Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Kawad Yatra: जानिए कैसे शुरू हुई कांवड़ यात्रा और क्या है मान्यता

Kawad Yatra: जानिए कैसे शुरू हुई कांवड़ यात्रा और क्या है मान्यता

कई भक्त सोमवार को अपनी यात्रा समाप्त करने की कोशिश करते हैं

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
Kawad Yatra 2019 Start Date:: सावन के साथ कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है.
i
Kawad Yatra 2019 Start Date:: सावन के साथ कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है.
(फोटो: PTI)

advertisement

सावन के महीने के साथ ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी हो चुकी है. इस दौरान लाखों की संख्या में शिव भक्त पैदल चलकर गंगाजल लाते हैं और शिविलिंग पर जल चढ़ाते हैं. कुछ भक्त ज्‍योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भी जाते हैं. सोमवार और शिवरात्रि पर इसका महत्व और भी बढ़ जाता है.

सावन का महीना भगवान शिव का होता है, इसलिए इस महीने में भक्त व्रत रखते हैं और शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. साथ ही कई भक्त सोमवार को अपनी यात्रा समाप्त करने की कोशिश करते हैं.

Kawad Yatra: कैसे शुरू हुई कांवड़ यात्रा?

ये मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान समुद्र से निकले विष को भगवान शिव ने पी लिया था. इसके बाद से उन्हें नीलकंठ भी कहा जाने लगा. शिव के विष का सेवन करने से दुनिया तो बच गई लेकिन उनका शरीर जलने लगा. इस वजह से देवी-देवताओं ने उन पर जल अर्पित करना शुरू कर दिया. इसी के बाद कांवड़ यात्रा की शुरुआत हुई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Kawad Yatra का महत्व

सावन में कांवड़िए अलग-अलग शहरों से हरिद्वार जाते हैं और अपने कांवड़ में गंगा जल भरकर पैदल यात्रा शुरू करते हैं. कांवड़ में एकत्रित जल से सावन की चतुर्दशी पर भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि सावन के महीने में शिव अपने ससुराल दक्ष की नगरी हरिद्वार कनखल में निवास करते हैं. इसी कारण शिव भक्त गंगाजल लेने हरिद्वार जाते हैं.

कांवड़ यात्रा के लिए की गई तैयारियां

कांवड़ यात्रा के लिए खास तैयारियां की गई हैं. सड़कें और बिजली की व्यवस्था की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पुलिस कंट्रोल रूम को उत्तर प्रदेश के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT