मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कठुआ-उन्‍नाव पर PM मोदी की चुप्‍पी आज की सबसे बड़ी खबर क्‍यों रही?

कठुआ-उन्‍नाव पर PM मोदी की चुप्‍पी आज की सबसे बड़ी खबर क्‍यों रही?

कहां चुप रहना उचित है, कहां बोलना न्‍यायसंगत है, ये तय करने का विवेक ही हमें इंसान बनाता है. पर पीएम चुप क्‍यों हैं?

अमरेश सौरभ
नजरिया
Updated:
कठुआ और उन्नाव गैंगरेप केस पर लोगों का गुस्‍सा भड़क रहा है
i
कठुआ और उन्नाव गैंगरेप केस पर लोगों का गुस्‍सा भड़क रहा है
(फोटो: द क्‍विंट) 

advertisement

अगर कोई आपसे ये पूछे कि आज दिन की सबसे बड़ी खबर क्‍या है, तो आप क्‍या कहेंगे?

दिमाग पर ज्‍यादा जोर डालने की जरूरत नहीं है. आज की सबसे बड़ी खबर वो है, जो वेब जर्नलिज्‍म की शुरुआत से लेकर आज तक आकार के हिसाब से सबसे छोटी खबर है.

खबर में हेडलाइन के अलावा और कुछ नहीं लिखा है, फिर भी पाठक वर्ग इसे पढ़कर जाहिर गम और गुस्‍से का इजहार कर रहा है. ये है खबर :

कठुआ और उन्नाव रेप केस पर ये है प्रधानमंत्री मोदी का बयान

ये खबर क्‍विंट पर 8 लाख से ज्‍यादा पाठकों ने पढ़ी. हजारों लोगों ने इसे शेयर किया. अब जरा इस सन्‍नाटे वाली खबर के पीछे का दर्द समझने की कोशिश करते हैं.

बीते दिनों देश में दो ऐसी वारदात हुई, जिसके बारे में जानकर किसी की रूह कांप जाए. एक जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ का गैंगरेप-मर्डर, दूसरा यूपी का उन्‍नाव गैंगरेप और इससे जुड़ा हत्‍याकांड. हर ओर इन वीभत्‍स कांड की निंदा हो रही है.

हर कोई प्रधानमंत्री से ये उम्‍मीद लगाए बैठा है कि वे चुप्‍पी तोड़ेंगे, कड़े शब्‍दों में निंदा करेंगे, पीड़ितों के आंसू पोछने वाले कुछ ऐलान करेंगे और कानून-व्‍यवस्‍था में ढिलाई के लिए राज्‍य से जवाब-तलब करेंगे.

शायद निराशा और हताश पब्‍ल‍िक के बीच पीएम की बातों से सरकार के प्रति कुछ सकारात्‍मक नजरिया पैदा होता. थोड़ी उम्‍मीद जगती, न्‍याय मिलने की आस बंधती. लेकिन वे अब तक चुप हैं.

मौन रहने के क्‍या-क्‍या फायदे हैं, ये बात देश के लोग सदियों से जानते हैं. संस्‍कृत में मौनं सर्वार्थ साधनम् की बात कहकर चुप्‍पी का महत्‍व महत्‍व समझाया गया है. इसका अर्थ यह है कि मौन से सभी चीजों को साधा जा सकता है.

इस पर एक देसी कहावत भी है, एक चुप्‍पी हजार बला टाले. मतलब विवाद की स्‍थ‍िति में अगर कोई सिर्फ चुप्‍पी भी लगा जाए, तो बात और नहीं बिगड़ती है और विवाद थमने की संभावना बनती है.

लेकिन कहां चुप रहना उचित है, कहां बोलना न्‍यायसंगत है, ये तय करने का विवेक ही हमें इंसान बनाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

काव्‍य में कहीं-कहीं चुप रहने को अपराध तक बताया गया है. रामधारी सिंह 'दिनकर' की लाइनें देखिए:

समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध

जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध

यहां कम से कम उस पार्टी और उसके अगुवा के तटस्‍थ रहने का कोई मतलब है क्‍या, जिनकी उन दोनों राज्‍यों में सरकार है, जहां वीभत्‍स घटनाएं हुई हैं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Apr 2018,07:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT