advertisement
इस्लाम धर्म का पवित्र महीना चल रहा है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस पूरे महीने रोजा रखते हैं. सोमवार 20 मई को 14वां रोजा रखा गया है. रोजा रखने के लिए सूर्योदय से पहले सहरी खाई जाती है. इसके बाद पूरे दिन कुछ भी खाया-पिया नहीं जाता. सूरज ढलने के बाद मगरिब की आजान होने पर रोजा खोला जाता है, जिसे इफ्तार कहते हैं. जो लोग रोजा रखते हैं वो 5 वक्त की नमाज भी अदा करते हैं.
सहरी और इफ्तार के लिए समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. हर रोज सहरी और इफ्तार के समय में थोड़ा बदलाव होता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं दिल्ली, भोपाल, लखनऊ, मुबंई, हैदराबाद, चेन्नई, में सोमवार 20 मई रोजा का टाइम टेबल.
मुस्लिम धर्म में ऐसा माना गया है कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्ध में विजय हासिल की थी और इसी खुशी में ईद उल-फितर या मीठी ईद मनाई जाती है. पहली बार ईद उल-फितर 624 ईस्वीं में मनाई गई थी. इस दिन मीठे पकवान खास तौर से मीठी सेवाइयां बनाई जाती हैं. दान देकर अल्लाह को याद किया जाता है और इस दान को ही फितरा कहा जाता है.
लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं देते हैं. इस दिन खासतौर पर मुस्लिम लोग नए कपड़े पहनते हैं. लोग नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह से सुख-शांति, बरकत के लिए दुआएं मांगते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)