नवरात्र पर ऐसे करें कलश स्थापना, ये है सही मुहूर्त

नवरात्रि बुधवार से शुरू होने जा रही है, जाने कलश स्थापना का सही मुहूर्त 

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
नवरात्रि बुधवार से शुरू होने जा रही है, जाने कलश स्थापना का सही मुहूर्त 
i
नवरात्रि बुधवार से शुरू होने जा रही है, जाने कलश स्थापना का सही मुहूर्त 
(फोटो: iStock)

advertisement

इस साल शारदीय नवरात्र की शुरुआत 10 अक्टूबर यानी बुधवार से होने जा रही है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा नौ दिनों तक की जाती है. कई श्रद्धालु नौ दिन तक व्रत रखते हैं और अखंड ज्योति, कलश स्थापना अपने घर में भी करते हैं. इस साल आप इस मुहूर्त में कलश की स्थापना कर सकते हैं.

इस साल नवरात्र 10 अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेंगे. नवरात्र में कलश स्थापना का विशेष महत्व रहता है, इसलिए कलश की स्थापना शुभ मुहूर्त पर होनी चाहिए. मान्यता है कि इससे देवी मां भक्‍तों पर कृपा बरसाती हैं.

कलश स्थापना का मुहूर्त

  • तारीख: 10 अक्टूबर
  • समय: सुबह 06:22 से 07:25 तक
  • शुभ मुहूर्त- 01 घंटा 03 मिनट

अगर इस मुहूर्त में आप कलश की स्थापना नहीं कर पाते हैं, तो इसके लिए एक और मुहूर्त है. 10 अक्‍टूबर को सुबह 11:36 बजे से 12:24 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में भी कलश स्‍थापना कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूजा विधि

कलश स्थापना से पहले पूजा के स्थान को गंगाजल से साफ करें. मिट्टी की वेदी बनाकर जौ बोए. जौ के ऊपर कलश की स्थापना करें. उस पर मौली बांधकर स्वस्तिक बनाएं. सबसे पहले गणेश की पूजा की जाती है, इसलिए सबसे पहले गणेश भगवान की आराधना करें.

इसके बाद चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर देवीजी और गौरी-गणेश के साथ नवग्रह स्थापित करें.

9 दिन, देवी के 9 रूप की आराधना

  • 10 अक्टूबर 2018- बुधवार- मां शैलपुत्री पूजा
  • 11 अक्टूबर 2018-  गुरुवार- मां ब्रह्मचारिणी पूजा
  • 12 अक्टूबर 2018- शुक्रवार - मां चंद्रघंटा पूजा
  • 13 अक्टूबर 2018- शनिवार- मां कूष्मांडा पूजा
  • 14 अक्टूबर  2018 रविवार- मां स्कंदमाता पूजा
  • 15 अक्टूबर 2018  सोमवार- मां कात्यायनी पूजा
  • 16 अक्टूबर 2018 मंगलवार- मां कालरात्रि पूजा
  • 17 अक्टूबर 2018- बुधवार-मां महागौरी पूजा
  • 18 अक्टूबर 2018- गुरुवार- 2018: मां सिद्धिदात्री पूजा
  • 19 अक्टूबर 2018- शुक्रवार विजयादशमी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Oct 2018,07:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT