रेत पर नायाब कलाकारी का दूसरा नाम है सुदर्शन पटनायक

सुदर्शन पटनायक को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

सहस्रांशु महापात्रा
कला और संस्कृति
Published:
ओडिशा के पुरी समुद्री बीच पर अपने बेटे के साथ सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक
i
ओडिशा के पुरी समुद्री बीच पर अपने बेटे के साथ सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक
(फोटो: ट्विटर सुदर्शन)

advertisement

सुदर्शन पटनायक वो शख्‍स हैं, जो समंदर की रेत पर नायाब कलाकारी से पूरी दुनिया को चकित कर चुके हैं. कला के इस रूप को सुदर्शन ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई है. दुनियाभर की कई समसामयिक घटनाओं को उनकी रेत कलाकृतियों में जगह मिलती आई है.

भारत सरकार कर चुकी है पद्मश्री से सम्मानित

शुरू-शुरू में लोगों ने सुदर्शन का बालू पर कलाकारी करने का मजाक उड़ाया. आज उनके रेत पर बने कैनवास पूरी दुनिया को अहम मुद्दों पर सामाजिक संदेश और प्रेरणा देते हैं. उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. भारत सरकार ने उनके कला जगत में विशिष्ट योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है.

सुदर्शन पटनायक ने अप्रैल 2017 में आयोजित 10वीं मास्को सैंड आर्ट चैंपियनशिप में भगवान गणेश की दस फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाने पर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 2016 में विश्व शांति के लिए महात्मा गांधी की कलाकृति रेत पर बनाकर मास्को में स्वर्ण पदक भी जीता था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज है पटनायक का

फरवरी 2017 में सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेत महल बनाया. इस काम के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है.

सुदर्शन पटनायक की कुछ बेहतरीन रेत कला कृतियों पर डालते हैं एक नजर:

बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर 1 बनने पर किदांबी श्रीकांत को बधाई देते सुदर्शन की सैंड आर्ट(फोटो: ट्विटर सुदर्शन)
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं देते हुए सुदर्शन(फोटो: ट्विटर सुदर्शन)
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि(फोटो: ट्विटर सुदर्शन)
भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग को सुदर्शन की श्रद्धांजलि(फोटो: ट्विटर सुदर्शन)
‘साथ में हम शक्तिशाली हैं- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुदर्शन का संदेश(फोटो: ट्विटर सुदर्शन)
16 मार्च 2018 को ओडिशा यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को स्मृति चिन्ह भेंट करते सुदर्शन(फोटो: ट्विटर सुदर्शन)
सुदर्शन की शहनाई वादन के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को श्रद्धांजलि(फोटो: ट्विटर सुदर्शन)
‘जल बचाओ जीवन बचाओ’- विश्व जल दिवस पर पानी बचाने के लिए सुदर्शन का आह्वान(फोटो: ट्विटर सुदर्शन)
सुदर्शन ने 2017 में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर 25 फीट ऊंची और 50 फीट चौड़ी दुनिया की सबसे ऊंची रेत का सांता बनाया(फोटो: ट्विटर सुदर्शन)
सुदर्शन ने फरवरी 2017 में दुनिया का सबसे ऊंचा रेत का महल बनाया(फोटो: ट्विटर सुदर्शन)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT