Devshayani Ekadashi 2023 Wishes in Hindi: आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) मनाई जाती हैं, जो कि इस साल 29 जून 2023 को मनाई जाएगी. इसे आषाढ़ी एकादशी (Ashadhi Ekadashi), हरिशयनी एकादशी (Harishayani Ekadashi) और पद्मनाभा एकादशी (Padmanabha Ekadashi) के नाम से भी जाना जाता है.
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, इस दिन से भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) चार महीनों के लिए क्षीरसागर में योगनिद्रा के लिए चले जाते हैं, इसलिए इसे हरिशयनी एकादशी भी कहा जाता है. इसी के साथ चतुर्मास की शुरुआत हो जाता है और श्रीहरि के शयन काल के दौरान चार महीनों के लिए सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं.
सभी एकादशियों में इस एकादशी को श्रेष्ठ माना गया है. मान्यता है इस व्रत को करने से जाने-अनजाने में किए गए पाप से मुक्ति मिलती है. इसके पुण्य से जीवन के तमाम कष्ट दूर होते हैं. मनोकामना पूर्ति होती है और व्यक्ति मोक्ष के मार्ग की ओर अग्रसर होता है.
देवशयनी एकादशी की लोग एकदूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए मैसेज, कोट्स व स्टेटस लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप शुभकामनाएं दें सकते हैं.
Devshayani Ekadashi 2023 Wishes in Hindi
1. देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर,
भगवान विष्णु आपके सभी पापों का नाश करें.
ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:
देवशयनी एकादशी की शुभकामनाएं.
2. हर घर के आंगन में तुलसी,
तुलसी बड़ी महान है,
जिस घर में ये तुलसी रहती,
वो घर स्वर्ग समान है.
देवशयनी एकादशी की शुभकामनाएं
3. विष्णु जिनका नाम हो,
वैकुंठ जिनका धाम हो,
देवशयनी एकादशी के शुभ अवसर पर,
श्रीहरि को शत-शत प्रणाम.
देवशयनी एकादशी की शुभकामनाएं
4. ताल बजे और बजे मृदंगा,
बजे श्रीहरि की वीणा,
करें विष्णु की जय-जयकार,
आषाढ़ी एकादशी पर करें उनके गुणगान.
देवशयनी एकादशी की शुभकामनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)