बेगम अख्तर की वो रूहानी आवाज, जो आपके दिल को छू जाती है

भारत सरकार ने बेगम अख्तर को पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया.

क्विंट हिंदी
कला और संस्कृति
Updated:
45 साल की उम्र तक बेगम अख्तर गजल गायन में सक्रिय रहीं
i
45 साल की उम्र तक बेगम अख्तर गजल गायन में सक्रिय रहीं
(फोटो: Pinterest)

advertisement

संगीतप्रेमी बेगम अख्‍तर की गायिकी से अच्छी तरह वाकिफ हैं. 1940-50 के दशक में गजल, ठुमरी और दादरा गायन शैली के लिए बेगम अख्तर काफी बड़ा नाम हुआ करता था. उनकी बेहतरीन रूहानी आवाज और अंदाज से हर किसी का आज भी दिल रोशन हो जाता है.

कला के क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार ने बेगम अख्तर को पद्मश्री और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्हें ‘मल्लिका-ए-गजल' के खिताब से नवाजा गया था.

आइए उनके जन्मदिन पर सुनते हैं, बेगम अख्तर की आवाज में दिल को छू जाने वाले उनकी कुछ बेहतरीन गजल:

मेरे हमनफस, मेरे हमनवां, मुझे दोस्त बनकर दगा न दे

'ये न थी हमारी किस्मत कि विसाल-ए-यार होता'

‘कोई ये कह दे गुलशन गुलशन’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘दीवाना बनाना है तो दीवाना बना दे’

‘ये हुस्न ओ इश्क का पहलू’

कैसी ये धूम मचाई रे, कन्हैया

वो जो हममें तुममें करार था

'ऐ मुहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Oct 2018,11:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT