मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Parshuram Jayanti 2024 Date: परशुराम जयंती 10 मई को मनाई जाएगी, शुभ मुहूर्त व पढ़े परशुराम कथा

Parshuram Jayanti 2024 Date: परशुराम जयंती 10 मई को मनाई जाएगी, शुभ मुहूर्त व पढ़े परशुराम कथा

Parshuram Jayanti 2024 Date: भगवान विष्णु ने पापी, विनाशकारी तथा अधार्मिक राजाओं का विनाश कर पृथ्वी का भार हरने के लिए परशुराम जी के रूप में 6वां अवतार धारण किया था.

अंशुल जैन
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Parshuram Jayanti 2024 Date</p></div>
i

Parshuram Jayanti 2024 Date

(Photo-Istock)

advertisement

Parshuram Jayanti 2024 Date: भगवान परशुराम जी की जयंती हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती हैं, जो कि इस साल 10 मई 2024 को मनाई जाएगी. भगवान परशुराम का जन्म त्रेता युग में ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के घर हुआ था. भगवान परशुराम भार्गव वंश में भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं. इस दिन भक्त विधि- विधान से भगवान परशुराम की पूजा करते है वहीं शहरों में चल समारोह व शोभा यात्रा निकाले जाते हैं. इस दिन अक्षय तृतीया (Akshaya Trithiya) का पर्व भी मनाया जाता है.

परशुराम जयंती 2024 मुहूर्त (Parshuram Jayanti 2024 Muhurat)

  • परशुराम जयन्ती शुक्रवार, 10 मई, 2024 को मनाई जाएगी.

  • अक्षय तृतीया शुक्रवार, 10 मई, 2024 को मनाई जाएगी.

  • तृतीया तिथि प्रारम्भ - मई 10, 2024 को 04:17 ए एम बजे

  • तृतीया तिथि समाप्त - मई 11, 2024 को 02:50 ए एम बजे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विष्णु जी ने क्यों लिया परशुराम अवतार

भगवान विष्णु ने पापी, विनाशकारी तथा अधार्मिक राजाओं का विनाश कर पृथ्वी का भार हरने के लिए परशुराम जी के रूप में 6वां अवतार धारण किया था. इनके क्रोध से देवी-देवता भी थर-थर कांपते थे. धार्मिक मान्यता के अनुसार, एक बार परशुराम ने क्रोध में आकर भगवान गणेश का दांत तोड़ दिया था.

बता दें कि दक्षिण भारत के उड़ुपी के पास भगवान परशुराम का बहुत बड़ा मंदिर है और इसकी विशेष मान्यता है. परशुराम जयंती के दिन भगवान परशुराम का पूजन करने से व्यक्ति को पराक्रम और बलशाली बनने का आशीर्वाद मिलता है.

भगवान परशुराम की कथा

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि थे. ऋषि जमदग्नि ने चंद्रवंशी राजा की पुत्री रेणुका से विवाह किया था. ऋषि जमदग्नि और रेणुका ने पुत्र की प्राप्ति के लिए एक महान यज्ञ किया. इस यज्ञ से प्रसन्न होकर इंद्रदेव ने उन्हें तेजस्वी पुत्र का वरदान दिया और अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जी ने जन्म लिया. ऋषि ने अपने पुत्र का नाम राम रखा था.

राम ने शस्त्र का ज्ञान भगवान शिव से प्राप्त किया और शिव ने प्रसन्न होकर उन्हें अपना फरसा यानि परशु प्रदान किया. इसके बाद वह परशुराम कहलाए, उन्हें चिरंजीवी रहने का वरदान मिला था. उनका वर्णन रामायण और महाभारत दोनों काल में होता है. उन्होंने ही श्री कृष्ण को सुदर्शन चक्र उपलब्ध करवाया था और महाभारत काल में भीष्म, द्रोणाचार्य और कर्ण को अस्त्र-शस्त्र का ज्ञान दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT