advertisement
भारत के अलावा कई देशों में 12 अगस्त को बकरीद का जश्न मनाया जा रहा है. दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-उल-जुहा (बकरीद) का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसे ईद अल अजहा भी कहा जाता है.
ये त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. ये बलिदान का त्योहार नाम से भी जाना जाता है. ईद अल अजहा इस्लामिक महीने जुल हिजाह का दसवां दिन होता है और तीन दिन तक इसका जश्न मनाया जाता है.
हर देश में Eid al-Adha 2019 मनाने की तारीख अलग-अलग होती है. आइए जानते हैं किस देश में कब मनाई जा रही है Bakr-Id.
चूंकि दिल्ली में 2 अगस्त को चांद दिखाई दिया था, इसलिए 12 अगस्त को बकरीद मनाई जा रही है.
इंडोनेशिया के धार्मिक मंत्रालय ने ये कंफर्म किया है कि 2 अगस्त को इस्लामिक महीने का पहला दिन था, इसलिए Eid al-Adha रविवार यानी 11 अगस्त को मनाई गई.
यूएई सरकार की फेडरल अथॉरिटी ने देश में पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर में 9 से 12 अगस्त की छुट्टी की घोषणा की है. वहां Eid al-Adha 2019 का जश्न 11 अगस्त को मनाया गया.
ओमान में Eid Al Adha 2019 के लिए प्राइवेट सेक्टर में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक छुट्टी रहेगी तो वहीं पब्लिक सेक्टर में 18 अगस्त तक छुट्टी की घोषणा की गई है. वहां 12 अगस्त को बकरीद मनाई जा रही है.
(With inputs from Khaleej Times)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)