Eid ul Adha 2019: भारत समेत इन देशों में आज मनाई जा रही है बकरीद

ईद-अल-अदहा इस्लामिक महीने जुल हिजाह का दसवां दिन होता है और तीन दिन तक मनाया जाता है. 

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
Eid ul Adha 2019: Eid in Saudi Arabia and India
i
Eid ul Adha 2019: Eid in Saudi Arabia and India
(फोटो: sharemash.com)

advertisement

भारत के अलावा कई देशों में 12 अगस्‍त को बकरीद का जश्न मनाया जा रहा है. दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-उल-जुहा (बकरीद) का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसे ईद अल अजहा भी कहा जाता है.

ये त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. ये बलिदान का त्योहार नाम से भी जाना जाता है. ईद अल अजहा इस्लामिक महीने जुल हिजाह का दसवां दिन होता है और तीन दिन तक इसका जश्न मनाया जाता है.

हर देश में Eid al-Adha 2019 मनाने की तारीख अलग-अलग होती है. आइए जानते हैं किस देश में कब मनाई जा रही है Bakr-Id.

भारत में आज मनाई जा रही है Eid ul Adha 2019

चूंकि दिल्ली में 2 अगस्त को चांद दिखाई दिया था, इसलिए 12 अगस्त को बकरीद मनाई जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडोनेशिया में इस दिन मनाई गई Bakr-Id

इंडोनेशिया के धार्मिक मंत्रालय ने ये कंफर्म किया है कि 2 अगस्त को इस्लामिक महीने का पहला दिन था, इसलिए Eid al-Adha रविवार यानी 11 अगस्त को मनाई गई.

संयुक्त अरब अमीरात में Bakr-Id का जश्न

यूएई सरकार की फेडरल अथॉरिटी ने देश में पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर में 9 से 12 अगस्त की छुट्टी की घोषणा की है. वहां Eid al-Adha 2019 का जश्न 11 अगस्त को मनाया गया.

ओमान में Eid al Adha 2019 का जश्न

ओमान में Eid Al Adha 2019 के लिए प्राइवेट सेक्टर में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक छुट्टी रहेगी तो वहीं पब्लिक सेक्टर में 18 अगस्त तक छुट्टी की घोषणा की गई है. वहां 12 अगस्त को बकरीद मनाई जा रही है.

(With inputs from Khaleej Times)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Aug 2019,06:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT