Ramzan 14th Iftar Time Table: जानिए आज की इफ्तारी का समय

आज देश भर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 14वां रोजा रखा है.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
Ramzan Iftar Timing Today: जानें 14वें रोजे के लिए इफ्तार का समय
i
Ramzan Iftar Timing Today: जानें 14वें रोजे के लिए इफ्तार का समय
(फोटो: PTI)

advertisement

इस्लाम धर्म का पवित्र महीना चल रहा है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस पूरे महीने रोजा रखते हैं. सोमवार 20 मई को 14वां रोजा रखा गया है. रोजा रखने के लिए सूर्योदय से पहले सहरी खाई जाती है. इसके बाद पूरे दिन कुछ भी खाया-पिया नहीं जाता. सूरज ढलने के बाद मगरिब की आजान होने पर रोजा खोला जाता है, जिसे इफ्तार कहते हैं. जो लोग रोजा रखते हैं वो 5 वक्त की नमाज भी अदा करते हैं.

सहरी और इफ्तार के लिए समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. हर रोज सहरी और इफ्तार के समय में थोड़ा बदलाव होता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं दिल्ली, भोपाल, लखनऊ, मुबंई, हैदराबाद, चेन्नई, में सोमवार 20 मई रोजा का टाइम टेबल.

Ramzan Roza 2019: 20 मई Iftar Timing

  • श्रीनगर इफ्तार समय 20 मई- 19:36
  • हैदराबाद इफ्तार समय 20 मई- 19:08
  • लखनऊ इफ्तार समय 20 मई- 18:51
  • जम्मू इफ्तार समय 20 मई- 19:29
  • चेन्नई इफ्तार समय 20 मई- 18:29
  • केरल इफ्तार समय 20 मई- 18:44
  • अजमेर इफ्तार समय 20 मई- 19:17
  • इलाहाबाद इफ्तार समय 20 मई- 18:44
  • अलीगढ़ इफ्तार समय 20 मई- 19:00
  • मुंबई इफ्तार समय 20 मई- 19:08
  • भोपाल इफ्तार समय 20 मई- 19:05
  • नई दिल्ली इफ्तार समय 20 मई- 19:10
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

करीबियों को Ramzan पर भेजे ये मैसेज

  • रात को नया चांद मुबारक
  • चांद को चांदनी मुबारक
  • सितारों को बुलंदी मुबारक
  • और आप सब को हमारी तरफ से
  • रमजान मुबारक

Ramadan के बाद मनाई जाएगी ईद-उल-फितर

मुस्लिम धर्म में ऐसा माना गया है कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्ध में विजय हासिल की थी और इसी खुशी में ईद उल-फितर या मीठी ईद मनाई जाती है. पहली बार ईद उल-फितर 624 ईस्वीं में मनाई गई थी. इस दिन मीठे पकवान खास तौर से मीठी सेवाइयां बनाई जाती हैं. दान देकर अल्लाह को याद किया जाता है और इस दान को ही फितरा कहा जाता है.

लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं देते हैं. इस दिन खासतौर पर मुस्लिम लोग नए कपड़े पहनते हैं. लोग नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह से सुख-शांति, बरकत के लिए दुआएं मांगते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT