advertisement
Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा का पर्व आध्यात्मिक रुप से हिंदु, बौध्द और जैन धर्म के अनुयायियों के लिए महत्वपूर्ण है, जो अपने-अपने गुरुओं को समर्पित है. यह पर्व भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क नेपाल और भूटान में मनाया जाता है. हालांकि नेपाल में यह पर्व 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन मनाया जाता है. यह पर्व हिंदू, बौद्ध, जैन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए अपने गुरुओं को श्रद्धांजलि देने और उनको याद करने का भी अवसर होता है.
बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए यह त्यौहार भगवान बुद्ध के स्मृति में मनाया जाता है, भगवान बुद्ध ने आज ही दिन सारनाथ में अपना पहला उपदेश दिया था. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गुरु पूर्णिमा पर ही भगवान शिव ,आदिगुरुओं ने सप्तर्षियों को योग की साधना का संदेश दिया था.
इस दिन लोग अपने गुरुओं की आराधना करते हैं साथ ही जिन्हें वो मानते है उनके आर्शीवाद प्राप्ति के लिए मंदिर भी जाते हैं. हिंदू-रीति रिवाज को मानने वाले लोग इस दिन व्रत भी करते हैं और गुरु की याद में घर में पूजा का भी आयोजन करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)