Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बप्पा की विदाईः देशभर में धूमधाम से हो रहा गणपति विसर्जन

बप्पा की विदाईः देशभर में धूमधाम से हो रहा गणपति विसर्जन

महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्‍सव की शुरुआत

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
Ganesh Chaturthi Festival 2019 Celebration Live Updates बप्पा की विदाईः देशभर में धूमधाम से हो रहा गणपति विसर्जन
i
Ganesh Chaturthi Festival 2019 Celebration Live Updates बप्पा की विदाईः देशभर में धूमधाम से हो रहा गणपति विसर्जन
(फोटोः PTI)

advertisement

देशभर में आज गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. महाराष्ट्र में गणपति महोत्सव एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यहां लोग घरों में और पंडालों में गणपति की स्थापना करते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं.

लालबागचा राजा की धूमधान से विदाई

MP: गणपति विसर्जन के दौरान भोपाल में नाव पलटी, 11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में गणपति विसर्जन के दौरान 13 सितंबर की सुबह बड़ा नाव हादसा हुआ है. भोपाल में नाव पलट जाने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इन लोगों के शव खटलापुर घाट से मिले हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.

झूम रहे थे भक्त और सुनाई दिया एंबुलेंस का सायरन...

पुणे में विसर्जन के दौरान जब अचानक एंबुलेंस का सायरन सुनाई दिया तो भक्तो ने एंबुलेंस को रास्ता दिया, हजारों की संख्या में सड़को पर मौजुद थे भक्तों ने मानवता की मिसाल पेश की.

कर्नाटक में बप्पा का विसर्जन

स्वरा भास्कर भी नंगे पांव बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं थीं

बप्पा की विदाई से पहले दीपिका पादुकोण भी लालबागचा के दरबार में पहुंचीं थीं.

पुणे में गणपति विसर्जन के लिए जाते लोग

नागपुर में 1101 का लड्डू बना

(फोटो: पीटीआई)

विसर्जन से पहले लालबागचा राजा की आरती

आज गणपति विसर्जन

महाराष्ट्र में आज गणपति बप्पा की विदाई होगी. गणपति विसर्जन को लेकर पूरे मुंबई में खास इंतजाम किए गए हैं. पूरा शहर बप्पा को विदाई देने के लिए तैयार है. मुंबई में विसर्जन के लिए 130 जगह निर्धारित किए गए हैं.

एलएसएस के मंडप में मोदी ने किए भगवान गणेश के दर्शन

महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोदी ने यहां मनाए जा रहे गणेश उत्सव में हिस्सा लिया और लोकमान्य सेवा संघ (एलएसएस) के मंडप में भगवान गणेश के दर्शन किए.

मुंबई में सजा चंद्रयान-2 थीम का गणपति पंडाल

चांद पर चंद्रयान-2 की सुरक्षित लैंडिंग के लिए गणपति मंडल ने की विशेष पूजा अर्चना

रितेश देशमुख ने बनाई इको फ्रेंडली गणेश मुर्ती

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिला में भक्तों ने 2 लाख चूड़ियों से बनाई 30 फुट ऊंची गणेश प्रतिमा

गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे नजर आए सलमान

गणेश उत्सव में शराब पीकर लहराते दिखे युवक, हुए गिरफ्तार

गुजरात में गणेश उत्सव के दौरान कुछ युवक हाथों में शराब की बोतल लेकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे दिखाई दे रहा है कि गणपति स्थापना के वक्त पंडाल में कुछ युवक नाच गा रहे हैं और एक दूसरे को शराब पिला रहे हैं. सूरत के पुलिस कमिश्नर हरिकृष्ण पटेल का कहना है कि, वीडियो मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और पहचान के बाद 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें कि गुजरात में शराब पर बैन है.

गणेश चतुर्थी पर मुंबई पहुंचे अमित शाह, सिद्धिविनायक के किए दर्शन

भुवनेश्वर में भक्तों ने लगाई 46 फिट ऊंची गणेश प्रतिमा

उड़ीसा के भुवनेश्वर में भक्तों ने पंडाल में 46 फिट ऊंची गणेश प्रतिमा की स्थापना की.

गणेश पूजन के लिए कांग्रेस नेता कृपाशंकर के घर पर पहुंचे उद्धव और फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, शिव सेना चीफ उधव ठाकरे गणेश पूजन के लिए कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह के पाली हिल स्तिथ घर पहुंचे. मुख्यमंत्री फडणवीस और उद्धव ठाकरे दोनों के साथ हिंदी भाषी नेता कृपाशंकर सिंह से बेहद करीबी रिश्ता रहा है.

बप्पा के भक्तों ने चॉकलेट से बनाई मूर्तियां

मध्यप्रदेश, इंदौर की निधि वर्मा गणेश उत्सव खास अंदाज में मना रहीं हैं. निधि बप्पा के भक्तों के लिए चॉकलेट की गणेश प्रतिमा बमा रहीं हैं. निधि का कहना है कि, वो दूध और चॉकलेट से बनी इन मुर्तियों को जरूरतमंदों में बांटेंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुणे में गजानन की जयघोष से गूंजे पंडाल

पुणे में हर साल की तरह इस साल भी गणेश उत्सव की धूम है. पुणे में 25 हजार महिलाएं अथर्वशीर्ष पठन के लिए दगडूशेठ गणपति के दर पर इकट्ठा हुईं और बप्पा के सामने अथर्वशीर्ष पठन किया.

जेपी नड्डा ने दिल्ली के आरके पुरम में किए दर्शन

(फोटो: ANI)

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के आरके पुरम में गणपति के दर्शन किए.

चेन्नाई के पंडालों में रुद्राक्ष और एलोवेरा की पत्तियों से बनाई गई मूर्तियां

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. हर बार की तरह इस बार भी बप्पा की मूर्तियों में क्रिएविटी देखने को मिल रही है. चेन्नई के पुंपपुकार में रुद्राक्ष, वालमपुरी में शंख, कोलाठुक में एलोवेरा के पत्तों से गणपति की मूर्ति बनाई गई. वहीं एगमोर में गणपति भारतीय सेना की वर्दी में नजर आए.

हैदराबाद: खैरताबाद गणपति बप्पा को देखने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

हैदराबाद के खैरताबाद में गणपति की मूर्ति हर साल सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक होती है. इस बार भी यहां बप्पा की 61 फुट ऊंची मूर्ति बनाई गई है. 12 चेहरों के साथ सूर्य के आकार का सिर बनाया गया है, वहीं 24 हाथ और 7 घोड़े बनाए गए हैं.

अमित शाह ने किए सिद्धि विनायक के दर्शन

(फोटो: PTI)

गणेश चतुर्थी के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर में जाकर बप्पा के दर्शन किए.

पुणे, महाराष्ट्र:यरवदा सेंट्रल जेल के 30 कैदियों की टीम ने गणेश चतुर्थी के मौके पर बजाए ड्रम

Ganesh Utsav 2019 : फडणवीस ने की पूजा-अर्चना

मुंबई: गणेश चतुर्थी के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने घर पर की पूजा-अर्चना.

नागपुर, महाराष्ट्र: गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में प्रार्थना करते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

मुंबई: सिद्धि वियानक मंदिर में प्रार्थना करने के बाद बाहर निकलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

(फोटो: ANI)

Ganesh Utsav 2019 : गणेश चतुर्थी के मौके पर भुवनेश्वर के एक स्कूल में प्रार्थना करते स्टूडेंट

(फोटो: PTI)

Ganesh Utsav 2019 : गणेश चतुर्थी के मौके पर कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एक गणेश मंदिर से तस्वीरें

मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सिद्धि विनायक मंदिर जाएंगे

(फोटो: ANI)

तमिलनाडु: गणेश चतुर्थी के मौके पर कोयंबटूर के एक मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु

Ganesh Utsav 2019 : गणेश चतुर्थी के मौके पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावड़े के घर पर जश्न

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दीं गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

महाराष्ट्र: नागपुर के तात्या टोपे नगर स्थित गणेश मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु

नागपुर, महाराष्ट्र: गणेश चतुर्थी के मौके पर भारी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

(फोटो: ANI)

PM मोदी ने दीं गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

मुंबई के माटुंगा में गणेश पूजा की तैयारी

यश, सम्मान और सुख-समृद्धि की कामना

ऐसी मान्‍यता है कि भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था. इस त्‍योहार में यश, सम्मान और सुख-समृद्धि के लिए गणेश जी की पूजा की जाती है.

इस दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को वस्त्र और उपनयन से सजाया जाता है और विधिवत पूजा की जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Sep 2019,07:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT