Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagi ka safar  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मलाला यूसुफजई: आम सी दिखने वाली सबसे खास और हिम्मती लड़की की कहानी

मलाला यूसुफजई: आम सी दिखने वाली सबसे खास और हिम्मती लड़की की कहानी

यूनाइटेड नेशन ने 12 जुलाई को हर साल ‘मलाला दिवस’ के तौर पर मनाने का ऐलान किया

क्विंट हिंदी
जिंदगी का सफर
Updated:
मलाला युसुफजई का जज्बा उसे औरों से बहुत अलहदा बनाता है
i
मलाला युसुफजई का जज्बा उसे औरों से बहुत अलहदा बनाता है
फोटो: द क्विंट 

advertisement

परंपरागत लिबास और सिर पर दुपट्टा, देखने में वह अपनी उम्र की दूसरी लड़कियों जैसी ही लगती है, लेकिन दृढ़ निश्चय से भरी आंखें, कुछ कर गुजरने का हौसला और किसी भी ज्यादती के सामने न झुकने का उसका जज्बा उसे औरों से बहुत अलहदा, बहुत बहादुर, बहुत जहीन बनाता है. यह हैं सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार हासिल करने वालीं पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई.

दूसरे महायुद्ध के दौरान हिटलर की सेना से छिपने-छिपाने के दौरान डायरी लिखने वाली बारह-तेरह साल की एनी फ्रैंक की ही तरह मलाला भी लगभग इसी उम्र में पाकिस्तान के खूबसूरत इलाके स्वात में तालिबान के जुल्मों की दास्तान बीबीसी पर ‘गुल मकई' के छद्म नाम से हर हफ्ते लिख रही थी. 12 जुलाई 1997 को पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात इलाके में एक शिक्षक जियादुददीन यूसुफजई के यहां मलाला का जन्म हुआ.

2001 से 2009 के बीच आतंकियों ने पाकिस्तान के सैकड़ों स्कूल गिरा दिए, इनमें से 70 फीसदी स्कूल लड़कियों के थे. लड़कियों के बाहर निकलने और स्कूल जाने पर पाबंदी लगा दी गई. लड़कियों को स्कूल भेजने का चलन ज्यादा नहीं था, लेकिन छोटी सी मलाला अपने बड़े भाई का हाथ पकड़कर स्कूल जाती थी और खूब मन से पढ़ाई करती थी. इस बीच तालिबान ने अफगानिस्तान से आगे बढ़ते हुए जब पाकिस्तान की ओर कदम बढ़ाया तो स्वात के कई इलाकों पर कब्जा करने के बाद स्कूलों को तबाह करना शुरू कर दिया.

मलाला बीबीसी पर ‘गुल मकई’ के छद्म नाम से लिखती थीफोटो:Twitter 

तालिबान के जुल्म बढ़ते जा रहे थे और दुनिया को इस बारे में कुछ नहीं पता था. इसी दौरान बीबीसी उर्दू पर ‘गुल मकई’ ने दुनिया को तालिबान के शासन में जिंदगी की दुश्वारियां बताईं. खास तौर पर लड़कियों और महिलाओं की जिंदगी के बारे में बताया.

दिसंबर 2009 में ‘गुल मकई’ की हकीकत खुलने के बाद 11 बरस की नन्ही सी मलाला तालिबान के निशाने पर आ गई.फोटो:Twitter 
डायरी जनवरी से मार्च 2009 के बीच दस किस्तों में बीबीसी उर्दू की वेबसाइट पर पोस्ट हुई और दुनियाभर में तहलका मच गया. हालांकि कुछ समय तक यह रहस्य ही बना रहा कि गुल मकई आखिर है कौन, लेकिन दिसंबर 2009 में गुल मकई की हकीकत खुलने के बाद 11 बरस की नन्ही सी मलाला तालिबान के निशाने पर आ गई.

मलाला को धमकाने और चुप कराने की जब कोई कोशिश काम न आई और देश दुनिया में मलाला की बहादुरी के चर्चे बढ़ने लगे तो नौ अक्तूबर 2012 को तालिबानी दहशतगर्द उस बस में घुस गए जिसमें 14 साल की मलाला युसूफजई इम्तिहान देकर लौट रही थी. उन्होंने मलाला के सिर पर गोली मार दी.

इलाज के वक्त डाक्टर से बात करते हुए मलालाफोटो:यूट्यूब वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

पाकिस्तान और फिर लंदन में इलाज से मलाला की जान बच गई और इस हमले पर उनके इरादों को और मजबूत कर दिया. मौत से जिंदगी की जंग जीतने के बाद मलाला खुले तौर पर दुनियाभर में बच्चों और खासतौर पर लड़कियों की शिक्षा और महिलाओं के अधिकारों की पैराकार के रूप में सामने आई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दुनियाभर में मलाला के कामों और उनके विचारों को देखते हुए उन्हें 2014 में भारत के बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार दिया गया. उन्होंने सबसे कम उम्र में दुनिया का यह सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया. इसके अलावा उन्हें देश दुनिया के और भी कई पुरस्कारों से नवाजा गया.
यूनाइटेड नेशन ने 12 जुलाई को हर साल ‘मलाला दिवस’ के तौर पर मनाने का ऐलान कियाफोटो:Twitter 

यूनाइटेड नेशन ने 12 जुलाई को हर साल ‘मलाला दिवस’ के तौर पर मनाने का ऐलान भी किया. मलाला ने यूनाइटेड नेशन में अपने संबोधन में मलाला दिवस को उन सभी बच्चों और महिलाओं को समर्पित कर दिया, जिन्होंने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार दुनिया में सभी के लिए हो. तालिबान और चरमपंथियों के बच्चों को तो खासतौर पर शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि वह दहशतगर्दी के अंधेरे से बाहर निकल सकें.

(इनपुट:IANS)

ये भी पढ़ें- प्राण: बॉलीवुड का वो विलेन, जिसका नाम रखने से भी डरते थे लोग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jul 2018,11:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT