Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagi ka safar  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जन्मदिन विशेष: दारा सिंह, बॉलीवुड के असली सुल्तान की कहानी...

जन्मदिन विशेष: दारा सिंह, बॉलीवुड के असली सुल्तान की कहानी...

मशहूर पहलवान और एक्टर दारा सिंह ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया

नमिता हांडा
जिंदगी का सफर
Updated:
दारा सिंह का पूरा नाम दारा सिंह रंधावा था
i
दारा सिंह का पूरा नाम दारा सिंह रंधावा था
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

दारा सिंह के दो रूप थे. एक तरफ, वह मशहूर पेशेवर पहलवान थे, जिन्होंने दुनिया भर के बड़े-बड़े पहलवानों को अखाड़े की धूल चटाई और दूसरी तरफ, वह एक बॉलीवुड सुपरहीरो थे. जिन्होंने अपने अनोखे किरदारों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.

असली एक्शन हीरो

दारा सिंह की फिल्मों के पोस्टर

साल 1952 में फिल्म 'संगदिल' से दारा सिंह ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. इससे पहले दारा सिंह दुनिया भर के अखाड़ों में अपनी ताकत का लोहा मनवा चुके थे. इसके बाद 'पहली झलक' (1955), 'किंग कौंग' (1962) में नजर आए. फिल्म 'किंग कौंग' को महेश भट्ट के पिता नानाभाई ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. फिल्मों में दारा सिंह की सबसे हिट जोड़ी मुमताज के साथ रही.

पर्दे पर शर्ट उतारने वाले पहले हीरो !

यदि आपने सोचते हैं कि धर्मेंद्र पहले हीरो हैं, जिन्होंने फिल्म 'फूल और पत्थर' (1966) में स्क्रीन पर अपनी कमीज उताकर चेस्ट दिखाई. तो दोस्तों, आपकी गलत सोच है. ऐसा कहा जाता है कि स्क्रीन पर कमीज उतारकर अपनी मांसपेशियां दिखाने वाले सबसे पहले हीरो दारा सिंह थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हनुमान की भूमिका में खूब जमे दारा सिंह

(L-R) फिल्म ‘बजरंगबली’ और पॉपुलर टीवी सीरियल ‘रामायण’ में दारा सिंह

दारा सिंह ने साल 1976 में फिल्म 'बजरंगबली' में हनुमान का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद दूरदर्शन के सबसे लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' में भी उन्होंने 'हनुमान' के किरदार को जीवित कर दिया. फैंस के लिए, दारा सिंह हनुमान के रूप में हमेशा अमर रहेंगे.

राज्यसभा के सदस्य रहे

फोटो:यूट्यूब

दारा सिंह एक पहलवान और एक्शन हीरो के अलावा राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं. वो समाज के जुड़े रहे. और लोगों के लिए काम किए. साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया गया. साल 2009 तक दारा सिंह राज्यसभा सदस्य रहे. 83 साल की उम्र में दारा सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

ये भी पढ़ें- बर्थडे स्‍पेशल: एक गायिका कैसे बनी बॉलीवुड की टुनटुन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jul 2018,07:38 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT