Chaitra Navratri 2019 Wishes: सोशल मीडिया पर ऐसे दें शुभकामनाएं

Chaitra Navratra Wishes: व्हाट्सएप पर दोस्तों को ऐसे दें शुभकामनाएं

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
Chaitra Navratri 2019 Wishes on Whatsapp
i
Chaitra Navratri 2019 Wishes on Whatsapp
(फोटो:Getty Images)

advertisement

आज पूरे भारत में चैत्र नवरात्रि का पहला दिन बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर नौ दिनों तक श्रद्धालुओं के घर मां दुर्गा का चौकी लगती है. इन नौ दिनों तक लोग प्याज, लहसुन, शराब, सिगरेट और मांस का सेवन नहीं करते.

देवी मां को प्रसन्‍न करने के लिए नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक पूजा और हवन किया जाता है. इन दिनों लोग उपवास रखते हैं और देवताओं को फल, प्रसाद और फूल चढ़ाए जाते हैं. उपवास रखने वाले कुट्टू की पूरी, कुट्टू की पकौड़ी, साबूदाना खिचड़ी और साबूदाना वड़ा खाते हैं. दूध, सूखे फल और आलू जैसे आइटम भी मुख्य रूप से व्रत के आहार का हिस्सा माना जाता है.

चाहे कोई भी त्योहार हो, भारत में लोग सबसे पहले उठकर लोगों को उसकी शुभकामनाएं भेजते हैं. पहले के समय में तो लोग फोन पर बात करके ही विश करते थे लेकिन इन दिनों जब से टेक्नोलॉजी आ गई है, लोग एक-दूसरे को मैसेज या तस्वीरों के जरिए विश करने लगे हैं.

इस खास मौके पर आज हम आपको व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया पर लोगों को भेजने के लिए कुछ मैसेज बता रहे हैं.

Chaitra Navratra 2019: इन मैसेज से दें दोस्तों,परिवार वालों को शुभकामनाएं

  • लक्ष्‍मी का हाथ हो, सरस्‍वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन मे प्रकाश ही प्रकाश हो. -आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं
  • हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गईं
  • होगी अब मन की हर मुराद पूरी भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गईं. नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं
  • कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएं करें स्वीकार! Happy Navratra!
  • माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोड़ा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें। Happy Navratra!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चैत्र नवरात्रि पर इंग्लिश में दें शुभकामनाएं

  • Today is first NAVRATRA. May GOD DURGA give prosperous to you and to your family. May her blessings be always with you. JAI MAATA DI. Happy Navratra!
  • Those empty spaces were my silent prayers, asking Maa Durga to guide and protect YOU always in whatever YOU do and wherever YOU are! Happy Navratra!

बता दें कि चैत्र नवरात्र, चैत्र के शुक्ल पक्ष के दौरान मनाई जाती है. ये ज्यादातर उत्तरी भारत और पश्चिमी भारत में मनाई जाती है. ये त्योहार हिंदू नववर्ष की शुरुआत में होता है. नवरात्रि वाले दिन लोग सुबह उठकर नहाने के बाद मां दुर्गा का पाठ और नियमों के साथ पूजा-अर्चना करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Apr 2019,10:45 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT