ADVERTISEMENTREMOVE AD

कठुआ और उन्नाव रेप केस पर ये है प्रधानमंत्री मोदी का बयान

उन्नाव और कठुआ रेप केस पर ये है प्रधानमंत्री मोदी का बयान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अप्रैल को कठुआ और उन्नाव केस पर आखिरकार चुप्पी तोड़ ही दी. इन दोनों मामलों ने देश को झकझोर कर रख दिया है. पीएम ने कहा कि पिछले दो दिन से जो घटनाएं चर्चा में हैं वो सभ्य समाज के लिए शर्मनाक हैं. उन्होंने कहा कि हम शर्मसार हैं, इस मामले में कोई भी अपराधी नहीं बचेगा, पूरा न्याय होगा.

जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं. पिछले 2 दिनो से जो घटनाएं चर्चा में है वो निश्चित रूप से किसी भी सभ्य समाज के लिये शर्मनाक हैं. एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इस के लिए शर्मसार है
नरेंद्र मोदी, पीएम

पीएम के संबोधन की खास बातें

  • पिछले दो दिन से जो घटनाएं चर्चा में हैं,सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है
  • देश के निर्माताओं के सामने सिर झुक गया है, हम शर्मसार हैं
  • कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा,
  • उन बेटियों को न्याय मिलकर रहेगा, हम सबको मिलकर ठीक करना होगा
  • गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा मिले, भारत सरकार कोई कोताही नहीं छोड़ेगी.

(ये स्टोरी पहली बार 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे पब्लिश की गई थी. 13 अप्रैल को शाम 8.15 बजे इसे प्रधानमंत्री के बयान के साथ अपडेट किया गया है)


ये भी पढ़ें- दलित आंदोलनों को कामयाब बनाते हैं अंबेडकर के सोशल मीडिया कमांडो

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×