Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Parshuram Jayanti 2024 Wishes in Hindi: परशुराम जयंती की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई व शुभकामनाएं

Parshuram Jayanti 2024 Wishes in Hindi: परशुराम जयंती की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई व शुभकामनाएं

Parshuram Jayanti 2024 Wishes in Hindi: इस दिन भक्त विधि-विधान से भगवान परशुराम की पूजा करते है वहीं शहरों में चल समारोह व शोभा यात्रा निकाले जाते हैं. परशुराम जयंती के दिन लोग एक दूसरे को बधाई देते.

अंशुल जैन
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Parshuram Jayanti 2024 Wishes in Hindi</p></div>
i

Parshuram Jayanti 2024 Wishes in Hindi

(Photo-Istock)

advertisement

Parshuram Jayanti 2024 Wishes in Hindi: भगवान परशुराम जी की जयंती हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती हैं, जो कि इस साल 10 मई 2024 को मनाई जाएगी. भगवान परशुराम का जन्म त्रेता युग में ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के घर हुआ था. भगवान परशुराम भार्गव वंश में भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं. इस दिन भक्त विधि-विधान से भगवान परशुराम की पूजा करते है वहीं शहरों में चल समारोह व शोभा यात्रा निकाले जाते हैं.

भगवान परशुराम की जयंती के दिन लोग एक दूसरे को बधाई देते है. अगर आप भी परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti Quotes) के दिन अपनों को बधाई देना चाहते है तो हम आपके लिए मैसेज व कोट्स लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप बधाई दे सकते है.

Parshuram Jayanti 2024: Wishes, Quotes, Messages

1. ब्राह्मण बदलते हैं तो नतीजे बदल जाते हैं,

सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते हैं,

कौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होते,

पैदा तो होते हैं, लेकिन नाम बदल जाते हैं

Parshuram Jayanti

2. शस्त्र और शास्त्र दोनों ही हैं उपयोगी,

यही पाठ सिखा गए हैं हमें योगी,

जय श्री परशुराम

Parshuram Jayanti

3. शांत है तो श्रीराम है

भड़क गए तो परशुराम है

जय श्री राम

जय श्री परशुराम

Parshuram Jayanti

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. परशुराम का नारा लगा के हम दुनिया में छा गए,

हमारे दुश्मन भी छिपकर बोले,

वो देखो परशुराम के भक्त आ गए

Parshuram Jayanti

5. परशुराम चाप शर कर में राजे,

ब्रह्मसूत्र गल माल विराजे,

मंगलमय शुभ छबि ललाम की,

आरती की श्री परशुराम की

Parshuram Jayanti

6. परशुराम है प्रतीक प्यार का

राम है प्रतीक सत्य सनातन का

इस प्रकार परशुराम का अर्थ है

पराक्रम के कारक और सत्य के धारक

परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

7. रावण का घमण्ड और परशुराम का पराक्रम

दोनों हमारी रगो मे दौड़ते है

हम वो ब्राह्मणवंशज है जो की

रावण कभी झुका नहीं..और

परशुराम कभी रुका नहीं

8. गुरु है वो करण के

अंतर जाने आनंत और मरण के

नमन करता सारा संसार जिसे

बने जल भी अमृत उनके चरण के

Parshuram Jayanti

9. शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान,

बनाते है इंसान को बलवान,

धर्म की रक्षा हमेशा करना,

यही सिखा गए भगवान परशुराम

Parshuram Jayanti

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT