advertisement
करवा चौथ (Karwa Chauth Moon Time) के दिन चांद का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है. आखिरकार देश के कई राज्यों में चांद निकल आया है. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही महिलाओं का करवा चौथ व्रत पूरा होता है. चांद (Chand Timing) को देखने के बाद महिलाएं अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. करवा चौथ के दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. करवा चौथ को लेकर आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स में भी उत्साह होता है.
इस साल शादी के बाद दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का भी पहला करवा चौथ है. स्टार्स सोशल मीडिया पर अपनी करवा चौथ की पूजा के बाद फैन्स के लिए अपनी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. अनिल कपूर, चारू असोपा, शिल्पा शेट्टी और क्रिकेटर शिखर धवन समेत कई स्टार्स ने करवा चौथ की बधाई दी है.
करवाचौथ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है 'करवा' यानी 'मिट्टी का बरतन' और 'चौथ' यानि 'चतुर्थी '. इसलिए इस त्योहार पर मिट्टी के बर्तन का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि करवा चौथ की कथा सुनने से विवाहित महिलाओं का सुहाग बना रहता है, इसके अलावा उनके घर में शांति, सुख और समृद्धि भी आती है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस साल करवाचौथ पर 70 साल के बाद शुभ संयोग बन रहा है. जो सुहागिनों के लिए फलदायी होगा.
करवा चौथ की पूजा का शुभ समय शाम 05 बजकर 46 मिनट से शाम 07 बजकर 02 मिनट तक है. करवा चौथ पूजा की कुल अवधि: 1 घंटे 16 मिनट है. करवा चौथ की पूजा में भगवान गणेश (विनायक जी) की भी पूजा की जाती है.
करवा चौथ की कथा इंद्रप्रस्थ नगरी के वेदशर्मा नाम के एक ब्राह्मण परिवार की पुत्री से जुड़ी है. वीरावती की शादी सुदर्शन नाम के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ. वीरावती सात भाईयों में अकेली थीं. वीरावती ने एक बार करवा चौथ का व्रत मायके में किया. पूरे दिन निर्जला व्रत रहने के कारण वह काफी परेशान हो गईं. इसके बाद बहन वीरावती की ऐसी हालत उनके भाईयों से देखी नहीं गई. उन्होंने खेत में आग लगाकर समय से पहले नकली चांद उगा दिया.
वीरावती की भाभियों ने भी उसे चांद की बात निकलने की बात बताकर अर्घ्य दिलवा दिया. उसके बाद से ही वीरावती के पति बीमार रहने लगे. वीरावती ने इंद्र की पत्नी इंद्राणी का पूजन कर उनसे समाधान मांगा. तब उन्होंने व्रत खंडित होने की बात बताई और दोबारा से विधि-विधान से करवा चौथ व्रत रखने की सलाह ही. वीरावती ने ठीक उसी प्रकार किया और इससे उनका पति ठीक होने लगा. तभी से व्रत प्रचलन में आ गया.
करवा चौथ पर अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन को खास अंदाज में बधाई दी है. बिग बी ने ट्विटर पर जया की एक तस्वीर शेयर कर लिखा- मेरी बेटर हाफ, बेशक दूसरे हाफ का ताल्लुक नहीं है, इसलिए ही दिखाई नहीं दे रहा. बिग बी ने कैप्शन के साथ स्माईली का भी इस्तेमाल किया है.
शाम की पूजा के बाद महिलाएं चंद्रमा की पूजा के लिए महिलाएं थाली सजाती हैं. यदि आपने भी अभी तक नहीं सजाई है करवा चौथ व्रत की पूजा की थाली, तो जान लें कि आखिर थाल में कौन-कौन सी साम्रगी होना जरूरी होता है.
1.छलनी 2. मिट्टी का टोंटीदार करवा और ढक्कन 3. दीपक 4. सिंदूर 5. फूल 6. फल 7. मेवे 8. रुई की बत्ती 9. कांसे की 9 या 11 तीलियां 10. नमकीन, मीठी मठ्ठियां 11. मिठाई 12. रोली और अक्षत (साबुत चावल) 13. आटे का दीपक 14. धूप या अगरबत्ती 15. पानी का तांबा या स्टील का लोटा 16. आठ पूरियों की अठावरी और हलवा
करवा चौथ के दिन समय धीरे-धीरे निकलता है. हालांकि भूख या प्यास का एहसास होने से पहले ही शाम हो जाती है. शाम को महिलाएं तैयार होकर एक साथ पूजा के लिए जुटती हैं. कथा कोई एक महिला तेज आवाज में पढ़ी जाती है. साथ ही मिठाई, गिलास में पानी, दीपक और पूजा का सामान थाली में रखा जाता है. कथा के समय थाली सर्कल में घुमाई जाती है. इसके बाद चांद निकलने का इंतजार किया जाता है.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, करवा चौथ के दिन चांद निकलने का समय (Moon Rise Time) दिल्ली में शाम 8.10 बजे का है. उनका कहना है कि 8.10 बजे चंद्रोदय के साथ दिल्ली की महिलाएं अपना करवा चौथ का व्रत खोल सकेंगी.
करवा चौथ के दिन महिलाएं सजने-संवरने के साथ ही घर को भी अच्छे से डेकोरेट करती हैं. लेडीज घरों को फूलों या रंगों की रंगोली बनाकर घर सजाती हैं. इस करवा चौथ आप भी अपने घर को सजाएं रंगोली से.
करवा चौथ पर सरगी का भी विशेष महत्व होता है. सरगी को महिलाएं सूर्योदय से पहले स्नान करने के बाद खाती हैं. सरगी को सास अपनी बहू को देती है. यदि घर पर सास नहीं है तो कोई भी बड़ा सदस्य बहू को सरगी दे सकता है. (पढ़ें सरगी बनाने की विधि)
करवा चौथ पर लोग एक-दूसरे को इस त्योहार की बधाई Whatsapp मैसेज, एसएमएस, कोट्स और इमेजेज से देते हैं. यदि आप भी अपने पार्टनर या परिवार जनों को देना चाहते हैं बधाई. क्लिक कर पढ़ें ये शानदार करवा चौथ विशेज.
करवा चौथ (Karva Chauth 2019) के दिन महिलाएं पूरे दिन अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे में पति अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए उपहार देता है. इस करवा चौथ यदि आपने अभी तक फैसला नहीं लिया है कि आखिर पत्नी को क्या गिफ्ट दें. तो इस साल आप वाइफ को स्पा वाउचर, गोल्डन या डायमंड रिंग, साड़ी, मेकअप आइट्म्स जैसे तोहफे दे सकते हैं.
चौथ माता यानि मां गौरी और भगवान गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06:28 बजे से रात में 09:43 बजे तक है. इस दौरान आप अपने परिवार संग विधि-विधान से चौथ माता की पूजा करें. इसके साथ ही भगवान गणेश की आरती करें.
ग्रेटर नोएडा में करवा चौथ के निकलने का समय शाम 8.15 बजे बताया जा रहा है. चांद को देखने के बाद पत्नी अपने पति का छलनी से चेहरा देखने के बाद व्रत खोलती है.
कहा जा रहा है कि बैंगलोर (बेंगलुरू) में करवा चौथ के दिन यानि आज चांद रात 8.40 बजे दिख सकता है. इस दौरान ही महिलाएं चांद को अर्घ्य देकर करवा चौथ की पूजा कर पाएंगी.
करवा चौथ पर महिलाएं शाम की पूजा के लिए अच्छे से सजती-संवरती हैं. महिलाएं इस दिन मेहंदी भी लगाती हैं. यदि आपने अभी तक मेहंदी नहीं लगाई है तो अभी भी लगा सकती हैं. (देखें मेहंदी के ट्रेंडी डिजाइन्स)
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. अनिल कपूर ने लिखा कि आपके प्यार, प्रार्थनाओं और व्रत ने मुझे तेज दौड़ने और आज और हमेशा स्वस्थ रखा.. हैप्पी करवा चौथ.
करवा चौथ के दिन महिलाओं को बेसब्री से चांद का इंतजार होता है. आज यानि करवा चौथ के दिन मुंबई में चांद 8.40 दिखने की संभावना जताई जा रही है.
करवा चौथ पर कुल्फी कुमार बाजेवाला एक्टर मोहित मलिक ने पत्नि अदिति संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. मोहित ने कैप्शन लिखा कि जो पुरूष कर सकते हैं, वह करने के लिए महिलाओं का जन्म नहीं हुआ, बल्कि जो पुरूष नहीं कर सकते, उसे करने के लिए महिलाओं का जन्म हुआ है.
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी करवा चौथ का त्योहार सेलिब्रेट कर रही हैं. करवा चौथ के मौके पर मीरा राजपूत की ट्रेडिशनल लुक में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. तस्वीर को जाने-माने फोटो जर्नलिस्ट विरल भियानी ने शेयर किया है.
आज गाजियाबाद में चंद्रमा निकलने का समय 8.09 मिनट है. गाजियाबाद शहर की महिलाएं इस दौरान करवा चौथ पूजा कर सकेंगी.
जयपुर में करवा चौथ के दिन यानि आज चंद्रमा के निकलने का समय 8 बजकर 18 मिनट है.
लखनऊ में करवा चौथ के दिन चांद दिखने का समय रात 8 बजकर 4 मिनट बताया जा रहा है. लखनऊ शहर की महिलाएं इस दौरान पूजा कर पाएंगी.
करवा चौथ के मौके पर सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की पत्नी और एक्ट्रेस चारू असोपा ने रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.
करवा चौथ के दिन महिलाओं को चांद का बेसब्री से इंतजार रहता है. गुरूग्राम में आज रात 8 बजकर 17 मिनट पर चांद दिखने की संभावना जताई जा रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सरगी की तस्वीर को शेयर किया है.
पूरे देश में धूमधाम के साथ करवा चौथ का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है. आज के दिन महिलाएं शाम को पूजा और व्रत कथा पढ़ने के बाद चांद का इंतजार करती हैं. देखें चंडीगढ़ में महिलाओं का करवा चौथ सेलिब्रेशन.
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पत्नी संग करवा चौथ के दिन तस्वीर को शेयर किया है. शिखर ने कैप्शन में फैन्स और पत्नी को करवा चौथ की बधाई दी है.
करवा चौथ चांद निकलने का चंद्रोदय समय भोपाल- 08.25 pm है. करवा चौथ में चांद को अर्घ्य देकर ही व्रत पूरा होता है.
करवा चौथ पर चांद का लोगों को इंतजार रहता है. हालांकि कई बार चांद इस दिन देरी से निकलता है. यदि आप करवा चौथ का त्योहार बिहार में सेलिब्रेट कर रहे हैं तो आपको बता दें कि बिहार में चांद निकलने का समय शाम 7.49 बजे बताया जा रहा है.
हैदराबाद में चांद निकलने का समय 8 बजकर 33 मिनट है. करवा चौथ का त्योहार हैदराबाद में भी कई लोग सेलिब्रेट करते हैं.
चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में एक ही समय पर चांद निकलने का समय एक ही है. माना जा रहा है कि इन दोनों शहरों में चांद 8.25 बजे निकल सकता है.
करवा चौथ को लेकर पूरे देश में धूम है. बॉलीवुड स्टार्स भी शाम की पूजा के बाद अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
पंजाब के अमृतसर में करवा चौथ को बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. अमृतसर में करवा चौथ 17 अक्टूबर को 8:20 बजे चांद निकलेगा, जिसके बाद ही चांद देख सुहागिनें अपना व्रत तोड़ पाएंगी.
करवा चौथ का त्योहार बिना चांद को देखे और पूजन किये पूरा नहीं माना जाता है. आज के दिन चांद को अर्घ्य देने का विशेष महत्व होता है. फरीदाबाद में चांद निकलने का समय शाम 8 बजकर 16 बजे बताया जा रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सास प्रिया आहूजा को शुक्रिया कहा है. सोनम ने सरगी की तस्वीर को शेयर कर लिखा कि शुक्रिया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सास को टैग भी किया है.
करवा चौथ के त्योहार को लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी काफी उत्साहित हैं. रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और पद्मिनी कोहापुरी के करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं.
करवा चौथ पर चांद की पूजा करने से सुहागिनों को उत्तम फल मिलता है. फैजाबाद में चांद निकलने का समय 7 बजकर 59 मिनट है.
झांसी में चांद निकलने का समय रात 8 बजकर 18 मिनट बताया जा रहा है. लोग को अभी चांद का दीदार करने में थोड़ा वक्त है.
करवा चौथ का त्योहार हिंदू धर्म के लोग धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. देहरादून में भी इस त्योहार को मनाया जाता है. आज के दिन देहरादून में चांद 8.10 बजे निकलेगा.
प्रयागराज में चंद्रमा निकलने का समय 8 बजकर 3 मिनट बताया जा रहा है.
हर शहर में चांद निकलने का समय अलग-अलग होता है. यदि आप भी आज चांद का दीदार करने का इंतजार कर रहे हैं तो देखें चांद निकलने का समय-
शिमला - रात 8 बजकर 27 मिनट
वाराणसी - रात 8 बजकर 08 मिनट
रायपुर - रात 8 बजकर 24 मिनट
पुणे - रात 8 बजकर 50 मिनट
कानपुर - रात 8 बजकर 10 मिनट
इंदौर - रात 8 बजकर 35 मिनट
अंबाला - रात 8 बजकर 18 मिनट
आगरा में आज चांद निकलने का समय 8.16 बजे बताया जा रहा है. 'ॐ शिवायै नमः' यह मंत्र माता पार्वती का माना गया है। माना जाता है कि इस मंत्र का जप करवा चौथ के दिन करने से मां पार्वती प्रसन्न होती हैं।
चांद का दीदार करने के लिए महिलाएं उत्साहित हैं. दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को चांद का दीदार कर और अर्घ्य देकर व्रत पूरा होता है.
क्रिकेटर रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका संग तस्वीर शेयर करवा चौथ की बधाई दी है. तस्वीर में रोहित अपनी पत्नी को हग करते हुए नजर आ रहे हैं.
आखिरकार गुवाहटी के लोगों का इंतजार खत्म हुआ. गुवाहटी में चांद का दीदार हो ही गया. चांद निकलने के बाद महिलाओं ने पूजा की. पूजा के साथ ही सुहागिनों ने अपना करवा चौथ का व्रत खोला.
लंबे इंतजार के बाद आखिकार कानपुर में भी चांद निकल आया है. महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर और पूजा कर अपना करवा चौथ का व्रत खोल रही हैं.
करवा चौथ का त्योहार बिना चंद्रमा की पूजा किए पूरा नहीं होता है. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद देहरादून में चांद निकल आया है. लोग चांद का दीदार करने के साथ ही पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं. सुहागिनें अपने करवा चौथ व्रत का पारण कर रही हैं.
करवा चौथ के दिन लोगों को चांद का इंतजार होता है. दिल्ली एनसीआर के लोगों का भी इंतजार खत्म हो गया है. आखिरकार करवा चौथ का चांद निकल आया है. सुहागिनें चांद का दीदार कर अपने व्रत को खोल रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)