Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांवड़ यात्रा के पीछे क्या है पौराणिक मान्‍यता?खास बातों पर एक नजर

कांवड़ यात्रा के पीछे क्या है पौराणिक मान्‍यता?खास बातों पर एक नजर

पिछले कुछ दशकों से उत्तर भारत में कावड़ यात्रा के लिए लोग ज्यादा जागरूक दिख रहे हैं.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
पिछले दो दशकों से समाज के उच्च वर्ग के लोग भी कांवड़ यात्रा में शामिल होने लगे हैं
i
पिछले दो दशकों से समाज के उच्च वर्ग के लोग भी कांवड़ यात्रा में शामिल होने लगे हैं
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

सावन का महीना शुरू होने को है. सावन के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है. सावन के महीने में जगह-जगह केसरिया रंग के कपड़े पहने, कंधे पर कांवड़ लेकर चलते हुए शिवभक्त देखे जा सकते हैं. कांवड़ियां भगवान शिव की अराधना करते हुए गंगा से जल लाते हैं और किसी विशेष शिव मंदिर के शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. ऐसा नजारा सबसे ज्यादा उत्तर भारत में देखने को मिलता है.

पिछले कुछ दशकों से उत्तर भारत में कावड़ यात्रा के लिए लोग ज्यादा जागरूक दिख रहे हैं. समाज के हर तबके के लोग कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं. कई जगह तो लोग ग्रुप में इकट्ठे होकर डीजे लेकर जाते हैं और रास्ते भर भोलेनाथ के गानों पर थिरकते हैं. लेकिन क्या आप कावड़ यात्रा का इतिहास जानते हैं? इस यात्रा के बारे में अन्‍य जरूरी बातों भी जानें...

कांवड़ यात्रा के पीछे क्या है पौराण‍िक मान्‍यता?

कांवड़ यात्रा के पीछे कई पौराणिक कहानियां हैं. लेकिन पुराणों के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्रचलित कहानी श्रावण के महीने में समुद्र मंथन से संबंधित है. समुद्र मंथन के दौरान महासागर से निकले विष को पी लेने के कारण भगवान शिव का कंठ नीला हो गया. तब से उनका नाम 'नीलकंठ' पड़ गया. लेकिन विष के नकारात्मक असर ने नीलकंठ को घेर लिया था.

विष के असर को कम करने के लिए देवी पार्वती समेत सभी देवी-देवताओं ने उन पर पवित्र नदियों का शीतल जल चढ़ाया, तब जाकर शंकर विष के नकारात्मक प्रभावों से मुक्त हुए. यहीं से कावड़ यात्रा की परंपरा की भी शुरुआत हो गई.

कांवड़ यात्रा के पीछे कई पौराणिक कहानियां हैं(फोटो: ट्विटर)

कुछ विद्वानों का मानना है कि श्रवण कुमार सबसे पहले कावड़ि‍या थे. उन्होंने ही सबसे पहले त्रेतायुग में कावड़ यात्रा की थी. जब श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा करा रहे थे, तब उनके अंधे माता-पिता ने हरिद्वार में गंगा स्नान करने की इच्छा जताई. माता-पिता की इस इच्छा को पूरी करने के बाद कुमार लौटते समय अपने साथ गंगाजल ले गए. यहीं से कावड़ यात्रा की शुरुआत मानी जाती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांवड़ यात्रा के बारे में कुछ खास तथ्य

  • कांवड़ ले जाना बहुत हिम्मत का काम है. गंगाजल भरने से लेकर उसे शिवलिंग पर अभिषेक करने तक का पूरा सफर भक्त पैदल, नंगे पांव करते हैं. चलते-चलते कई बार पैरों में छाले भी पड़ जाते हैं, लेकिन शिवभक्त हार नहीं मानते हैं.
  • यात्रा के दौरान किसी भी तरह के नशे या मांसाहार की मनाही होती है. इसके अलावा किसी को अपशब्द भी नहीं बोला जाता.
  • स्नान किए बगैर कोई भी भक्त कांवड़ को छूता नहीं है. आम तौर पर यात्रा के दौरान कंघा, तेल, साबुन आदि का इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है.
  • सफर के दौरान चमड़े की किसी चीज का स्पर्श, गाड़ियों का इस्तेमाल, चारपाई पर बैठना, ये सब कावड़ियों के लिए वर्जित होता है. कांवड़ को किसी पेड़ के नीचे भी नहीं रखते.
  • शिवभक्त अपने पूरे सफर के दौरान 'बोल बम' या 'जय शिव शंकर' का उच्चारण करते हुए आगे बढ़ते हैं. कांवड़ को कंधे से अपने सिर के ऊपर से पार कराना भी गलत माना जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Jul 2018,10:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT