advertisement
International Women’s Day 2024 Wishes, Messages, Quotes: 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' (International Women's Day) हर साल 8 मार्च के दिन मनाया जाता हैं. यह दिन महिला सशक्तिकरण की तरफ एक कदम है इस दिन का महत्व हर क्षेत्र में महिलाओं के योगदान की सराहना करना है. इसके अलावा इस दिन लोग महिलाओं को इस खास दिन की बधाई देते हैं.
अगर आप इस मौके पर अपने जीवन की खास महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां दिए जा रहे मैसेज, कोट्स, शायरी के जरिए दे सकते हैं.
1. नारी सशक्तिकरण का क्या अर्थ है
यदि नारी का सम्मान नहीं कर सके तो सब व्यर्थ है
Happy International Women Day
2. मुस्कुराकर, दर्द भुलाकर रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी
हर पग को रोशन करने वाली वो शक्ति हैं एक नारी
Happy International Women Day
3. हर दुःख दर्द सह कर वो मुस्कुराती है
पत्थरों के दीवारों को औरत ही घर बनाती है
Happy International Women Day
4. लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी
दुःखों को दूर कर, खुशियों को बिखेरे नारी
Happy International Women Day
5. आंचल में ममता लिए हुए नैनों से आंसु पिए हुए सौंप दे
जो पूरा जीवन फिर क्यों आहत हो उसका मन
Happy International Women Day
6. हर घर की नींव कहलाती है,
महिला घर को परिवार बनाती है
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
7. जब आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं,
तब सिर्फ एक आदमी शिक्षित होता है,
लेकिन जब आप एक औरत को शिक्षित करते हैं,
तब एक पीढ़ी शिक्षित होती है..
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
8. ईश्वर की सबसे सुंदर रचना,
औरत के हर रूप को प्रणाम.
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
9. हर दुःख दर्द सह कर वो मुस्कुराती है,
पत्थरों के दीवारों को औरत ही घर बनाती है.
Happy Women’s Day
10. औरत जज्बात है उसे महसूस करो
जमाने की दोगली बातों में उसे
किसी भी कठघरे में खड़ा मत करो
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
11. प्रेम अधूरा औरत के बिना
मान अधूरा औरत के बिना
घर अधूरा औरत के बिना
संसार अधूरा औरत के बिना
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
12. नारी सीता नारी काली
नारी ही प्रेम करने वाली
नारी कोमल नारी कठोर
नारी बिन नर का कहां छोर
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)