advertisement
रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है. इस पूरे महीने खुदा की इबादत की जाती है और लोग 30 दिन का रोजा रखते हैं. यह महीना मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद खास है.
जहां तक रोजा की बात है, इसे रखने के लिए सूर्योदय से पहले सेहरी खाई जाती है. इसके बाद पूरे दिन कुछ भी खाया-पिया नहीं जाता है. सूरज ढलने के बाद मगरिब की अजान होने पर रोजा खोला जाता है, जिसे इफ्तार कहते हैं. जो लोग रोजा रखते हैं, वे 5 वक्त की नमाज भी अदा करते हैं.
रमजान के दौरान लोग अपने दोस्तों, परिवार वालों को सोशल मीडिया पर मैसेज करके या स्टेटस लगाकर रमजान की बधाई देते हैं. आज हम आपको इस खास मौके पर कुछ मैसेज और कोट्स बता रहे हैं.
1- चांद सूरज और ये तारे, कहने आए हैं तुमको सारे, रमजान में रोजे की मांगो दुआ, और समझो हर सपना है पूरा हुआ
Ramzan Mubarak!
2- चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा, हर नमाज हो कबूल आपकी, बस यही दुआ है खुदा से हमारी
Ramzan Mubarak!
3- रमजान का चांद दिखा, रोजे की दुआ मांगी, रोशन सितारा दिखा, आप की खैरियत की दुआ मांगी
Ramzan Mubarak!
4- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल, चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें...
Ramzan Mubarak!
5- हम आप की याद में उदास हैं, बस आप से मिलने की आस है, चाहे दोस्त कितने ही क्यों ना हों, मेरे लिए तो आप ही सब से खास हैं
Ramzan Mubarak!
6- आसमान पे नया चांद है आया, सारा आलम खुशी से जगमगाया, हो रही है Saher-O-Aftar की तैयारी, सज रही हैं दुआओं की सवारी, पूरे हों आपके हर दिल के अरमान...
Ramzan Mubarak!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)