advertisement
Sawan Somvar 2022 Date: हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व होता है. इस एक महीने शिव भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा आराधना व व्रत करते हैं. इस साल 14 जुलाई 2022 से सावन माह (Sawan 2022 Start Date) की शुरुआत हो रही है. सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 (First Sawan somwar 2022) को है और आखिरी सोमवार 12 अगस्त 2022 के दिन हैं. भगवान शिव को सावन में बेल पत्र चढ़ाए जाते हैं. माना जाता है कि दूध, जल, भांग धतूरा, फूल, फल आदि अपर्ण कर भोले नाथ की भक्ति भाव से आराधना करने पर भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास हिंदी कैलेंडर में पांचवें स्थान पर आता है. मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए बेहद खास माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति सावन में पड़ने वाले सोमवार व्रत का पालन करता है उसकी भगवान शिव हर मनोकामना पूरी करते हैं.
पहला सावन सोमवार- 18 जुलाई 2022
दूसरा सावन सोमवार- 25 जुलाई 2022
तीसरा सावन सोमवार- 1 अगस्त 2022
चौथा सावन सोमवार- 8 अगस्त 2022
पांचवा अंतिम सावन सोमवार- 12 अगस्त 2022
दूध
दही
घी
शहद
भांग
शक्कर
केसर
चंदन
धतूरा
बेलपत्र
अक्षत
भस्म
रुद्राक्ष
शमी के पत्ते, इत्र, शक्कर, गंगाजल, गन्ने का रस, पान का पत्ता, लौंग, इलायची, फल, कपूर, धूप, दीप
शिव के प्रिय फूल (कनेर, हरसिंगार,धतूर के पुष्प, आक आदि)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)