advertisement
उत्तराखंड (Uttarakhand) की चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. चारधाम यात्रियों को आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. तीर्थयात्री अपनी सहूलियत के हिसाब से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन, दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. चारधाम यात्रा से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब जानिए?
कब शुरू हुई चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया?
चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है. मंगलवार से रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुल गया है. वहीं, बदरीनाथ और केदारनाथ में दर्शन के लिए पहले दिन रिकॉर्ड 31 हजार श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है.
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?
वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना बेहद आसान प्रोसेस है. इसके लिए आपको registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आप Register/Login पर जाकर नाम, पता, फोन नंबर समेत अन्य जानकारी देनी होगी. और इस तरह से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. हालांकि, एक मोबाइल नंबर से कितने यात्रियों का रजिस्ट्रेशन होगा, फिलहाल इसे लेकर कोई संख्या तय नहीं हुई है.
रजिस्ट्रेशन का दूसरा तरीका क्या है?
तीर्थ यात्री टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल ऐप (Tourist Care Uttarakhand Mobile App) के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. यात्रियों को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना है और टूरिस्ट केयर उत्तराखंड का ऐप डाउनलोड करना है. ऐप इंस्टॉल करने के बाद आप अपना मनचाहा भाषा चुनकर, मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन कर सकते हैं.
क्या WhatsApp के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं?
जी हां. इस बार मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए भी आप चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको +91 8394833833 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको इस व्हाट्सएप नंबर पर yatra टाइप करके भेजना होगा. इसके बाद उधर से मेसेज के जरिए ही कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब देते हुए आप बड़ी आसानी से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के लिए कोई अन्य तरीका भी है?
ऑफलाइन माध्यम से भी चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति वेबसाइट, ऐप या फिर व्हाट्सएप के जरिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहा है तो सरकार ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. उत्तराखंड के यात्री 1364 और अन्य राज्यों के तीर्थ यात्री टोल फ्री नंबर 01351364 पर रजिस्ट्रेशन के लिए कॉल कर सकते हैं. वहीं
एक बार में कितने यात्री दर्शन कर पाएंगे?
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अनुसार, केदारनाथ में 15,000, बद्रीनाथ में 18,000, गंगोत्री में 9,000 और यमुनोत्री में 6,000 यात्री प्रति दिन दर्शन कर सकते हैं. हालांकि, ये संख्या को बढ़ाया-घटाया जा सकता है.
कब शुरू होगी चारधाम यात्रा?
पिछले साल के मुकाबले इस साल चारधाम यात्रा की शुरुआत पहले हो जाएगी. 22 अप्रैल से तीर्थयात्री चार धाम की यात्रा कर सकते हैं. यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे. वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)