advertisement
आज पूरे भारत में चैत्र नवरात्रि का पहला दिन बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर नौ दिनों तक श्रद्धालुओं के घर मां दुर्गा का चौकी लगती है. इन नौ दिनों तक लोग प्याज, लहसुन, शराब, सिगरेट और मांस का सेवन नहीं करते.
देवी मां को प्रसन्न करने के लिए नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक पूजा और हवन किया जाता है. इन दिनों लोग उपवास रखते हैं और देवताओं को फल, प्रसाद और फूल चढ़ाए जाते हैं. उपवास रखने वाले कुट्टू की पूरी, कुट्टू की पकौड़ी, साबूदाना खिचड़ी और साबूदाना वड़ा खाते हैं. दूध, सूखे फल और आलू जैसे आइटम भी मुख्य रूप से व्रत के आहार का हिस्सा माना जाता है.
चाहे कोई भी त्योहार हो, भारत में लोग सबसे पहले उठकर लोगों को उसकी शुभकामनाएं भेजते हैं. पहले के समय में तो लोग फोन पर बात करके ही विश करते थे लेकिन इन दिनों जब से टेक्नोलॉजी आ गई है, लोग एक-दूसरे को मैसेज या तस्वीरों के जरिए विश करने लगे हैं.
इस खास मौके पर आज हम आपको व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया पर लोगों को भेजने के लिए कुछ मैसेज बता रहे हैं.
बता दें कि चैत्र नवरात्र, चैत्र के शुक्ल पक्ष के दौरान मनाई जाती है. ये ज्यादातर उत्तरी भारत और पश्चिमी भारत में मनाई जाती है. ये त्योहार हिंदू नववर्ष की शुरुआत में होता है. नवरात्रि वाले दिन लोग सुबह उठकर नहाने के बाद मां दुर्गा का पाठ और नियमों के साथ पूजा-अर्चना करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)