ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karwa Chauth Mehndi: इस करवाचौथ लगाएं मेहदी के ये ट्रेंडी डिजाइन

आप भी सोच रही होंगी कि इस साल करवाचौथ पर हाथों में मेहदी का कौन-सा डिजाइन लगाएं.

Updated
फैशन
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

करवाचौथ (Karwa Chauth 2019) का दिन हर सुहागिन महिला के बेहद खास होता है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती है. उपवास के साथ ही महिलाएं सोलह श्रृंगार भी करती हैं.

सोलह श्रृंगार में सबसे ज्यादा महत्व मेहदी का होता है. ऐसा कहा जाता है कि जितना हाथों में मेहदी (Mehndi Design) का रंग चढ़ता है, उतना ही उसका पति उससे प्यार करता है. यदि आप भी सोच रही होंगी कि इस साल करवाचौथ पर हाथों में मेहदी की कौन-सा डिजाइन लगाएं, जिसे देखकर पति भी तारीफ किए बिना न रह सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेहदी (Karwa Chauth 2019 Mehndi Design) किसी भी सुहागन की खूबसूरती को बढ़ा देती है. मेहदी की डिजाइन और रंग के चलते आप आकर्षण का केंद्र बनती हैं. महिलाएं आमतौर पर करवा चौथ के दिन पहले से ही मेहदी लगाने लगती हैं.

ऐसे में हम आपको बता रहे हैं मेहदी के कुछ खास डिजाइन, जो आपको खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद:

0

Karwa Chauth 2019 Mehndi Design

ADVERTISEMENTREMOVE AD
View this post on Instagram

Lovely💖 credit @mehndibyhayat

A post shared by Mehandi designs (@awesomemehandi) on

इस साल करवाचौथ पर आप भरे हाथों या फिर बेल लगा सकती हैं. यदि आप इस दिन साड़ी या लहंगा पहन रही हैं, तो आपको भरे हाथों की मेहगी लगानी चाहिए. यदि पटियाला सूट पहन रही हैं तो बेल लगाना ठीक रहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां देखें करवाचौथ मेहदी के कई डिजाइन

आप भी सोच रही होंगी कि इस साल करवाचौथ पर हाथों में मेहदी का कौन-सा डिजाइन लगाएं.
Karwa Chauth Mehndi 2019: करवा चौथ पर लगाएं ये मेहदी डिजाइन
(फोटो- i stock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह डिजाइन भी काफी खूबसूरत

आप भी सोच रही होंगी कि इस साल करवाचौथ पर हाथों में मेहदी का कौन-सा डिजाइन लगाएं.
Karwa Chauth Mehndi 2019: करवा चौथ पर महिलाएं लगाती हैं मेहदी.
(फोटो- I STOCK)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेहदी की ये बेल डिजाइन भी खूबसूरत

आप भी सोच रही होंगी कि इस साल करवाचौथ पर हाथों में मेहदी का कौन-सा डिजाइन लगाएं.
करवा चौथ पर मेहदी लगाने का भी विशेष महत्व है.
(फोटो- I Stock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब है करवाचौथ 2019?

इस साल करवा चौथ 17 अक्टूबर को है. करवाचौथ पूजा का मुहूर्त 17:50:03 से 18:58:47 तक का है. वहीं करवाचौथ में चंद्रोदय का समय 20:15:59 है. ऐसी मान्यता है कि सुहागन को सुहाग का सामान नहीं फेंकना चाहिए, तो इस दिन सारा सामान संभालकर रखें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×