Surya Grahan 2020: 21 जून को लगेगा सूर्य ग्रहण, ऐसे देखें लाइव 

यह सूर्य ग्रहण देश के कुछ भागों में पूर्ण रूप से दिखाई देगा.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
Surya Grahan 2020 LIVE Streaming Online: 21 जून को लगेगा सूर्य ग्रहण, ऐसे देखें लाइव
i
Surya Grahan 2020 LIVE Streaming Online: 21 जून को लगेगा सूर्य ग्रहण, ऐसे देखें लाइव
(फोटो- i stock)

advertisement

21 जून को सूर्य ग्रहण लगेगा. यह सूर्य ग्रहण देश के कुछ भागों में पूर्ण रूप से दिखाई देगा. यह सूर्य ग्रहण साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण होगा. 21 जून को दो बड़ी खगोलीय घटनाएं होंगी. दुर्लभ ग्रह स्थिति में सूर्य ग्रहण होगा. 6 ग्रह वक्री रहेंगे, 500 सालों में ऐसी स्थिति नहीं बनी, साथ ही साल का सबसे बड़ा दिन भी होगा. सदी का ऐसा दूसरा सूर्य ग्रहण जो 21 जून को होने वाला है.

सूर्य ग्रहण का समय

21 जून को सूर्य ग्रहण दिन में 9:16 बजे शुरू होगा. इसका चरम दोपहर 12:10 बजे होगा. मोक्ष दोपहर में 3:04 बजे होगा. भारत के साथ-साथ यह सूर्य ग्रहण एशिया के अन्य हिस्सों, अफ्रीका, यूरोप व ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा.

सूतक क्या होता, कब लगेगा

सूतक उस समय को कहा जाता है जब किसी शुभ कार्य को करने की मनाही होती है. लोगों को इस दौरान देवी देवताओं की प्रतिमा को छूने की मनाही होती है. यहां तक कि मंदिर के दरवाजे भी बंद कर दिए जाते हैं. सूतक काल 20 जून शनिवार रात 9:15 बजे से शुरू हो जायेगा. इसी के साथ शहर के मठ- मंदिर के पट भी बंद हो जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए ग्रहण

सूर्य ग्रहण को खाली आंखों से देखना वर्जित माना गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण देखना आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है. वैज्ञानिकों का भी मानना है कि सूरज को आमतौर पर भी खाली आंख से नहीं देखना चाहिए.

कैसे देखें ग्रहण

आप चाहें तो सोलर फिल्टर चश्मे या फिर टेलीस्कोप की मदद से ग्रहण को देख सकते हैं. सूर्य ग्रहण देखने के लिए बाजार में कई सर्टिफाइड चश्में उपलब्ध हैं. इसके अलावा, ग्रहण को देखने के लिए स्पेशल सोलर फिल्टर्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

लाइव सूर्य ग्रहण यहां देखें

यदि आप सूर्य ग्रहण 21 जून को दिखने वाले है तो आप अपनी आंखों से इसका आनंद ले सकते हैं. हालांकि, सूर्य ग्रहण लाइव देखने के दौरान आई प्रोटेक्शन पहनना न भूलें. खगोल प्रेमियों इस दृश्य को ऑनलाइन लाइव इवेंट में देख सकते हैं. TimeandDate और Slooh जैसे लोकप्रिय चैनल्स के YouTube पेज पर आप ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT