Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बशीर बद्र Podcast | जज्बात से गजल की पलकें संवारने वाला शायर  

बशीर बद्र Podcast | जज्बात से गजल की पलकें संवारने वाला शायर  

अगर आपने बशीर बद्र को नहीं सुना, तो जिंदगी में कुछ मिस किया है.

नीरज गुप्ता
जिंदगानी
Updated:
मशहूर शायर बशीर बद्र देश-विदेश में मुशायरों की जान रहे हैं.
i
मशहूर शायर बशीर बद्र देश-विदेश में मुशायरों की जान रहे हैं.
(फोटो: Twitter)

advertisement

लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में,

तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में.

दिल की गहराइयों तक उतरकर जहन को झकझोर देने वाला ये शेर कहा है मौजूदा दौर के सबसे मशहूर शायर डॉ. बशीर बद्र ने.

बशीर बद्र यानी आम आदमी का शायर. बशीर बद्र, जिनके शेर करोड़ों लोगों की जिंदगी में ताक-झांक करते हुए उनकी रोजमर्रा की तकरीर और गुफ्तगू का हिस्सा हैं. बशीर बद्र, जिनके कलाम संसद की ताकतवर दीवारों को प्यार से थपथपाते हुए नेशनल हाई-वे पर चल रहे किसी ट्रक की नंबर प्लेट तक का सफर तय करते हैं.

पिछले दिनों दिल्ली से अलवर जाते हुए जयपुर हाई-वे पर मैंने एक ट्रक के पीछे फिर वही चर्चित शेर लिखा देखा और मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई.

मुसाफिर हैं हम भी, मुसाफिर हो तुम भी, किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी.

बशीर साहब ये शेर कॉरपोरेट दफ्तरों में इस्तीफे के वक्त लिखी जाने वाली ई-मेल से लेकर गांव-कस्बों में विदाई के SMS तक की रेंज कवर करता है. गजल के कुछ और शेर कुछ यूं हैं:-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
डॉ. बशीर बद्र की ये गजल मुशायरों में डिमांड में रहती थी.(ग्राफिक्स: नीरज गुप्ता)

बशीर साहब के अल्फाजों में अहसासों की वो तर्जुमानी देखने को मिलती है कि बड़ा से बड़ा उनका मुरीद हो जाए. 2 जुलाई, 1972 को हुए शिमला समझौते के वक्त पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम जुल्फिकार अली भुट्टो ने भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को डॉ. बशीर बद्र का ये शेर सुनाया था.

दुश्मनी जमके करो लेकिन ये गुंजाइश रहे

जब कभी हम दोस्त बन जाएं तो शर्मिंदा ना हों

शिमला समझौते के वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने इंदिरा गांधी को बशीर बद्र का शेर सुनाया था.
अंदाजा लगाइये कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद हो रहे एक शांति समझौते के वक्त एक देश का सियासतदां दूसरे देश के सियासतदां को ये शेर सुना रहा है. इंदिरा गांधी उसके बाद से बशीर साहब की शायरी की मुरीद हो गईं.

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,

ना जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए.

कहते हैं कि बशीर साहब का सदाबहार शेर इंदिरा गांधी के डेस्क पर मौजूद था. गजल गायकी के बादशाह कहे जाने वाले जगजीत सिंह के साथ डॉ. बशीर बद्र का बड़ा रूहानी रिश्ता रहा. एक इंटरव्यू में जगजीत कहते हैं:

‘‘सादे अल्फाजों में जिंदगी की गहरी फिलॉसफी कह जाना डॉ. बशीर बद्र की सबसे बड़ी खूबी थी’.

अगर शायरी में जरा भी दिलचस्पी है, तो कभी ना कभी आपने भी किसी ना किसी के लिए कहा ही होगा.

(ग्राफिक्स: नीरज गुप्ता)

डॉ. बशीर बद्र ने जिंदगी का लंबा हिस्सा मेरठ में पढ़ाते हुए बिताया.

मेरठ शहर इस बात पर इतराता था कि बशीर साहब उसके बाशिंदे हैं. वहां की कोई महफिल, कोई जलसा बशीर साहब के बिना पूरा नहीं होता था. लेकिन 1987 के सांप्रदायिक दंगों ने सब उजाड़ दिया. बशीर साहब भी दंगों की उस आग से अछूते नहीं रह पाए. उनका दो कमरों का घर जलकर खाक हो गया. इसके बाद उन्होंने भोपाल को अपना आशियाना बना लिया.

15 फरवरी 1935 को अयोध्या में पैदा हुए बशीर बद्र ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. वो सात साल की उम्र से ही शेरो-शायरी करने लगे थे. देश और विदेशों में मुशायरों की जान रहे डॉ. बशीर बद्र को 1999 में पद्मश्री से नवाजा गया.

ये भी सुनें : गालिब: वेब सीरीज से बोर हो जाएंगे, मिर्जा की शायरी से नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Feb 2018,06:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT