Sheetala Ashtami 2019: इस तरह करें मां शीतला की पूजा-अर्चना 

आज है शीतला माता का दिन, पूजा करने से दूर होंगी ये बीमारियां

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
शीतला माता
i
शीतला माता
(फोटो: PTI)

advertisement

शीतला सप्तमी का व्रत हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. ये होली के 8 दिन बाद मनाई जाती है, लेकिन कुछ लोग इसे होली के बाद पड़ने वाले पहले सोमवार या शुक्रवार को भी मनाते हैं.

शीतला अष्टमी उत्तर भारत के राज्यों, जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में प्रमुख रूप से मनाई जाती है. कई स्थानों पर ये त्योहार बसौड़ा के नाम से जाना जाता है. इस दिन बासी खाना खाया जाता है. इस दिन महाशक्ति के मुख्य स्वरूप शीतला माता की पूजा होती है.

होली के बाद चैत्र मास की अष्टमी से लेकर वैशाख, ज्येष्ठ और आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अष्टमी माता शीतला देवी की पूजा अर्चना को समर्पित होती है. इस साल शीतला सप्तमी का व्रत 27 मार्च को है.

शीतला माता पूजा करने से दूर होती हैं कई बीमारियां

शीतला माता कई बीमारियों से लोगों को दूर रखती हैं. ऐसा कहा जाता है कि शीतला माता की पूजा करने से चेचक, खसरा, बड़ी माता जैसी बीमारियों से लोग बचे रहते हैं. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन जो महिला व्रत रखती है उसके घर कभी भी कोई दुख नहीं आता. इतना ही नहीं, ये भी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से संतान को भी किसी तरह की कोई बीमारी नहीं होती.

ऐसा होता है शीतला माता का स्वरूप

अपने नाम की तरह ही माता का स्वरूप भी शीतल होता है. शीतला मां गधे की सवारी करती हैं. इनके हाथ में झाड़ू, कलश और सूप रहता है. कहा जाता है कि शीतला देवी की उपासना करने से सभी तरह के पाप नष्ट होते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये है इस साल का शीतला माता पूजा शुभ मुहूर्त

  • शीतला अष्टमी पूजा का मुहूर्त: 06:20-18:32 बजे तक.
  • अवधि: 12 घंटे 12 मिनट
  • अष्टमी तिथि आरंभ : 27 मार्च 2019, बुधवार 20:55 बजे तक.
  • अष्टमी तिथि समाप्त: 28 मार्च 2019, गुरुवार 22:34 बजे.

इस तरह होती है शीतला माता व्रत-पूजा

इस अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त में उठा जाता है और नित्यकर्म से निवृत्त होकर स्नान किया जाता है. अगर आप व्रत रख रहे हैं, तो शीतला माता के मंत्र से व्रत का संकल्प लें. इसके बाद विधि-विधान और सुगंधित फूलों से माता की पूजा करें. एक दिन पहले बनाए हुए भोजन, मेवे, मिठाई, पूआ आदि का भोग लगाएं.

अगर चतुर्मासी व्रत कर रहे हैं, तो भोग में माह के अनुसार ही भोग लगाएं. अब शीतला स्‍तोत्र का पाठ करें या कथा सुनें. रात में जगराता और दीपमालाएं प्रज्‍ज्‍वलित करने का विधान है.

कठोर व्रत रखने वाली महिलाएं उस दिन घरों में चूल्हा नहीं जलातीं, इसलिए उन घरों में उस दिन बासी भोजन ही ग्रहण किया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Mar 2019,12:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT