जाना चाहिए. 12617 ट्रेन हैं, यानी 2.3 करोड़ यात्री प्रतिदिन ढोने की  क्षमता  है, अगर इच्छा शक्ति और इमानदारी से उनका युद्धस्तर पर ट्रेन चलाई जाती होता कब का मजदूर वतन वापसी कर गए होते.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

23 मार्च की रात को लॉकडाउन घोषित किया गया और केवल चार घंटे का समय दिया गया. हुक्मरानों को क्या यह पता नहीं था कि जो मजदूर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, सूरत, मुंबई आदि देश के अलग हिस्सों में काम कर रहे हैं, खेतों में काम कर रहे हैं. वो बाहर पम्पिंग सेट या खेत खलिहान में ही सो जाते हैं . तमाम रिक्शाचालक, फैक्ट्री मजदूर, दुकानों एवं रेस्टोरेंट आदि पर काम करने वाले भी वही पर सो जाते हैं. रेलवे प्लेटफोर्म या पुल के आसपास इधर-उधर लाखों लोग सोते हुए मिल जाते हैं. इनके लिए लॉक डाउन का क्या मतलब है? कुछ पैसे इनके पास थे , उससे कुछ गुजारा किया, कुछ समाज के लोगों ने मदद की और सरकार की तरफ से भी सहयोग दिया गया. लेकिन अंत में आते-आते खाना भी मिलना बंद हो गया और रहने की समस्या भी बड़ी होती गयी. ऐसे में सैकड़ों हजारों किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करने को मजबूर हुए. 27-28 मार्च को पूरी तस्वीर उभर कर आ गयी थी, जब यूपी और दिल्ली कि सीमा पर लाखों मजदूर इकठ्ठा हुए थे. उसके बाद दबाव और समझा बुझाकर उनको वापस लाया गया . कुछ समय के लिए ये मजदूर रुक तो गए लेकिन चोरी छिपे पैदल, रेल की पटरी पर चलकर और गांव के अंदर से रात में निकल गए.

पीएम केयर फण्ड खुला, इसमें हजारों करोड़ जमा हुए, विश्व बैंक से सहयोग मिला, सरकार के पास तो पैसा है ही. उसका थोड़ा सा हिस्सा भी इस्तेमाल किया गया होता तो ट्रेनों और बसों से इनको पहुंचा दिया गया होता. जो भी कारण रहा हो मई की शुरुआत में इनको भेजने का निर्णय लिया गया .

कहते हैं कि बीजेपी की अंदरूनी रिपोर्ट के अनुसार राजनीतिक छवि पर असर पड़ने लगा इसलिए मजदूरों की घर वापसी का फैसला किया गया.

प्रक्रिया इतनी जटिल बनाई कि मजदूर के लिए तो लगभग असंभव था. मजदूरों से ऐप डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन के लिए कहा गया. हेल्पलाइन पर कोई फोन उठाने वाला नहीं है, फिर भी दूसरों से सहारा लेकर कुछ पैसे खिलाकर इस प्रक्रिया को कुछ मजदूरों ने जैसे तैसे अंजाम दिया लेकिन ट्रेन के टिकट की समस्या आ खड़ी हुई. 2 मई को रेलवे ने सर्कुलर जारी किया कि राज्य सरकार मजदूरों से पैसा लेकर टिकट दे . बहुतों के पास तो था नहीं, पर इधर-उधर से जुगाड़ करके खरीद लिया. जब कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस उनके टिकट का भार उठाएगी तो बहुत बड़ा विवाद शुरू हो गया . इसके बावजूद भी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी , लगता है जैसे कि मजदूरों से सरकार बदला ले रही हो.

निजीकरण या औद्योगिक सुधार या श्रम कानून में परिवर्तन का कोई संबंध क्या कोरोना महामारी से राहत देने से है? यह समय तो इसके लिए बिल्कुल ही न उपयुक्त था  और ना ही इससे किसी तरह से समस्या समाधान हो सकता है. समझ लीजिये कि आरक्षण को निपटाने के मौके की तलाश थी और इनको उन्होंने कर भी दिया.

आर्थिक मदद करने के बजाय निजीकरण शुरू कर दिया . हवाई अड्डे का निजीकरण, सैन्य क्षेत्र में निगमीकरण का मतलब आखिरकार निजीकरण और सार्वजनिक उपक्रम की सभी कंपनियों में निजीकरण की इजाजत. कोयला खदान के निजीकरण से दलित-आदिवासी-पिछड़ों की संगठित क्षेत्र की नौकरियां खत्म हो जाएंगी. सरकारी क्षेत्र में ही आरक्षण के जरिए नौकरी मिलती थी, वो रास्ता भी बंद कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश और बिहार में मजदूर जमींदारों एवं साहूकारों के यहां काम करने के लिए मजबूर होंगे, जहां जात-पात बढ़ेगा. शहरों कि तुलना में वेतन भी कम होगा, आमदनी भी कम होगी. दुनिया के और देशों में कोरोना से राहत के लिए मजदूरों के बैंक अकाउंट में सीधे राहत पॅकेज का 30.7 फीसदी दिया गया जबकि भारत में यह 0.7 फीसदी था . हालात और सवर्णवादी सत्ता, दोनों की मार से सबसे ज्यादा प्रभावित दलित, आदिवासी और पिछड़े ही होंगे.

( लेखक डॉ उदित राज पूर्व लोकसभा सदस्य और वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 May 2020,12:42 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT