advertisement
इस साल शारदीय नवरात्र की शुरुआत 10 अक्टूबर, बुधवार से हो रही है. इस त्योहार में लोग 9 दिनों तक देवी दुर्गा के 9 रूपों की पूजा करते हैं. इसके बाद 19 अक्टूबर को विजयदशमी का त्योहार मनाया जाएगा.
नवरात्र में 9 दिनों तक देश के हर भाग में लोग देवी दुर्गा की पूजा करते हैं. ये 9 दिन बहुत शुभ माने जाते हैं. कुछ श्रद्धालु पूरे 9 दिन तक व्रत रखते हैं. गुजरात में नवरात्र के दौरान रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर डांडिया और गरबा खेलने का चलन है. मुंबई और कुछ पश्चिमी राज्यों में ‘डिस्को डांडिया’ और मॉडर्न गरबा ने अब अपनी अलग जगह बना ली है.
उत्तर भारत में नवरात्र पर रामलीला का आयोजन किया जाता है. देश के कई भागों में लोग इस दौरान लोग मांस-मदिरा आदि से दूर रहते हैं.
नवरात्र के 9 दिनों में मां दुर्गा के सभी 9 रूपों को पूजा जाता है. सभी 9 दिनों के लिए खास 9 रंग बताए गए हैं और कुछ लोग उन्हीं रंगों के हिसाब से कपड़े पहनते हैं. ये रंग हैं हरा, नीला, लाल, नारंगी, पीला, नील, गुलाबी, बैंगनी और सुनहरा.
दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन राम ने अपनी पत्नी सीता का हरण करने वाले रावण का वध किया था. दशहरे के दिन रावण का पुतला जलाया जाता है. जगह-जगह बड़ी तादाद में लोग इसे देखने के लिए जमा होते हैं. इस दिन बच्चों को रामायण के कई किरदार, जैसे राम, हनुमान, वानर सेना, आदि के कपड़े पहनाकर सजाया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)